ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में 17 वर्षीय किशोर की हत्या, 9 दिन पहले लड़की के साथ हुआ था फरार, बांध के पास मिला शव - Murder in Banka

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 17, 2024, 8:35 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 9:53 PM IST

बांका के अमरपुर में आठ दिन से लापता किशोर का शव मिला. किशोर, गांव की ही एक लड़की के साथ कहीं चला गया था. कुछ दिन पहले ही लड़की को उसके परिजन ढूंढ कर लेते आये थे, लेकिन किशोर का कोई पता नहीं चल रहा था. बुधवार को गांव के पास ही बांध पर उसका शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. पढ़ें, विस्तार से.

बांका में हत्या.
बांका में हत्या. (सांकेतिक तस्वीर)

बांका: बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र स्थित गौरीपुर गांव में तड़वा बांध के समीप 17 वर्षीय किशोर के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. नौ दिन पहले किसी लड़की के साथ गांव से कहीं चला गया था. उसके गले पर रस्सी के निशान थे, जबकि शव के समीप एक बिजली के तार के लिए लगाये गये लोहे की पिलर से लड़की का दुपट्टा बंधा था.

आठ दिन से था लापता: शव मिलने की सूचना मिलने पर मृतक की मां, दादा-दादी और भाई-बहन समेत अन्य परिजन दहाड़ मारते घटना स्थल पर पहुंचे. मृतक की मां ने बताया कि नौ दिन पूर्व उसका बेटा गांव की ही एक लड़की के साथ कहीं चला गया था. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने काफी बवाल किया था. चार-पांच दिन बाद लड़की के परिजन अपनी लड़की को बरामद कर लिया, लेकिन उसके पुत्र का कहीं पता नहीं चल पाया. बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने बताया कि तड़वा बांध के समीप उनके पुत्र का शव पड़ा है.

पुलिस कर रही जांचः शव मिलने की सूचना पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, दारोगा सतीश कुमार, दारोगा विजय कुमार दुबे अन्य पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने मृतक की मां तथा अन्य परिजनों का बयान लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

परिजनों का रो रोकर बुरा हालः घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मृतक किशोर के पिता की तीन वर्ष पूर्व हत्या कर दी गयी थी. मृतक, दो भाई और एक बहन थे. वह पिछली बार बोर्ड की परीक्षा में फेल कर गया था. फिर से बोर्ड की परीक्षा की तैयारी कर रहा था. साथ ही गांव में ट्यूशन भी पढ़ाता था. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से हत्या में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. मृतक की मां समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.

"पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. प्रथम दृष्टया में हत्या का मामला लग रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की गयी है."- बिपिन बिहारी, SDPO बांका

इसे भी पढ़ेंः

बांका: बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र स्थित गौरीपुर गांव में तड़वा बांध के समीप 17 वर्षीय किशोर के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. नौ दिन पहले किसी लड़की के साथ गांव से कहीं चला गया था. उसके गले पर रस्सी के निशान थे, जबकि शव के समीप एक बिजली के तार के लिए लगाये गये लोहे की पिलर से लड़की का दुपट्टा बंधा था.

आठ दिन से था लापता: शव मिलने की सूचना मिलने पर मृतक की मां, दादा-दादी और भाई-बहन समेत अन्य परिजन दहाड़ मारते घटना स्थल पर पहुंचे. मृतक की मां ने बताया कि नौ दिन पूर्व उसका बेटा गांव की ही एक लड़की के साथ कहीं चला गया था. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने काफी बवाल किया था. चार-पांच दिन बाद लड़की के परिजन अपनी लड़की को बरामद कर लिया, लेकिन उसके पुत्र का कहीं पता नहीं चल पाया. बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने बताया कि तड़वा बांध के समीप उनके पुत्र का शव पड़ा है.

पुलिस कर रही जांचः शव मिलने की सूचना पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, दारोगा सतीश कुमार, दारोगा विजय कुमार दुबे अन्य पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने मृतक की मां तथा अन्य परिजनों का बयान लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

परिजनों का रो रोकर बुरा हालः घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मृतक किशोर के पिता की तीन वर्ष पूर्व हत्या कर दी गयी थी. मृतक, दो भाई और एक बहन थे. वह पिछली बार बोर्ड की परीक्षा में फेल कर गया था. फिर से बोर्ड की परीक्षा की तैयारी कर रहा था. साथ ही गांव में ट्यूशन भी पढ़ाता था. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से हत्या में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. मृतक की मां समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.

"पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. प्रथम दृष्टया में हत्या का मामला लग रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की गयी है."- बिपिन बिहारी, SDPO बांका

इसे भी पढ़ेंः

Last Updated : Jul 17, 2024, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.