ETV Bharat / state

झुलसती गर्मी में शिक्षक की मौत, परिवार ने कहा- 'मौत के लिए नीतीश सरकार जिम्मेदार' - Teacher Died In Banka - TEACHER DIED IN BANKA

Heat Wave In Banka: बांका में भीषण गर्मी का कहर जारी है. अब इसकी चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गई है. सुबह बच्चों को पढ़ाने स्कूल पहुंचे शिक्षक की मौत के बाद परिजनों ने नीतीश सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 24, 2024, 10:02 AM IST

Updated : Apr 24, 2024, 10:11 AM IST

बांका: बिहार के बांका में गर्मी जानलेवा हो गई है. मंगलवार को बाराहाट प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक मध्य विद्यालय बढ़ौना के सहायक शिक्षक सिलधर यादव अपने नियमित समय से साइकिल से मिर्जापुर गांव से विद्यालय पहुंचे थे, जहां गर्मी की वजह से उन्होंने कुछ देर बाद कुर्सी पर बैठकर आराम करने की कोशिश की. इसी दौरान अचानक उनकी सांस तेज हुई और थोड़ी देर बाद ही सहायक शिक्षक की मौत हो गई.

स्कूल में हुई शिक्षक की मौत: घटना को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध पंडित ने बताया गया कि विद्यालय में मौजूद बच्चों के द्वारा उन्हें पानी भी दिया गया था. जिसके बावजूद कुछ देर के बाद शरीर पूरी तरह शांत पड़ गया. काफी प्रयास के बावजूद वह नहीं उठे, तो घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी गई. जहां परिजन कुछ देर बाद स्कूल पहुंचे और जांच की तो शिक्षक की मौत हो चुकी थी.

"सहायक शिक्षक सिलधर यादव अपने नियमित समय से मिर्जापुर गांव से विद्यालय पहुंचे थे, जिसके थोड़ी देर बाद वो कुर्सी पर आराम करने के लिए बैठ तो उनकी सांस तेज हो गई. बच्चों के द्वारा उनको पानी पिलाया गया. काफी देर बाद जब वो कुर्सी से नहीं उठे तो परिजनों को सूचना दी गई, जब उन्होंने वहां आकर देखा तो शिक्षक की मौत गई थी."-अनिरुद्ध पंडित, प्रधानाध्यापक, नवसृजित प्राथमिक मध्य विद्यालय

'मौत के लिए नीतीश सरकार जिम्मेदार': प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि लगातार एक सप्ताह से भीषण गर्मी और लू के चपेट में आने से शिक्षक की मौत हो गई है. हालांकि मौत के सही कारणों का पता अबतक नहीं चल पाया है. मृत शिक्षक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतनी कड़ी धूप रहने के बावजूद भी विद्यालय में छुट्टी नहीं दी गई, जिसके चलते उनकी मौत हो गई है.

"लगातार एक सप्ताह से भीषण गर्मी और लू चल रही है. इसके बावजूद विद्यालय में छुट्टी नहीं दी जा रही है. लू लगने की वजह से ही उनकी मौत हुई है. मौत के लिए नीतीश सरकार जिम्मेदार है."-परिजन

हॉट डे और लू का येलो अलर्ट: बता दें कि बिहार में बढ़ते तापमान ने लोगों को झुलसाना शुरू कर दिया है. आने वाले 4-5 दिनों में प्रदेश का तापमान 44°C तक पहुंचना का अनुमान लगाया जा रहा है. मौसम विभाग की तरफ से 24-26 अप्रैल के लिए हॉट डे और लू को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं आने वाले 27 अप्रैल तक बिहार में हॉट डे के साथ लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है.

बांका: बिहार के बांका में गर्मी जानलेवा हो गई है. मंगलवार को बाराहाट प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक मध्य विद्यालय बढ़ौना के सहायक शिक्षक सिलधर यादव अपने नियमित समय से साइकिल से मिर्जापुर गांव से विद्यालय पहुंचे थे, जहां गर्मी की वजह से उन्होंने कुछ देर बाद कुर्सी पर बैठकर आराम करने की कोशिश की. इसी दौरान अचानक उनकी सांस तेज हुई और थोड़ी देर बाद ही सहायक शिक्षक की मौत हो गई.

स्कूल में हुई शिक्षक की मौत: घटना को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध पंडित ने बताया गया कि विद्यालय में मौजूद बच्चों के द्वारा उन्हें पानी भी दिया गया था. जिसके बावजूद कुछ देर के बाद शरीर पूरी तरह शांत पड़ गया. काफी प्रयास के बावजूद वह नहीं उठे, तो घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी गई. जहां परिजन कुछ देर बाद स्कूल पहुंचे और जांच की तो शिक्षक की मौत हो चुकी थी.

"सहायक शिक्षक सिलधर यादव अपने नियमित समय से मिर्जापुर गांव से विद्यालय पहुंचे थे, जिसके थोड़ी देर बाद वो कुर्सी पर आराम करने के लिए बैठ तो उनकी सांस तेज हो गई. बच्चों के द्वारा उनको पानी पिलाया गया. काफी देर बाद जब वो कुर्सी से नहीं उठे तो परिजनों को सूचना दी गई, जब उन्होंने वहां आकर देखा तो शिक्षक की मौत गई थी."-अनिरुद्ध पंडित, प्रधानाध्यापक, नवसृजित प्राथमिक मध्य विद्यालय

'मौत के लिए नीतीश सरकार जिम्मेदार': प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि लगातार एक सप्ताह से भीषण गर्मी और लू के चपेट में आने से शिक्षक की मौत हो गई है. हालांकि मौत के सही कारणों का पता अबतक नहीं चल पाया है. मृत शिक्षक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतनी कड़ी धूप रहने के बावजूद भी विद्यालय में छुट्टी नहीं दी गई, जिसके चलते उनकी मौत हो गई है.

"लगातार एक सप्ताह से भीषण गर्मी और लू चल रही है. इसके बावजूद विद्यालय में छुट्टी नहीं दी जा रही है. लू लगने की वजह से ही उनकी मौत हुई है. मौत के लिए नीतीश सरकार जिम्मेदार है."-परिजन

हॉट डे और लू का येलो अलर्ट: बता दें कि बिहार में बढ़ते तापमान ने लोगों को झुलसाना शुरू कर दिया है. आने वाले 4-5 दिनों में प्रदेश का तापमान 44°C तक पहुंचना का अनुमान लगाया जा रहा है. मौसम विभाग की तरफ से 24-26 अप्रैल के लिए हॉट डे और लू को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं आने वाले 27 अप्रैल तक बिहार में हॉट डे के साथ लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है.

ये भी पढ़ें-

औरंगाबाद में गर्मी के कारण पोलिंग अफसर की नाक से आया खून, तबीयत बिगड़ी - Hot Weather In Bihar

गर्मी को देखते हुए अस्पतालों में शुरू हुआ दवाइयों का स्टॉक, लोगों को डिहाइड्रेशन और बुखार की हो रही समस्या - Hot Weather In Patna

बिहार में गर्मी का प्रचंड रूप, अगले चार दिन के लिए मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट जारी, सावधान रहने की अपील - Bihar Weather Forecast


Last Updated : Apr 24, 2024, 10:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.