लखनऊ : साथ जीने मरने की कसम खाकर निकले प्रेमी युगल अचेत अवस्था में राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पर मिले थे. जीआरपी पुलिस ने तत्काल दोनों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां पर इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. जीआरपी पुलिस ने दोनों की पहचान सुल्तानपुर जिले के रहने वाले किशोर और किशोरी के रूप में की है. शनिवार को ही किशोरी के पिता ने किशोर पर आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया था.
पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से सुल्तानपुर जिले के रहने वाले एक किसान की बेटी (15) कक्षा 12 की छात्रा थी. छात्रा शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे पढ़ने के लिए घर से निकली थी. छात्रा फैजाबाद जिले के एक इंटर कॉलेज में पढ़ती थी. किशोरी जब शाम तक घर नहीं आई तो परिजनों ने हलियापुर थाने में गांव के ही रहने वाले किशोर के खिलाफ बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दिया. जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी.
सल्फास खा कर दी जान : लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर स्थित हाल में शनिवार को प्रेमी युगल अचेत अवस्था में मिले थे. जीआरपी पुलिस ने 108 नंबर डायल करके दोनों को अचेत अवस्था में मेडिकल ट्राॅमा सेंटर भेजा था, जहां पर इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
चारबाग रेलवे स्टेशन जीआरपी प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि शनिवार को चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर स्थित हाल के अंदर युवक व युवती अचेत अवस्था में पड़े मिले थे. दोनों को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस संबंध में सुल्तानपुर जिले के हलियापुर थाने में गुमशुदगी की प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत है.
यह भी पढ़ें : दीपावली से पहले यूपी-बिहार वालों को तगड़ा झटका; रेलवे ने कैंसिल की 50 ट्रेनें, 64 के रूट बदले, देखें लिस्ट
यह भी पढ़ें : लखनऊ में सिंगापुर की तर्ज पर देश की पहली नाइट सफारी, 350 एकड़ में हो रहा निर्माण