ETV Bharat / state

साइबर क्रिमिनिल-नशा तस्करों पर नहीं लगी लगाम तो अधिकारियों पर होगा एक्शन, एसएसपी ने दिए निर्देश - cyber criminals

Tehri Latest News, Pauri Garhwal Latest News, Srinagar Latest News उत्तराखंड में साइबर क्राइम और नशा तस्करी के बढ़ते मामले पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए है. इसी को लेकर सोमवार को टिहरी एसएसपी आयुष अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि और कहा कि यदि एक महीने के अंदर नशा तस्करों और साइबर अपराधियों लगाम नहीं लगी तो अधिकारियों का ट्रांसफर करने में देर नहीं की जाएगी. साइबर क्राइम का एक मामला पौड़ी गढ़वाल जिले से भी सामने आया है.

tehri
टिहरी एसएसपी ने की बैठक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 16, 2024, 6:04 PM IST

श्रीनगर/ऋषिकेश: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में नाबालिक छात्रा की इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है. छात्रा ने श्रीनगर कोतवाली में इस मामले की शिकायत की है. छात्रा का शिकायत के अनुसार आरोपी युवक श्रीनगर गढ़वाल का ही रहने वाला है. वहीं टिहरी एसएसपी ने भी साइबर क्राइम और नशा तस्करों के खिलाफ अभियान को लेकर बैठक की.

इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए श्रीनगर कोतवाल मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि नाबालिक छात्रा ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है कि किसी ने उसकी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसकी तस्वीर वायरल की है. मामले की जांच साबइर टीम को दे दी गई है.

टिहरी एसएसपी ने की बैठक: वहीं आज टिहरी एसएसपी आयुष अग्रवाल ने भी अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने नशा तस्करों और साइबर अपराधियों के खिलाफ अधिकारियों को सख्ती के निर्देश दिए. एसएसपी आयुष अग्रवाल ने अपने निर्देशों में साफ किया है कि यदि एक महीने के अंदर उन्हें कोई रिजल्ट नहीं मिला तो ने एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स और साइबर सेल में तैनात अधिकारियों को ट्रांसफर करने में भी देर नहीं की जाएगी.

बता दें कि टिहरी एसएसपी आयुष अग्रवाल सोमवार 16 सितंबर को मुनिकीरेती क्षेत्र में सीआईयू, साइबर सेल और एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स की टीम के साथ बैठक की थी. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की. मीडिया से बात करते हुए एसएसपी आयुष अग्रवाल ने कहा कि नशा युवाओं के जीवन को बर्बाद कर रहा है. इसलिए नशा तस्करों को चिन्हित कर उन पर प्रभावी कार्रवाई करने का जिम्मा एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को दिया गया है. जरूरत पड़ने पर नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों की संपत्ति को भी जप्त करने के लिए कहा है.

वहीं ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो रहे पीड़ितों की मदद के लिए शिकायत मिलते ही केस रजिस्टर कर जल्द खुलासा करने के निर्देश साइबर सेल को दिए हैं. एक महीने का समय प्रभावी कार्रवाई करके दिखाने के लिए दिया गया है. यदि समय सीमा में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और साइबर सेल प्रभावी कार्रवाई नहीं करते तो इन दोनों विभागों में तैनात अधिकारियों के ट्रांसफर किए जाएंगे. क्षेत्र के सभी गंगा घाटों पर निरीक्षण कर जल पुलिस को तत्परता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए है. वहीं भद्रकाली से पीडब्ल्यूडी की ओर आने वाले खतरनाक ढाल पर हादसों को कैसे रोका जाए इस पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है. ट्रैफिक की व्यवस्था को सुधारने के लिए भी ट्रैफिक इंचार्ज को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें---

श्रीनगर/ऋषिकेश: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में नाबालिक छात्रा की इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है. छात्रा ने श्रीनगर कोतवाली में इस मामले की शिकायत की है. छात्रा का शिकायत के अनुसार आरोपी युवक श्रीनगर गढ़वाल का ही रहने वाला है. वहीं टिहरी एसएसपी ने भी साइबर क्राइम और नशा तस्करों के खिलाफ अभियान को लेकर बैठक की.

इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए श्रीनगर कोतवाल मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि नाबालिक छात्रा ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है कि किसी ने उसकी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसकी तस्वीर वायरल की है. मामले की जांच साबइर टीम को दे दी गई है.

टिहरी एसएसपी ने की बैठक: वहीं आज टिहरी एसएसपी आयुष अग्रवाल ने भी अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने नशा तस्करों और साइबर अपराधियों के खिलाफ अधिकारियों को सख्ती के निर्देश दिए. एसएसपी आयुष अग्रवाल ने अपने निर्देशों में साफ किया है कि यदि एक महीने के अंदर उन्हें कोई रिजल्ट नहीं मिला तो ने एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स और साइबर सेल में तैनात अधिकारियों को ट्रांसफर करने में भी देर नहीं की जाएगी.

बता दें कि टिहरी एसएसपी आयुष अग्रवाल सोमवार 16 सितंबर को मुनिकीरेती क्षेत्र में सीआईयू, साइबर सेल और एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स की टीम के साथ बैठक की थी. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की. मीडिया से बात करते हुए एसएसपी आयुष अग्रवाल ने कहा कि नशा युवाओं के जीवन को बर्बाद कर रहा है. इसलिए नशा तस्करों को चिन्हित कर उन पर प्रभावी कार्रवाई करने का जिम्मा एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को दिया गया है. जरूरत पड़ने पर नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों की संपत्ति को भी जप्त करने के लिए कहा है.

वहीं ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो रहे पीड़ितों की मदद के लिए शिकायत मिलते ही केस रजिस्टर कर जल्द खुलासा करने के निर्देश साइबर सेल को दिए हैं. एक महीने का समय प्रभावी कार्रवाई करके दिखाने के लिए दिया गया है. यदि समय सीमा में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और साइबर सेल प्रभावी कार्रवाई नहीं करते तो इन दोनों विभागों में तैनात अधिकारियों के ट्रांसफर किए जाएंगे. क्षेत्र के सभी गंगा घाटों पर निरीक्षण कर जल पुलिस को तत्परता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए है. वहीं भद्रकाली से पीडब्ल्यूडी की ओर आने वाले खतरनाक ढाल पर हादसों को कैसे रोका जाए इस पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है. ट्रैफिक की व्यवस्था को सुधारने के लिए भी ट्रैफिक इंचार्ज को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.