ETV Bharat / state

'मेरी आत्मा महुआ में ही रहती है', तेज प्रताप का फिर छलका महुआ विधानसभा प्रेम - TEJ PRATAP YADAV

तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से महुआ विधायक मुकेश रौशन की टेंशन बढ़ा दी है. कहा मेरी आत्मा महुआ में ही रहती है.

Tej Pratap Yadav
तेज प्रताप यादव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

Updated : 2 hours ago

पटना : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और समस्तीपुर के हसनपुर से राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर इसको लेकर एक पोस्ट किया है. महत्वपूर्ण यह है कि इस पोस्ट में वह तेजस्वी यादव के साथ दिखाई पड़ रहे हैं. उन्हें मुकुट बांध रहे हैं.

क्या लिखा है तेजप्रताप ने? : तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट को लेकर एक भावुक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि, ''महुआ हमारी परंपरागत सीट रही है. मैंने महुआ के विकास के लिए अपने विधायक फंड के साथ ही साथ माता जी के फंड से भी राशि दिलवाया. अपने कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज दिलवाया. मेरा शरीर कहीं भी रहे मेरी आत्मा महुआ में ही रहती है.''

2015 में महुआ विधानसभा से चुनाव लड़े : बता दें कि 2015 विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे और पहली बार विधायक बने थे. हालांकि 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने महुआ के बदले समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और विधायक बने.

मुकेश रौशन हैं महुआ के विधायक : 2020 विधानसभा चुनाव में राजद ने महुआ विधानसभा से डॉ मुकेश रौशन को अपना उम्मीदवार बनाया था. उस चुनाव में मुकेश रौशन की जीत हुई थी. पिछले सोमवार को तेज प्रताप यादव ने हाजीपुर में एक बार फिर से महुआ से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी.

Tej Pratap Yadav
तेज प्रताप यादव (Etv Bharat)

फूट-फूट कर रोए थे मुकेश रौशन : तेज प्रताप यादव के इस बयान के बाद महुआ के विधायक मुकेश रौशन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह फूट-फूट कर रोते हुए नजर आए थे. बाद में ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने अपने रोने को लेकर सफाई भी दी थी और कहा था कि पिता को याद करते हुए वह इमोशनल को गए थे.

Mukesh Roshan
महुआ विधायक मुकेश रौशन. (Etv Bharat)

''टिकट देने का काम आला कमान का है. पार्टी का आला कमान जो भी निर्णय लेगा वह मुझे मंजूर होगा.''- मुकेश रौशन, महुआ से आरजेडी विधायक

ये भी पढ़ें :-

आखिर क्यों फूट-फूटकर रो रहे हैं राजद विधायक मुकेश रौशन, क्या 'तेजप्रताप' ने रुला दिया?

लालू-राबड़ी और परिवार से दूर तेजस्वी ने मनाया जन्मदिन, तेज प्रताप ने ऐसे किया विश

पटना : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और समस्तीपुर के हसनपुर से राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर इसको लेकर एक पोस्ट किया है. महत्वपूर्ण यह है कि इस पोस्ट में वह तेजस्वी यादव के साथ दिखाई पड़ रहे हैं. उन्हें मुकुट बांध रहे हैं.

क्या लिखा है तेजप्रताप ने? : तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट को लेकर एक भावुक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि, ''महुआ हमारी परंपरागत सीट रही है. मैंने महुआ के विकास के लिए अपने विधायक फंड के साथ ही साथ माता जी के फंड से भी राशि दिलवाया. अपने कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज दिलवाया. मेरा शरीर कहीं भी रहे मेरी आत्मा महुआ में ही रहती है.''

2015 में महुआ विधानसभा से चुनाव लड़े : बता दें कि 2015 विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे और पहली बार विधायक बने थे. हालांकि 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने महुआ के बदले समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और विधायक बने.

मुकेश रौशन हैं महुआ के विधायक : 2020 विधानसभा चुनाव में राजद ने महुआ विधानसभा से डॉ मुकेश रौशन को अपना उम्मीदवार बनाया था. उस चुनाव में मुकेश रौशन की जीत हुई थी. पिछले सोमवार को तेज प्रताप यादव ने हाजीपुर में एक बार फिर से महुआ से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी.

Tej Pratap Yadav
तेज प्रताप यादव (Etv Bharat)

फूट-फूट कर रोए थे मुकेश रौशन : तेज प्रताप यादव के इस बयान के बाद महुआ के विधायक मुकेश रौशन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह फूट-फूट कर रोते हुए नजर आए थे. बाद में ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने अपने रोने को लेकर सफाई भी दी थी और कहा था कि पिता को याद करते हुए वह इमोशनल को गए थे.

Mukesh Roshan
महुआ विधायक मुकेश रौशन. (Etv Bharat)

''टिकट देने का काम आला कमान का है. पार्टी का आला कमान जो भी निर्णय लेगा वह मुझे मंजूर होगा.''- मुकेश रौशन, महुआ से आरजेडी विधायक

ये भी पढ़ें :-

आखिर क्यों फूट-फूटकर रो रहे हैं राजद विधायक मुकेश रौशन, क्या 'तेजप्रताप' ने रुला दिया?

लालू-राबड़ी और परिवार से दूर तेजस्वी ने मनाया जन्मदिन, तेज प्रताप ने ऐसे किया विश

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.