हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक शिक्षक की पत्नी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिला है. वह निजी कंपनी में कार्यरत थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में घरेलू विवाद की बात सामने आ रही है.
पुलिस के के अनुसार काठगोदाम थाना क्षेत्र चौफुला चौराहा दमुवाढूंगा निवासी संजीत लोहिया बागेश्वर के एक स्कूल में शिक्षक है. वह बागेश्वर में अपने 16 साल के बेटे के साथ रहते हैं. उनकी 38 वर्षीय पत्नी चंद्रकला लोहिया दमुवाढूंगा में रहती थीं. वह एक मार्केटिंग कंपनी के लिए काम करती थीं. पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले ही संजीत एक माह की छुट्टी पर अपने बेटे के साथ हल्द्वानी घर आए हैं.
पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद संजीत घर से बाहर चले गए. कुछ देर बाद लौटे तो पत्नी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिला है. एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा ने बताया लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की है. फिलहाल मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा.