ETV Bharat / state

तेज प्रताप यादव ने दिखाया बड़ा दिल, सुशील कुमार मोदी का हाल-चाल जानने पहुंचे, कहा- 'भगवान कृष्ण और महादेव से प्रार्थना करते हैं' - Tej Pratap Yadav Sushil Modi - TEJ PRATAP YADAV SUSHIL MODI

Tej Pratap Yadav : कैंसर से जूझ रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी से मिलने तेज प्रताप यादव पहुंचे. उन्होंने कहा कि हम भगवान कृष्ण और महादेव से प्रार्थना करते हैं कि वह जल्द स्वस्थ हो जाएं. पढ़ें पूरी खबर.

Tej Pratap Yadav
Tej Pratap Yadav
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 5, 2024, 10:06 PM IST

तेज प्रताप यादव.

पटना : बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का हाल-चाल जानने लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पहुंचे. सुशील कुमार मोदी की तबीयत खराब है, वह पिछले 6 महीने से कैंसर से पीड़ित हैं. इसकी जानकारी खुद सुशील कुमार मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से दी थी.

''सोशल मीडिया के माध्यम से सुशील कुमार मोदी ने इसकी जानकारी दी थी. जानकारी पाकर बहुत दुख हुआ. सुशील कुमार मोदी हमारे पिताजी के साथी रहे हैं. जयप्रकाश नारायण के आंदोलन के साथी रहे हैं. यही कारण था कि उनका हाल-चाल पूछने आए. सुशील कुमार मोदी जी की स्थिति अभी बेहतर नहीं है, उनका कीमो-थेरेपी चल रहा है. भगवान कृष्ण और महादेव से प्रार्थना करते हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.''- तेज प्रताप यादव, आरजेडी विधायक

लालू-तेजस्वी ने भी स्वस्थ होने की कामना की : बता दें कि लालू यादव, तेजस्वी यादव सहित बिहार के सभी बड़े राजनेता ने सुशील कुमार मोदी की तबीयत खराब होने पर जल्द स्वस्थ होने की कामना की. सूचना मिलने के बाद बिहार के सभी बड़े नेता उनका हाल-चाल लेने उनके आवास पहुंच रहे हैं. आज लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव सुशील कुमार मोदी से मिलने उनके आवास पर गए, उन्होंने सुशील मोदी से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

सुमो के लिए शुरू हुआ पूजा-पाठ : सुशील कुमार मोदी की तबीयत खराब है और वह लगातार चिकित्सकों के संपर्क में है. उनके स्वस्थ होने को लेकर हवन और यज्ञ शुरू हो गया है. सभी दुआ कर रहे हैं कि सुशील कुमार मोदी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं. जहां एक ओर गया में मंत्री प्रेम कुमार ने विष्णुपद मंदिर में पूजा की, वहीं पटना में विधायक अरुण सिन्हा ने तीन दिवसीय मृत्युंजय जाप पाठ शुरू कर दिया है.

कैंसर से जूझ रहे हैं सुशील मोदी : बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इन दिनों बीमार हैं. पिछले 6 महीने से वह गंभीर बीमारी कैंसर से जूझ रहे हैं. खुद सुशील कुमार मोदी ने इसकी जानकारी दी थी. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि इस बीमारी की जानकारी उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को दे दी है. बीमार होने के कारण वह 2024 लोकसभा चुनाव के प्रचार से दूर रहेंगे.

ये भी पढ़ें :-

'सुशील मोदी जल्द स्वस्थ हों', मंत्री प्रेम कुमार ने विष्णुपद मंदिर में की पूजा अर्चना - Prem Kumar Pray For Sushil Modi

कैंसर से जूझ रहे सुशील मोदी दिल्ली से जांच कराकर पटना लौटे, व्हीलचेयर के सहारे Airport से निकले बाहर - Sushil Modi Suffering From Cancer

'भाई की तबीयत खराब की खबर सुनकर दुख हुआ', लालू यादव ने सुशील मोदी के जल्द ठीक होने की कामना की - Sushil Modi Suffering From Cancer

तेज प्रताप यादव.

पटना : बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का हाल-चाल जानने लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पहुंचे. सुशील कुमार मोदी की तबीयत खराब है, वह पिछले 6 महीने से कैंसर से पीड़ित हैं. इसकी जानकारी खुद सुशील कुमार मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से दी थी.

''सोशल मीडिया के माध्यम से सुशील कुमार मोदी ने इसकी जानकारी दी थी. जानकारी पाकर बहुत दुख हुआ. सुशील कुमार मोदी हमारे पिताजी के साथी रहे हैं. जयप्रकाश नारायण के आंदोलन के साथी रहे हैं. यही कारण था कि उनका हाल-चाल पूछने आए. सुशील कुमार मोदी जी की स्थिति अभी बेहतर नहीं है, उनका कीमो-थेरेपी चल रहा है. भगवान कृष्ण और महादेव से प्रार्थना करते हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.''- तेज प्रताप यादव, आरजेडी विधायक

लालू-तेजस्वी ने भी स्वस्थ होने की कामना की : बता दें कि लालू यादव, तेजस्वी यादव सहित बिहार के सभी बड़े राजनेता ने सुशील कुमार मोदी की तबीयत खराब होने पर जल्द स्वस्थ होने की कामना की. सूचना मिलने के बाद बिहार के सभी बड़े नेता उनका हाल-चाल लेने उनके आवास पहुंच रहे हैं. आज लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव सुशील कुमार मोदी से मिलने उनके आवास पर गए, उन्होंने सुशील मोदी से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

सुमो के लिए शुरू हुआ पूजा-पाठ : सुशील कुमार मोदी की तबीयत खराब है और वह लगातार चिकित्सकों के संपर्क में है. उनके स्वस्थ होने को लेकर हवन और यज्ञ शुरू हो गया है. सभी दुआ कर रहे हैं कि सुशील कुमार मोदी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं. जहां एक ओर गया में मंत्री प्रेम कुमार ने विष्णुपद मंदिर में पूजा की, वहीं पटना में विधायक अरुण सिन्हा ने तीन दिवसीय मृत्युंजय जाप पाठ शुरू कर दिया है.

कैंसर से जूझ रहे हैं सुशील मोदी : बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इन दिनों बीमार हैं. पिछले 6 महीने से वह गंभीर बीमारी कैंसर से जूझ रहे हैं. खुद सुशील कुमार मोदी ने इसकी जानकारी दी थी. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि इस बीमारी की जानकारी उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को दे दी है. बीमार होने के कारण वह 2024 लोकसभा चुनाव के प्रचार से दूर रहेंगे.

ये भी पढ़ें :-

'सुशील मोदी जल्द स्वस्थ हों', मंत्री प्रेम कुमार ने विष्णुपद मंदिर में की पूजा अर्चना - Prem Kumar Pray For Sushil Modi

कैंसर से जूझ रहे सुशील मोदी दिल्ली से जांच कराकर पटना लौटे, व्हीलचेयर के सहारे Airport से निकले बाहर - Sushil Modi Suffering From Cancer

'भाई की तबीयत खराब की खबर सुनकर दुख हुआ', लालू यादव ने सुशील मोदी के जल्द ठीक होने की कामना की - Sushil Modi Suffering From Cancer

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.