ETV Bharat / state

टीचर ने 5वीं की छात्रा के साथ की गंदी हरकत, परिवार वालों ने स्कूल में काटा हंगामा - Teacher Molest Student

Teacher Molest Girl Student: मामला अलीगढ़ के जलाली क्षेत्र के एक गांव के प्राथमिक विद्यालय का है. अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया. अन्य छात्राओं ने भी अपने साथ इस प्रकार की हरकत करने की बात बताई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 7:32 PM IST

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में एक टीचर की दरिंदगी सामने आई है. प्राथमिक स्कूल में टीचर एक 5वीं क्लास की बच्ची के साथ गलत हरकत करता था. परेशान होकर बच्ची ने अपने परिवार वालों को टीचर की गंदी हरकत के बारे में जानकारी दी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

मामला अलीगढ़ के जलाली क्षेत्र के एक गांव के प्राथमिक विद्यालय का है. यहां तैनात शिक्षक छात्राओं संग अश्लीलता और छेड़खानी करता था. गुरुवार की दोपहर एक छात्रा के साथ उसने गलत हरकत की. इसकी शिकायत छात्रा ने अपने परिवार वालों से की.

इस पर परिवार वाले स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा काटा. अन्य छात्राओं ने भी अपने साथ इस प्रकार की हरकत करने की बात बताई. जिसके बाद अभिभावकों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए ग्राम प्रधान ने पुलिस बुलाकर आरोपी शिक्षक को उनके सुपुर्द कर दिया.

इस दौरान अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया. छात्राओं से अश्लील हरकत और छेड़खानी को लेकर लोगों में नाराजगी थी. आरोपी शिक्षक पांचवी कक्षा की छात्राओं को पढ़ाता था. इस संबंध में थाना हरदुआगंज पुलिस को तहरीर दी गई है.

वहीं, मामला बिगड़ते देख आरोपी शिक्षक अभिभावकों से हाथ जोड़कर, पैर छूकर माफी मांगते हुए देखा गया. ग्राम प्रधान और अभिभावकों ने पुलिस को बुलाकर छेड़खानी के आरोप में शिक्षक को थाना हरदुआगंज पुलिस को सौंप दिया.

अभिभावकों के अनुसार कई बार शिक्षक के छेड़खानी की शिकायत मिली थी. वहीं, इस मामले में एबीएसए दीप्ति गुप्ता गांव में पहुंची है और स्कूल की छात्राओं से पूछताछ कर रही है. थाना हरदुआगंज प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः कानपुर देहात में पत्नी की हत्या; गला घोटकर शव हाईवे किनारे फेंका, बोला- किसी और से था अफेयर

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में एक टीचर की दरिंदगी सामने आई है. प्राथमिक स्कूल में टीचर एक 5वीं क्लास की बच्ची के साथ गलत हरकत करता था. परेशान होकर बच्ची ने अपने परिवार वालों को टीचर की गंदी हरकत के बारे में जानकारी दी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

मामला अलीगढ़ के जलाली क्षेत्र के एक गांव के प्राथमिक विद्यालय का है. यहां तैनात शिक्षक छात्राओं संग अश्लीलता और छेड़खानी करता था. गुरुवार की दोपहर एक छात्रा के साथ उसने गलत हरकत की. इसकी शिकायत छात्रा ने अपने परिवार वालों से की.

इस पर परिवार वाले स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा काटा. अन्य छात्राओं ने भी अपने साथ इस प्रकार की हरकत करने की बात बताई. जिसके बाद अभिभावकों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए ग्राम प्रधान ने पुलिस बुलाकर आरोपी शिक्षक को उनके सुपुर्द कर दिया.

इस दौरान अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया. छात्राओं से अश्लील हरकत और छेड़खानी को लेकर लोगों में नाराजगी थी. आरोपी शिक्षक पांचवी कक्षा की छात्राओं को पढ़ाता था. इस संबंध में थाना हरदुआगंज पुलिस को तहरीर दी गई है.

वहीं, मामला बिगड़ते देख आरोपी शिक्षक अभिभावकों से हाथ जोड़कर, पैर छूकर माफी मांगते हुए देखा गया. ग्राम प्रधान और अभिभावकों ने पुलिस को बुलाकर छेड़खानी के आरोप में शिक्षक को थाना हरदुआगंज पुलिस को सौंप दिया.

अभिभावकों के अनुसार कई बार शिक्षक के छेड़खानी की शिकायत मिली थी. वहीं, इस मामले में एबीएसए दीप्ति गुप्ता गांव में पहुंची है और स्कूल की छात्राओं से पूछताछ कर रही है. थाना हरदुआगंज प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः कानपुर देहात में पत्नी की हत्या; गला घोटकर शव हाईवे किनारे फेंका, बोला- किसी और से था अफेयर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.