बालोद : बालोद जिले में मतदान संपन्न करवाकर वापस घर लौट रहे शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई है.घटना सुबह तड़के साढ़े चार बजे की बताई जा रही है. मृत शिक्षक का नाम खेलन सिंह पटेल है.जो तरौद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तैनात थे.खेलन सिंह पटेल की ड्यूटी दिव्यांग मतदान दल के टीम में लगी थी.
मतदान सामग्री जमा कर वापस लौट रहा था शिक्षक : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिव्यांग मतदान दल चुनाव के बाद मतदान सामग्री जमा करवाने के लिए स्ट्रांग रूम पहुंचा था.सामान जमा करवाने के बाद टीम के सदस्यों ने मतपेटियों को जमा करवाया.इसके बाद जब खेलन सिंह वापस अपने घर लौट रहे थे,तभी डाली चौक के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी.टक्कर मारने के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया.वहीं खेलन सिंह जब सड़क पर गिरे तो उन्हें काफी देर तक कोई मेडिकल सहायता नहीं मिली.जिससे उनकी मौत हो गई.पुलिस अब अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज करके सीसीटीवी खंगाल रही है.
अब तक मृतक के परिजनों को नहीं मिली सहायता राशि : आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग मृत शिक्षक के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि दे सकता है.लेकिन अभी तक इस मामले में किसी भी तरह का बयान अफसरों की ओर से नहीं आया है. इस बारे में जानकारी लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई.लेकिन किसी से भी संपर्क नहीं हो पाया.