नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के सेक्टर-121 में किशोरी ने लड़के द्वारा शादी से इनकार करने पर आत्महत्या कर ली. मामले में शादीशुदा प्रेमी के खिलाफ फेज तीन थाने में बुधवार को मुकदमा दर्ज हुआ है. किशोरी की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं.
फेज तीन थाना प्रभारी राजकुमार चौधरी ने बताया कि सेक्टर-121 में 17 साल की किशोरी परिवार के साथ रहती थी. किशोरी के घर के सामने एक युवक अपनी बुआ के यहां आता था. ब्यूटी पार्लर का कोर्स करने वाली किशोरी की मुलाकात करीब पांच साल पहले आरोपी युवक से हुई. युवक ने किशोरी को शादी करने का झांसा दिया और यौन उत्पीड़न करता रहा.
किशोरी ने जब युवक पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने इनकार कर दिया. जानकारी में पता चला कि युवक पहले से ही शादीशुदा है. जब इस बारे में किशोरी ने युवक से पूछा तो उसने गाली गलौज करते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. परेशान किशोरी ने दस जुलाई को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. किशोरी ने आत्महत्या करने के पहले एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने मौत का जिम्मेदार युवक को बताया है.
ये भी पढ़ें : कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद -
मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी हुआ फरारः मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है. रामपुर का युवक नोएडा में स्पोर्ट्स का सामान बेचने का कारोबार करता है. बताया जा रहा है कि छेड़खानी के मामले में युवक पूर्व में जेल जा चुका है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी के मूल गांव मे भी पुलिस उसके बारे में जानकारी कर रही है. साथ जानने वालों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में 13 साल की रेप पीड़िता ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस -