ETV Bharat / state

गर्मी छुट्टी में भी स्कूल संचालन का माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया विरोध, CM नीतीश को लिखा पत्र - School Open In Summer Vacation - SCHOOL OPEN IN SUMMER VACATION

KK Pathak : बिहार के स्कूलों में वैसे तो गर्मी छुट्टी है. पर कमजोर छात्रों के लिए विशेष कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है. इसके विरोध में शिक्षक संघ खड़ा हो गया है. उनका कहना है कि बच्चों से लेकर शिक्षकों तक को इस भीषण गर्मी से रूबरू होना पड़ रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

गर्मी छुट्टी में भी स्कूल संचालन
गर्मी छुट्टी में भी स्कूल संचालन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 3, 2024, 5:44 PM IST

पटना : बिहार सरकार द्वारा हीटवेव से बचने के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है. किन्तु शिक्षा विभाग ऐसे हालात में भी शिक्षकों और मासूम बच्चों को ग्रीष्मावकाश (गर्मी छुट्टी) के बावजूद स्कूल आने पर बाध्य कर रहा है. इन्हें दोपहरी की भीषण आग में मरने के लिए झोंक रहा है. इस बाबत लगातार राज्य भर से शिक्षक और बच्चों की लू लगने से तबीयत बिगड़ने तथा मौतों की खबरें आ रही हैं. इसको लेकर अब शिक्षक संघ खुलकर विरोध करने लगा है.

गर्मी छुट्टी में भी स्कूल संचालन से नाराजगी : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव व पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह एवं तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद् सदस्य प्रो. संजय कुमार सिंह ने कहा है कि शिक्षा विभाग की संवेदनहीनता और हठधर्मिता के कारण शिक्षक और बच्चे मौत के मुंह में समा रहे हैं. राज्य में भीषण लू एवं गर्म हवाएं चलने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. बावजूद इसके कोई सुनने को तैयार नहीं है.

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा भेजा गया पत्र.
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा भेजा गया पत्र. (बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ)

CM नीतीश कुमार को लिखा पत्र : शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कहा है कि, ''महावीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मटिहानी, मुजफ्फरपुर के शिक्षक डाॅ. अविनाश कुमार अमर की दो दिन पूर्व स्कूल से घर लौटने के दरम्यान लू लगने के कारण मृत्यु हो गयी. आपकी सरकार शिक्षकों और बच्चों के प्रति संवेदनशील है किन्तु शिक्षा विभाग की संवेदनहीनता और हठधर्मिता के कारण शिक्षक और बच्चे काल के गाल में समा रहे हैं. बेहतर होता कि गर्मियों में विद्यालय को प्रातः कालीन किया जाता. प्रधानाध्यापक को हर रोज बेवजह दूसरे विद्यालयों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जाने की बाध्यता खत्म की जाती और ग्रीष्मावकाश सहित सभी अवकाशों को पूर्ववत दिया जाता.''

50 लाख मुआवजे की रखी मांग : शत्रुघ्न प्रसाद सिंह और प्रो. संजय कुमार सिंह ने कहा है कि राष्ट्र निर्माता दिवंगत शिक्षक डाॅ. अविनाश कुमार अमर की मौत से पूरा शिक्षक समाज मर्माहत है. उन्होंने कर्तव्यपथ पर शहीद होकर पूरे शिक्षक समाज को गौरवान्वित किया है. दोनों ने मुख्यमंत्री से उनके आश्रितों के लिए यथाशीघ्र 50 लाख रुपये की सहायता राशि एवं सरकारी नौकरी देने की मांग की है. इसके अलावा कहा है कि ग्रीष्मावकाश के समय स्कूली बच्चों की छुट्टी पूर्ण रूप से दी जाए.

पटना : बिहार सरकार द्वारा हीटवेव से बचने के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है. किन्तु शिक्षा विभाग ऐसे हालात में भी शिक्षकों और मासूम बच्चों को ग्रीष्मावकाश (गर्मी छुट्टी) के बावजूद स्कूल आने पर बाध्य कर रहा है. इन्हें दोपहरी की भीषण आग में मरने के लिए झोंक रहा है. इस बाबत लगातार राज्य भर से शिक्षक और बच्चों की लू लगने से तबीयत बिगड़ने तथा मौतों की खबरें आ रही हैं. इसको लेकर अब शिक्षक संघ खुलकर विरोध करने लगा है.

गर्मी छुट्टी में भी स्कूल संचालन से नाराजगी : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव व पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह एवं तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद् सदस्य प्रो. संजय कुमार सिंह ने कहा है कि शिक्षा विभाग की संवेदनहीनता और हठधर्मिता के कारण शिक्षक और बच्चे मौत के मुंह में समा रहे हैं. राज्य में भीषण लू एवं गर्म हवाएं चलने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. बावजूद इसके कोई सुनने को तैयार नहीं है.

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा भेजा गया पत्र.
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा भेजा गया पत्र. (बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ)

CM नीतीश कुमार को लिखा पत्र : शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कहा है कि, ''महावीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मटिहानी, मुजफ्फरपुर के शिक्षक डाॅ. अविनाश कुमार अमर की दो दिन पूर्व स्कूल से घर लौटने के दरम्यान लू लगने के कारण मृत्यु हो गयी. आपकी सरकार शिक्षकों और बच्चों के प्रति संवेदनशील है किन्तु शिक्षा विभाग की संवेदनहीनता और हठधर्मिता के कारण शिक्षक और बच्चे काल के गाल में समा रहे हैं. बेहतर होता कि गर्मियों में विद्यालय को प्रातः कालीन किया जाता. प्रधानाध्यापक को हर रोज बेवजह दूसरे विद्यालयों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जाने की बाध्यता खत्म की जाती और ग्रीष्मावकाश सहित सभी अवकाशों को पूर्ववत दिया जाता.''

50 लाख मुआवजे की रखी मांग : शत्रुघ्न प्रसाद सिंह और प्रो. संजय कुमार सिंह ने कहा है कि राष्ट्र निर्माता दिवंगत शिक्षक डाॅ. अविनाश कुमार अमर की मौत से पूरा शिक्षक समाज मर्माहत है. उन्होंने कर्तव्यपथ पर शहीद होकर पूरे शिक्षक समाज को गौरवान्वित किया है. दोनों ने मुख्यमंत्री से उनके आश्रितों के लिए यथाशीघ्र 50 लाख रुपये की सहायता राशि एवं सरकारी नौकरी देने की मांग की है. इसके अलावा कहा है कि ग्रीष्मावकाश के समय स्कूली बच्चों की छुट्टी पूर्ण रूप से दी जाए.

ये भी पढ़ें :-

केके पाठक के खिलाफ मुजफ्फरपुर में परिवाद दायर, गर्मी से शिक्षक की मौत से जुड़ा है मामला

छुट्टी पर कोर्ट की धमकी देने वाले केके पाठक के खिलाफ परिवाद दायर, इस दिन होगी सुनवाई

केके पाठक की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, मुजफ्फरपुर में छात्र की मौत मामले में परिवाद दर्ज

झुलसती गर्मी में शिक्षक की मौत, परिवार ने कहा- 'मौत के लिए नीतीश सरकार जिम्मेदार'

गर्मी की छुट्टी में भी बिहार में होगा स्कूलों का संचालन, विभाग ने जारी किया आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.