मेरठ: जिले के एक मोहल्ले में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह और गणतंत्र दिवस के हाई अलर्ट के बीच दवा लेने जा रही एक किशोरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने किशोरी के शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया है. घटना की जानकारी मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, एक मोहल्ले के रहने वाली 17 वर्षीय लड़की सोमवार को घर से दवा लेने के लिए निकली थी. तभी पड़ोसी युवक फरहान ने रास्ते में किशोरी के साथ छेड़छाड़ की. किशोरी ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने तमंचा निकालकर तान दिया. इस पर भी जब किशोारी नहीं मानी तो आरोपी ने गोली मार दी. जिसके चलते किशोरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आसपास के लोगों ने जैसे ही गोली चलने की आवाज सुनी तो मौके पर इकठ्ठा हुए. लोगों ने देखा कि किशोरी खून से लथपथ पड़ी है.
इसे भी पढ़े-औरैया में मर्डर: पुरानी रंजिश के चलते फावड़े से काटकर युवक को उतारा मौत के घाट, एक आरोपी गिरफ्तार
स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी. किशोरी के परिजन मौके पर पहुंचे और सड़क पर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया. घटना की जानकारी मिलने पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेने का प्रयास कर रही है. लेकिन, ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव को नहीं उठाने की बात कर रहे हैं.
परिजनों ने लगाया रास्ते में जाम: वहीं, मृतक किशोरी के परिवार वाले आरोपियों की गिरफ्तारी करने की बात पर अड़े हुए हैं. किशोरी के परिवार वालों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर फलावदा महलका मार्ग पर जाम लगा दिया है. एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि घटना के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दबिश दी जा रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़े-गन्ना किसान की गोली मारकर हत्या, शुगर मिल के निकट वारदात से फैली सनसनी