ETV Bharat / state

'हड़बड़ा के नहीं होता सीटों का बंटवारा, जब होगा तो सबको बताएंगे', तेज प्रताप यादव का बयान - tej pratap yadav On seat sharing

महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है. इसको लेकर गठबंधन के सभी घटक दलों के नेता लगातार आपस में बातचीत कर रहे हैं. राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने कहा है कि महागठबंधन में सीटों को लेकर के कोई विवाद नहीं है. बंटवारा हड़बड़ा के नहीं होता है.

'हड़बड़ा के नहीं होता सीटों का बंटवारा, जब होगा तो सबको बताएंगे', तेज प्रताप यादव का बयान
'हड़बड़ा के नहीं होता सीटों का बंटवारा, जब होगा तो सबको बताएंगे', तेज प्रताप यादव का बयान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 21, 2024, 1:57 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे पार्टियों की बेचैनी और नेताओं की टिकट मिलने की चाहत सामने आने लगी है. बीजेपी जेडीयू से लेकर आरजेडी, कांग्रेस तक में खलबली मची है. एनडीए में सीट शेयरिंग हो चुका है और उसके साइड इफेक्ट भी देखने को मिले. वहीं महागठबंधन में सीटों के बंटवारा का पेंच फंसा हुआ है. इस बीच लालू ने अपने उम्मीदवारों को आरजेडी का सिंबल बांटना शुरू कर दिया है.

'सीटों के बंटवारा पर विवाद नहीं'- तेजप्रताप: इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या महागठबंधन के अंदर सब ठीक नहीं है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने लालू यादव से मुलाकात की. इसके बाद से अटकलों का बाजार और गर्म हो गया है. वहीं आरजेडी का कहना है कि कहीं कोई गड़बड़ नहीं है. राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने कहा है कि महागठबंधन में सीटों को लेकर के कोई विवाद नहीं है.

"हड़बड़ा के नहीं होता है, जब बंटवारा होगा तो आपको सूचित कर दिया जाएगा. एनडीए के लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. वह अपने लोगों की चिंता करें कि 24 और 25 में रहेंगे या नहीं रहेंगे."- तेज प्रताप यादव, पूर्व मंत्री, बिहार

भाजपा पर कसा तंज: तेज प्रताप यादव ने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि महागठबंधन को लेकर उन लोगों को बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार की जनता बीजेपी को जानती है और आगामी चुनाव में उनको सबक सिखाने का काम करेगी.

कहां फंसा हुआ है पेंच: महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर के अभी तक निर्णय नहीं हुआ है. महागठबंधन के घटक दलों में आरजेडी 27 से 28 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. वहीं कांग्रेस 10 से ज्यादा सीटों की मांग कर रही है और वामपंथी दल 8 सीट पर दावेदारी कर रही है. यही कारण है कि अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर के कोई फैसला नहीं हो पाया है.

पढ़ें- पहले फेज की 4 सीटों पर RJD के उम्मीदवार तय, लालू-तेजस्वी ने सौंपा सिंबल

पटना: लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे पार्टियों की बेचैनी और नेताओं की टिकट मिलने की चाहत सामने आने लगी है. बीजेपी जेडीयू से लेकर आरजेडी, कांग्रेस तक में खलबली मची है. एनडीए में सीट शेयरिंग हो चुका है और उसके साइड इफेक्ट भी देखने को मिले. वहीं महागठबंधन में सीटों के बंटवारा का पेंच फंसा हुआ है. इस बीच लालू ने अपने उम्मीदवारों को आरजेडी का सिंबल बांटना शुरू कर दिया है.

'सीटों के बंटवारा पर विवाद नहीं'- तेजप्रताप: इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या महागठबंधन के अंदर सब ठीक नहीं है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने लालू यादव से मुलाकात की. इसके बाद से अटकलों का बाजार और गर्म हो गया है. वहीं आरजेडी का कहना है कि कहीं कोई गड़बड़ नहीं है. राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने कहा है कि महागठबंधन में सीटों को लेकर के कोई विवाद नहीं है.

"हड़बड़ा के नहीं होता है, जब बंटवारा होगा तो आपको सूचित कर दिया जाएगा. एनडीए के लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. वह अपने लोगों की चिंता करें कि 24 और 25 में रहेंगे या नहीं रहेंगे."- तेज प्रताप यादव, पूर्व मंत्री, बिहार

भाजपा पर कसा तंज: तेज प्रताप यादव ने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि महागठबंधन को लेकर उन लोगों को बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार की जनता बीजेपी को जानती है और आगामी चुनाव में उनको सबक सिखाने का काम करेगी.

कहां फंसा हुआ है पेंच: महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर के अभी तक निर्णय नहीं हुआ है. महागठबंधन के घटक दलों में आरजेडी 27 से 28 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. वहीं कांग्रेस 10 से ज्यादा सीटों की मांग कर रही है और वामपंथी दल 8 सीट पर दावेदारी कर रही है. यही कारण है कि अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर के कोई फैसला नहीं हो पाया है.

पढ़ें- पहले फेज की 4 सीटों पर RJD के उम्मीदवार तय, लालू-तेजस्वी ने सौंपा सिंबल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.