ETV Bharat / state

'तेजस्वी यादव को शर्म आनी चाहिए और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं'- आभार यात्रा पर जीतन राम मांझी का तंज - Tejashwi Yadav abhar yatra - TEJASHWI YADAV ABHAR YATRA

Tejashwi yadav abhar yatra : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आभार यात्रा पर निकलने वाले हैं. 10 सितंबर से आभार यात्रा पर समस्तीपुर के लिए रवाना होंगे. इस पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गयी है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लालू-राबड़ी कार्यकाल की चर्चा करते हुए तेजस्वी यादव की यात्रा पर तंज कसा है, साथ ही सलाह भी दी है. पढ़ें, विस्तार से.

Jitan Ram Manjhi
जीतन राम मांझी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2024, 3:36 PM IST

जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री. (ETV Bharat)

गया: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 10 सितंबर से आभार यात्रा शुरू कर रहे हैं. समस्तीपुर से यात्रा की शुरुआत करेंगे. समस्तीपुर के बाद 12 और 13 सितंबर को दरभंगा में, 13 -14 को मधुबनी यात्रा का अगला पड़ाव होगा. तेजस्वी यादव हर जिला में दो दिन रहेंगे. तेजस्वी यादव आरक्षण और लॉ एंड ऑर्डर जैसे मुद्दे पर एनडीए सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं. तेजस्वी यादव की इस यात्रा पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तंज कसा है.

Jitan Ram Manjhi
गया में जीतन राम मांझी. (ETV Bharat)

"एक कहावत है, चलनी दूसे सूप को. तेजस्वी यादव अपने पिता के कार्यकाल को याद करें. लालू के शासन में एक अणे मार्ग में क्रिमिनल को बैठाकर पीड़ित के साथ समझौता कराया जाता था. तेजस्वी की यात्रा का कोई मतलब नहीं है."- जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री

Jitan Ram Manjhi
गया में जीतन राम मांझी. (ETV Bharat)

तेजस्वी की यात्रा हास्यास्पदः जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में घटना होने पर नीतीश सरकार त्वरित कार्रवाई कर रही है. एक-एक लोग पकड़े जा रहे हैं. हम उनको याद दिलाना चाहते हैं शायद उस समय तेजस्वी बच्चा होंगे. 2005 में और उसके पहले एक अणे मार्ग में क्रिममल और पीड़ित लोग जो थे उनके बीच समझौता कराने का काम करते थे. नीतीश कुमार, पीड़ित को बैठाकर क्रिमिनल के साथ समझौता नहीं कराते हैं. ऐसी परिस्थिति में उनको तो शर्म आनी चाहिए और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, ये हास्यपद है.

Jitan Ram Manjhi
गया में जीतन राम मांझी. (ETV Bharat)

गया में केंद्रीय मंत्री का था कार्यक्रमः केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी गुरुवार को जिले के गुरारू प्रखंड के सोनडीहा गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने समाजसेवी राजेश्वर शर्मा की स्मृति में बनाए गए तोरण द्वार का उद्घाटन किया. लोगों ने अंग वस्त्र देकर व फूल पहनाकर स्वागत किया. ग्रामीणों ने रौना से मीठापुर गांव तक सड़क निर्माण एवं बिजली की समस्या को लेकर केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकर्षित करवाया. मौके पर पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, टिकारी विधायक अनिल शर्मा, महिला मोर्चा के प्रदेश मंत्री सीमा शर्मा मौजूद सहित कई लोग मौजूद रहे.

Jitan Ram Manjhi
इसी तोरण द्वार का केंद्रीय मंत्री ने उद्घाटन किया. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः 'जनता फिर से जंगलराज की ओर नहीं जाना चाहती'- तेजस्वी की आभार यात्रा पर केंद्रीय राज्य मंत्री का तंज - Satish Chandra Dubey

इसे भी पढ़ेंः 'राजद परिवार की पार्टी, वहां बदलते रहता है कमांड': RJD की बैठक पर नीतीश के मंत्री का तंज - RJD Meeting In Patna

इसे भी पढ़ेंः 'डरावनी घटनाओं के भयावह आंकड़े देखकर भी आपको सब सही दिखाई दे रहा है?', नीतीश पर तेजस्वी का हमला - Tejashwi Yadav

जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री. (ETV Bharat)

गया: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 10 सितंबर से आभार यात्रा शुरू कर रहे हैं. समस्तीपुर से यात्रा की शुरुआत करेंगे. समस्तीपुर के बाद 12 और 13 सितंबर को दरभंगा में, 13 -14 को मधुबनी यात्रा का अगला पड़ाव होगा. तेजस्वी यादव हर जिला में दो दिन रहेंगे. तेजस्वी यादव आरक्षण और लॉ एंड ऑर्डर जैसे मुद्दे पर एनडीए सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं. तेजस्वी यादव की इस यात्रा पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तंज कसा है.

Jitan Ram Manjhi
गया में जीतन राम मांझी. (ETV Bharat)

"एक कहावत है, चलनी दूसे सूप को. तेजस्वी यादव अपने पिता के कार्यकाल को याद करें. लालू के शासन में एक अणे मार्ग में क्रिमिनल को बैठाकर पीड़ित के साथ समझौता कराया जाता था. तेजस्वी की यात्रा का कोई मतलब नहीं है."- जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री

Jitan Ram Manjhi
गया में जीतन राम मांझी. (ETV Bharat)

तेजस्वी की यात्रा हास्यास्पदः जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में घटना होने पर नीतीश सरकार त्वरित कार्रवाई कर रही है. एक-एक लोग पकड़े जा रहे हैं. हम उनको याद दिलाना चाहते हैं शायद उस समय तेजस्वी बच्चा होंगे. 2005 में और उसके पहले एक अणे मार्ग में क्रिममल और पीड़ित लोग जो थे उनके बीच समझौता कराने का काम करते थे. नीतीश कुमार, पीड़ित को बैठाकर क्रिमिनल के साथ समझौता नहीं कराते हैं. ऐसी परिस्थिति में उनको तो शर्म आनी चाहिए और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, ये हास्यपद है.

Jitan Ram Manjhi
गया में जीतन राम मांझी. (ETV Bharat)

गया में केंद्रीय मंत्री का था कार्यक्रमः केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी गुरुवार को जिले के गुरारू प्रखंड के सोनडीहा गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने समाजसेवी राजेश्वर शर्मा की स्मृति में बनाए गए तोरण द्वार का उद्घाटन किया. लोगों ने अंग वस्त्र देकर व फूल पहनाकर स्वागत किया. ग्रामीणों ने रौना से मीठापुर गांव तक सड़क निर्माण एवं बिजली की समस्या को लेकर केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकर्षित करवाया. मौके पर पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, टिकारी विधायक अनिल शर्मा, महिला मोर्चा के प्रदेश मंत्री सीमा शर्मा मौजूद सहित कई लोग मौजूद रहे.

Jitan Ram Manjhi
इसी तोरण द्वार का केंद्रीय मंत्री ने उद्घाटन किया. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः 'जनता फिर से जंगलराज की ओर नहीं जाना चाहती'- तेजस्वी की आभार यात्रा पर केंद्रीय राज्य मंत्री का तंज - Satish Chandra Dubey

इसे भी पढ़ेंः 'राजद परिवार की पार्टी, वहां बदलते रहता है कमांड': RJD की बैठक पर नीतीश के मंत्री का तंज - RJD Meeting In Patna

इसे भी पढ़ेंः 'डरावनी घटनाओं के भयावह आंकड़े देखकर भी आपको सब सही दिखाई दे रहा है?', नीतीश पर तेजस्वी का हमला - Tejashwi Yadav

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.