गया: लालू-राबड़ी और अपने परिवार से दूर रहकर पूर्व डिप्टी सीएम व प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने गया में जन्मदिन मनाया. रात 12 बजते ही उनके जन्मदिन का केक कटा. इस मौके पर तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर तेजस्वी को बर्थडे विश किया. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के सबसे अद्भुत इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं.
तेज प्रताप ने तेजस्वी को किया बर्थडे विश: तेज प्रताप यादव ने कहा कि ईश्वर आपके इस विशेष दिन पर आपको अपने आस-पास के सभी लोगों के लिए किए गए सभी अच्छे कार्यों और परिवार, दोस्तों और समग्र रूप से समाज में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के लिए आशीर्वाद दे. आपका करिश्मा, आपका जादू, आपकी उदारता, आपकी उज्ज्वल मुस्कान और चमकती आंखें, आपके बारे में अनगिनत चीजें हैं जिनकी मैं सराहना करता हूं, प्रशंसा करता हूं और सम्मान करता हूं!
पूरी दुनिया के सबसे अद्भुत इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएँ!
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) November 8, 2024
ईश्वर आपके इस विशेष दिन पर आपको अपने आस-पास के सभी लोगों के लिए किए गए सभी अच्छे कार्यों और परिवार, दोस्तों और समग्र रूप से समाज में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के लिए आशीर्वाद दे।
आपका करिश्मा, आपका जादू, आपकी उदारता,… pic.twitter.com/rh5WLlRimA
"मैं इतना मिलनसार, सहयोगी और प्रतिभावान व्यक्ति होने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहता हूं। मैं आपके सुख, शांति, उत्तम स्वास्थ्य और उन सभी चीजों की कामना करता हूं जो आपका दिल चाहता है. मेरे छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं."- तेज प्रताप यादव का X पर पोस्ट
तेजस्वी यादव का जन्मदिन आज: बता दें कि गया में रात 12 बजते ही तेजस्वी यादव के जन्मदिन का केक कटा. हैप्पी बर्थडे टू यू के म्यूजिक के बीच उन्हें जन्मदिन की बधाइयां मिलीं. हालांकि, इसके बीच वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, राज्यसभा सांसद संजय यादव, औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा के अलावे अन्य कुछ नेता और कार्यकर्ता ही मौजूद थे. तेजस्वी यादव का 35वां जन्मदिन पूरे खुशनुमा माहौल में मनाया गया. तेजस्वी यादव ने मौजूद सभी नेताओं कार्यकर्ताओं को खुद केक भी खिलाया.
लालू- राबड़ी और परिवार से दूर रहकर मनाया जन्मदिन: इन दिनों बिहार विधानसभा उपचुनाव का चुनावी प्रचार चल रहा है. इसके बीच तेजस्वी यादव चुनावी दौरे पर हैं. वे शुक्रवार से ही गया में हैं. ऐसे में जब ये पटना को नहीं लौटे, तो उन्होंने अपना जन्मदिन गया में ही सेलिब्रेट किया. राजद सुप्रीमो अपने पिता लालू यादव, मां राबड़ी देवी, पत्नी, प्यारी बेटी से दूर तेजस्वी यादव ने अपना जन्मदिन गया में मनाया.
मस्ती करते दिखे तेजस्वी: गया के एक होटल में तेजस्वी यादव का 35वां जन्मदिन मना. इस मौके पर न सिर्फ एक दूसरे को केक खिलाया, बल्कि मौजूद नेताओं कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव को केक का टीका भी लगाया और मस्ती करते दिखे. पूरे मस्ती भरे वातावरण में तेजस्वी यादव का 35 वां जन्मदिन मनाया गया.
बेलागंज में चुनावी रैली को किया था संबोधित: बता दें कि शुक्रवार को पूर्व डिप्टी सीएम व प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने बेलागंज में चुनावी रैली की थी. चुनावी रैली के बाद गया में ही रात्रि विश्राम का प्रोग्राम रहा. जिस होटल में वे रूके, वहीं उनका बर्थडे मना. इस मौके पर आरजेडी के राज्यसभा सांसद संजय यादव, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी, औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत, राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव आदि मौजूद थे.
11 को समाप्त हो जाएगा चुनाव प्रचार: 11 नवंबर को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा. बिहार विधानसभा के चार सीटों के उपचुनाव होने हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव के पास पटना वापस लौटने का समय नहीं था. यही वजह रही, कि परिवार से दूर रहकर उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया. गया के होटल में ही उनका जन्मदिन मनाया गया. चुनावी प्रचार में सरगर्मी से तेजस्वी यादव जुटे हैं और अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं.