पटना : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और समस्तीपुर के हसनपुर से राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर इसको लेकर एक पोस्ट किया है. महत्वपूर्ण यह है कि इस पोस्ट में वह तेजस्वी यादव के साथ दिखाई पड़ रहे हैं. उन्हें मुकुट बांध रहे हैं.
क्या लिखा है तेजप्रताप ने? : तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट को लेकर एक भावुक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि, ''महुआ हमारी परंपरागत सीट रही है. मैंने महुआ के विकास के लिए अपने विधायक फंड के साथ ही साथ माता जी के फंड से भी राशि दिलवाया. अपने कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज दिलवाया. मेरा शरीर कहीं भी रहे मेरी आत्मा महुआ में ही रहती है.''
महुआ हमारी परंपरागत सीट रही है..मैंने महुआ के विकास के लिए अपने विधायक फंड के साथ ही साथ माता जी के फंड से भी राशि दिलवाया.अपने कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज दिलवाया.मेरा शरीर कहीं भी रहे मेरी आत्मा महुआ में ही रहता है @TejYadav14 @yadavtejashwi @RJDforIndia @laluprasadrjd pic.twitter.com/RhTj0kmv3I
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) December 12, 2024
2015 में महुआ विधानसभा से चुनाव लड़े : बता दें कि 2015 विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे और पहली बार विधायक बने थे. हालांकि 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने महुआ के बदले समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और विधायक बने.
मुकेश रौशन हैं महुआ के विधायक : 2020 विधानसभा चुनाव में राजद ने महुआ विधानसभा से डॉ मुकेश रौशन को अपना उम्मीदवार बनाया था. उस चुनाव में मुकेश रौशन की जीत हुई थी. पिछले सोमवार को तेज प्रताप यादव ने हाजीपुर में एक बार फिर से महुआ से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी.
फूट-फूट कर रोए थे मुकेश रौशन : तेज प्रताप यादव के इस बयान के बाद महुआ के विधायक मुकेश रौशन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह फूट-फूट कर रोते हुए नजर आए थे. बाद में ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने अपने रोने को लेकर सफाई भी दी थी और कहा था कि पिता को याद करते हुए वह इमोशनल को गए थे.
''टिकट देने का काम आला कमान का है. पार्टी का आला कमान जो भी निर्णय लेगा वह मुझे मंजूर होगा.''- मुकेश रौशन, महुआ से आरजेडी विधायक
ये भी पढ़ें :-
आखिर क्यों फूट-फूटकर रो रहे हैं राजद विधायक मुकेश रौशन, क्या 'तेजप्रताप' ने रुला दिया?
लालू-राबड़ी और परिवार से दूर तेजस्वी ने मनाया जन्मदिन, तेज प्रताप ने ऐसे किया विश