बाड़मेर. जिले में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने तीसरी कक्षा के मासूम छात्र की बेरहमी से पिटाई की. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किसी यूजर ने शिक्षा मंत्री को टैग करते हुए इसकी जानकारी दी, तब जाकर शिक्षा विभाग हरकत में आया और शिक्षक को निलंबित कर दिया गया. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बच्चों के साथ किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस मामले में कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए.
प्रारंभिक शिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण सिंह महेचा ने बताया कि मामला जिले के चौहटन क्षेत्र के छोटा हाथला गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का है. यहां गलत रोल नंबर लिखने पर गुस्साए शिक्षक गणपत पतलिया ने तीसरी कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से बच्चे के कान और गाल पर सूजन आ गई. यह घटना 29 अप्रैल की है. तीस अप्रैल को यह सोशल मीडिया के जरिए सामने आई. इस पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और पंचायत प्राम्भिक शिक्षा अधिकारी (पीओ )से रिपोर्ट मांगी.
देखें: परिचय देने में भूल की तो 9 साल के बच्चे को आवासीय स्कूल में टीचर ने पीटा, मामला दर्ज
शिक्षक निलंबित : उन्होंने बताया कि सीबीईओ की रिपोर्ट में सामने आया कि छात्र के साथ शिक्षक गणपत पतलिया ने मारपीट की है. इस पर तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित कर उसका मुख्यालय शिव किया गया है. मारपीट किस वजह से की गई है. यह विस्तृत जांच के बाद ही पता चल पाएगा.
शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूज़र ने ट्वीट करके शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की. इस पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने एक्स अकाउंट पर कहा कि हमारी सरकार में स्वर्णिम भविष्य के आधारस्तंभ बच्चों के साथ किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में शामिल प्रत्येक दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं.