पटनाः बिहार के पूर्व मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों गंभीर परेशानियों का सामना कर रहे हैं. उनकी चिंता का कारण है उनका स्ट्रैंड रोड स्थित 26 नंबर सरकारी आवास, जहां वे वर्तमान में रह रहे हैं. मंत्री पद जाने के बाद, तेज प्रताप ने 3 एम स्ट्रैंड स्थित अपने सरकारी आवास को खाली कर दिया था और दो महीने पहले ही नए आवास में शिफ्ट हुए थे. लेकिन, सरकारी उदासीनता और ठेकेदार की मनमानी की वजह से उन्हें अब जर्जर हालत में मौजूद सरकारी आवास में रहना पड़ रहा है.
ठेकेदार नहीं सुन रहे हैं: तेज प्रताप ने बताया कि सरकार ने जो आवास दिया है खंडहर है. भवन निर्माण विभाग के ठेकेदार इसका आधा अधूरा कम करके चले गए हैं. बार बार कहने के बाद भी कुछ सुन नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोगों को इस तरह की शिकायत पर संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि बगल में मंत्री आवास है चकाचक है और हमें सरकार ऐसा आवास दे दिया है जो खंडहर की तरह है.
कैंपस में रहता अंधेराः तेज प्रताप यादव ने कहा कि कैंपस में लाइट की व्यवस्था नहीं है. जिन खंभों पर लाइट लगायी जानी है उसे उखार दिया गया है, अभी तक इसकी मरम्मत नहीं की गयी है. बारिश के दौरान परिसर में बने गड्ढों में पानी जमने की वजह से रात को सांप-बिच्छू के आने की आशंका बनी रहती है. नाले के उपर ढक्कन लगाने को कहा था लेकिन अभी तक यह काम भी नहीं हुआ है. दिखावे के नाम पर मकान को ऊपर से चमका दिया गया है. तेज प्रताप ने ठेकेदार एवं एक्सक्यूटिव इंजीनियर पर कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ेंः
- तेज प्रताप यादव का अनोखा रूप, शिवलिंग से लिपटकर किया अभिषेक, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो - TEJ PRATAP YADAV
- '4 जून को सत्ता से बाहर हो जाएगा NDA', पटना में मतदान के बाद तेजस्वी का बड़ा दावा - Tejashwi Yadav cast vote
- 'मोदी के खिलाफ कार्रवाई को तैयार है जनता', तेज प्रताप का PM पर निशाना - LOK SABHA ELECTION 2024