ETV Bharat / state

यूपी में दूसरी क्लास के स्टूडेंट को स्कूल में बंद कर घर चले गए टीचर, मच गया हड़कंप - Student locked in Govt School

बाराबंकी में शिक्षकों की लापरवाही का एक मामला बुधवार को सामने आया. यहां शिक्षक दूसरी क्लास के छात्र को स्कूल में बंद करके चले गए.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 9:42 PM IST

teachers negligence in Barabanki student locked in govt school uttar pradesh News in Hindi
अरहान त्रिलोकपुर द्वितीय स्कूल में कक्षा 2 में पढ़ता है. (Photo Credit- ETV Bharat)

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में बुधवार को एक विद्यालय के शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आयी. लापरवाह शिक्षक कक्षा 2 के एक छात्र को स्कूल में बंद कर चले गए. बच्चे की रोने की आवाज पर ग्रामीणों ने उसे स्कूल में बंद देखा, तो हड़कम्प मच गया. आनन फानन ग्रामीणों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों समेत बच्चे के परिजनों को दी. मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची शिक्षामित्र ने स्कूल का ताला खोलकर बच्चे को बाहर निकाला और उसे परिजनों के साथ भेज दिया.

बताते चलें कि कुरथरा मजरे त्रिलोकपुर गांव के रहने वाले अलीमुद्दीन का 07 वर्षीय पुत्र अरहान त्रिलोकपुर द्वितीय स्कूल में कक्षा 2 में पढ़ता है. रोज की तरह बुधवार को भी वह स्कूल गया था. महीने का आखिरी दिन होने के चलते दोपहर 2 बजे विद्यालय में छुट्टी हो गई. स्कूल स्टाफ ने स्कूल बंद किया और चले गए. स्कूल स्टाफ ने यह भी जहमत नही उठाई कि वह स्कूल चेक कर लें कि कोई बच्चा अंदर तो नही रह गया है.

तकरीबन 3 घण्टे बाद स्कूल के अंदर से जब एक बच्चे की रोने की आवाज आई, तो ग्रामीण चौंके. धीरे-धीरे ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने देखा कि अलीमुद्दीन का बेटा अरहान स्कूल में बंद है. आनन-फानन ग्रामीणों ने यह सूचना स्कूल के शिक्षकों, उच्चाधिकारियों के साथ-साथ अरहान के परिजनों को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची शिक्षामित्र ने ताला खोलकर अरहान को बाहर निकाला और उसे परिजनों के साथ भेज दिया.

इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडे ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच कमेटी बनाई गयी है. जांच रिपोर्ट आने पर, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें- लखनऊ से सटे 5 जिलों का दिल्ली-नोएडा जैसा होगा डेवलपमेंट, स्टेट कैपिटल रीजन बिल पास; जानिए क्या है प्लॉन - State Capital Region Bill passed

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में बुधवार को एक विद्यालय के शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आयी. लापरवाह शिक्षक कक्षा 2 के एक छात्र को स्कूल में बंद कर चले गए. बच्चे की रोने की आवाज पर ग्रामीणों ने उसे स्कूल में बंद देखा, तो हड़कम्प मच गया. आनन फानन ग्रामीणों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों समेत बच्चे के परिजनों को दी. मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची शिक्षामित्र ने स्कूल का ताला खोलकर बच्चे को बाहर निकाला और उसे परिजनों के साथ भेज दिया.

बताते चलें कि कुरथरा मजरे त्रिलोकपुर गांव के रहने वाले अलीमुद्दीन का 07 वर्षीय पुत्र अरहान त्रिलोकपुर द्वितीय स्कूल में कक्षा 2 में पढ़ता है. रोज की तरह बुधवार को भी वह स्कूल गया था. महीने का आखिरी दिन होने के चलते दोपहर 2 बजे विद्यालय में छुट्टी हो गई. स्कूल स्टाफ ने स्कूल बंद किया और चले गए. स्कूल स्टाफ ने यह भी जहमत नही उठाई कि वह स्कूल चेक कर लें कि कोई बच्चा अंदर तो नही रह गया है.

तकरीबन 3 घण्टे बाद स्कूल के अंदर से जब एक बच्चे की रोने की आवाज आई, तो ग्रामीण चौंके. धीरे-धीरे ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने देखा कि अलीमुद्दीन का बेटा अरहान स्कूल में बंद है. आनन-फानन ग्रामीणों ने यह सूचना स्कूल के शिक्षकों, उच्चाधिकारियों के साथ-साथ अरहान के परिजनों को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची शिक्षामित्र ने ताला खोलकर अरहान को बाहर निकाला और उसे परिजनों के साथ भेज दिया.

इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडे ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच कमेटी बनाई गयी है. जांच रिपोर्ट आने पर, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें- लखनऊ से सटे 5 जिलों का दिल्ली-नोएडा जैसा होगा डेवलपमेंट, स्टेट कैपिटल रीजन बिल पास; जानिए क्या है प्लॉन - State Capital Region Bill passed

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.