जोधपुर: सर्किट हाउस में 17 अक्टूबर को ठहरे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का विरोध करते हुए बाहर नारेबाजी कर चूड़ियां उछालने वाली शिक्षिका बेनी नंदा को विभाग ने निलंबित कर दिया है. निलंबन आदेश में विभागीय जांच लंबित होना बताया गया है. नंदा का मुख्यालय विभागीय कार्यालय बिलाड़ा रखा गया है. गुरुवार को जारी आदेश शुक्रवार को सामने आने के बाद शिक्षकों में इसका विरोध शुरू हो गया है. निलंबन आदेश जिला शिक्षा अधिकारी पुरूषोतम सिंह राजपुरोहित ने किए हैं.
राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री संतोक सिंह सिणली ने बताया कि संगठन की प्रदेश महिला संयोजिका बेबी नंदा को निलंबित किया है. यह निंदनीय है. महिला शिक्षक मदन दिलावर के शिक्षिकाओं को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान का विरोध कर रही थी. वह सर्किट हाउस में शिक्षा मंत्री से मिलने गई थीं, उन्हें रोका गया था.
पढ़ें: Rajasthan: शिक्षा मंत्री के बयान का विरोध, सर्किट हाउस के बाहर नारेबाजी, उछाली चूड़ियां
करवा चौथ के दिन फेंकी थीं चूड़ियां: निलंबित शिक्षिका बेबी नंदनी ने बताया कि महिला शिक्षकों के सम्मान के लिए वह लड़ाई लड़ रही हैं. शिक्षा मंत्री के बयान के खिलाफ खड़ी हुई थीं. उस दिन करवा चौथ थी. मैं सर्किट हाउस उनसे मिलने गई, लेकिन पुलिस ने मेरे साथ धक्कामुक्की की. मेरे बैग में चूड़ियां थीं, जो मैंने फेंकी. में इसे जायज मानती हूं. महिला शिक्षिकाओं के सम्मान के लिए हमेशा लड़ती रहूंगी. भले ही कितने भी निलंबन हो जाएं.