ETV Bharat / state

कोटा : स्कूल में 6 साल की बच्ची से मारपीट के आरोप में टीचर गिरफ्तार, जांच के आदेश - स्कूल में छात्रा से मारपीट

कोटा के कैथून थाना इलाके के खेड़ा रसूलपुर गांव के सरकारी स्कूल में एक बच्ची के साथ एक शिक्षक ने मारपीट कर दी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. शिक्षा मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं.

Assaulting Girl In School In Kota
च्ची से मारपीट के आरोप में टीचर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2024, 7:03 AM IST

Updated : Feb 25, 2024, 12:04 PM IST

कोटा. जिले के कैथून थाना इलाके के खेड़ा रसूलपुर गांव के सरकारी स्कूल में बालिका के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में शिक्षक के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

कैथून थाने के एसएचओ हरलाल मीणा ने बताया कि विद्यालय की एक बच्ची अमायरा मेहरा के पिता राजेन्द्र मेहरा ने शनिवार दोपहर को एक रिपोर्ट थाने में दी थी. इसमें बताया था कि सरकारी स्कूल में कक्षा एक में पढ़ने वाली उसकी 6 वर्षीय बेटी अमायरा के साथ शिक्षक ने मारपीट की है. साथ ही बालिका का स्कूल से नाम विच्छेद करने की धमकी भी दी है. उन्होंने शिक्षक अब्दुल सत्तार पर मारपीट का आरोप लगाया जिसमें बताया गया कि बच्ची के हाथ पर चोट आई है.

इस मामले में एससी-एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच डीएसपी गजेंद्र सिंह कर रहे हैं. साथ ही, आरोपी शिक्षक सत्तार मोहम्मद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में घायल अमायरा का मेडिकल मुआयना भी करवाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- तीन शिक्षकों पर धर्मांतरण का आरोप, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- जांच में दोषी पाए जाने पर करेंगे बर्खास्त

इधर, निलंबित शिक्षकों के समर्थन में उतरे स्टूडेंट : दूसरी तरफ, जिले के खजूरी ओदपुर गांव में तीन टीचरों पर हुई कार्रवाई के मामले में शनिवार को स्टूडेंट भी विरोध में उतर गए. इनमें से दो शिक्षक फिरोज खान और मिर्जा मुजाहिद को निलंबित किया गया था, जबकि एक शिक्षिका शबाना को एपीओ किया गया है.

इन लोगों ने स्कूल के नजदीक से निकल रहे एक रास्ते को जाम कर दिया. इसके बाद भारी मात्रा में पुलिस बल भी मौके पर भेजा गया. विरोध कर रहे स्टूडेंट्स को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया गया. इस बीच स्कूल के टीचर भी स्टूडेंट्स से बातचीत करने आए थे, जिन्होंने ने भी स्टूडेंट्स के साथ समझाइश की.

शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश : बालिका से मारपीट के मामले की बात शिक्षा मंत्री मदन दिलावर तक पहुंची है. जिसके बाद उन्होंने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. दिलावर ने तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी केके शर्मा को विद्यालय में पहुंच कर जांच करने के निर्देश देते हुए तीन घंटे के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.

कोटा. जिले के कैथून थाना इलाके के खेड़ा रसूलपुर गांव के सरकारी स्कूल में बालिका के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में शिक्षक के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

कैथून थाने के एसएचओ हरलाल मीणा ने बताया कि विद्यालय की एक बच्ची अमायरा मेहरा के पिता राजेन्द्र मेहरा ने शनिवार दोपहर को एक रिपोर्ट थाने में दी थी. इसमें बताया था कि सरकारी स्कूल में कक्षा एक में पढ़ने वाली उसकी 6 वर्षीय बेटी अमायरा के साथ शिक्षक ने मारपीट की है. साथ ही बालिका का स्कूल से नाम विच्छेद करने की धमकी भी दी है. उन्होंने शिक्षक अब्दुल सत्तार पर मारपीट का आरोप लगाया जिसमें बताया गया कि बच्ची के हाथ पर चोट आई है.

इस मामले में एससी-एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच डीएसपी गजेंद्र सिंह कर रहे हैं. साथ ही, आरोपी शिक्षक सत्तार मोहम्मद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में घायल अमायरा का मेडिकल मुआयना भी करवाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- तीन शिक्षकों पर धर्मांतरण का आरोप, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- जांच में दोषी पाए जाने पर करेंगे बर्खास्त

इधर, निलंबित शिक्षकों के समर्थन में उतरे स्टूडेंट : दूसरी तरफ, जिले के खजूरी ओदपुर गांव में तीन टीचरों पर हुई कार्रवाई के मामले में शनिवार को स्टूडेंट भी विरोध में उतर गए. इनमें से दो शिक्षक फिरोज खान और मिर्जा मुजाहिद को निलंबित किया गया था, जबकि एक शिक्षिका शबाना को एपीओ किया गया है.

इन लोगों ने स्कूल के नजदीक से निकल रहे एक रास्ते को जाम कर दिया. इसके बाद भारी मात्रा में पुलिस बल भी मौके पर भेजा गया. विरोध कर रहे स्टूडेंट्स को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया गया. इस बीच स्कूल के टीचर भी स्टूडेंट्स से बातचीत करने आए थे, जिन्होंने ने भी स्टूडेंट्स के साथ समझाइश की.

शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश : बालिका से मारपीट के मामले की बात शिक्षा मंत्री मदन दिलावर तक पहुंची है. जिसके बाद उन्होंने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. दिलावर ने तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी केके शर्मा को विद्यालय में पहुंच कर जांच करने के निर्देश देते हुए तीन घंटे के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Feb 25, 2024, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.