गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही के सिलपहरी गांव के प्राथमिक शाला के शिक्षक का शव पेंड्रा थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव के पास एक पेड़ में लटका मिला है. घटना की सूचना पर पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरु की.शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे खुदकुशी माना है.लेकिन शिक्षक ने इतनी दूर आकर ऐसा कदम क्यों उठाया इस बात का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने पंचनामा कार्यवाई के बाद पोस्टमॉर्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है.फिलहाल अब पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
कौन है मृतक ? : जिस युवक का शव जंगल में फंदे से लटका मिला उसका नाम अवनीश साहू है. अवनीश साहू मरवाही ब्लॉक के प्राथमिक शाला स्कूल सिलपहरी में सहायक शिक्षक थे. बताया जा रहा है कि अवनीश ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अपने साथी शिक्षक को पेंड्रा उसके घर पर छोड़ा.इसके बाद अपनी स्कूटी लेकर घर की ओर चल दिए.घर पहुंचने के बाद अवनीश ने आराम किया और फिर शाम को घर से स्कूटी लेकर निकल गए.लेकिन वापस नहीं लौटे.
लावारिस हालत में मिली थी स्कूटी : 27 जनवरी की सुबह ग्रामीणों ने अमरपुर गांव से फुटहा बांधा रोड में सड़क किनारे लावारिस हालत में एक स्कूटी देखी.वहीं स्कूटी से 500 मीटर दूर पेड़ में अवनीश का शव पेड़ पर फंदे के सहारे लटका मिला.शव की जानकारी होने पर इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी गई.जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पंचनामा करवाया. पंचानामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम किया गया.इसके बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंपा.फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.