ETV Bharat / state

स्कूल बना अखाड़ा! शिक्षक ने महिला शिक्षिका को जड़ा थप्पड़, BEO ने हेडमास्टर को किया निलंबित

समस्तीपुर के राजकीय सोनावती रेशमा उच्च माध्यमिक विद्यालय में महिला शिक्षिका को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. बीईओ ने हेडमास्टर को निलंबित किया.

SLAPPING FEMALE TEACHER
रेशमा उच्च माध्यमिक विद्यालय (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 17, 2024, 1:56 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड का राजकीय सोनावती रेशमा उच्च माध्यमिक विद्यालय जंग का मैदान बन गया. यहां स्कूल के एक शिक्षक ने महिला शिक्षिका को थप्पड़ मार दिया. इस घटना के बाद महौल इतना बिगड़ा कि पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों हालात को संभालने के लिए बुलाया गया. मामले को लेकर स्थानीय लोगों के हंगामे के बाद बीईओ ने आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की बात की, वंही स्कूल के हेडमास्टर को निलंबित कर दिया.

क्या थी विवाद की वजह: इनायतपुर धमौन के राजकीय सोनावती रेशमा उच्च माध्यमिक विद्यालय का चाभी बड़े हंगामे की वजह बन गया. स्थानीय लोगों के अनुसार आज जब शिक्षिका सुबह स्कूल पहुंची तो वहां ताला बंद था. जिसके बाद स्कूल की चाभी रखने वाले शिक्षक के रोज देर से आने शिक्षिका ने विरोध किया. इंतजार करने के बाद चाबी रखने वाले शिक्षक वहां पहुंचे तो शिक्षिका ने नाराजगी जताने के साथ ही एचएम के आने के बाद स्कूल खोलने की अपनी बात पर अड़ गयी. इस मामले को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गयी.

शिक्षक ने क्यों जड़ा महिला सहकर्मी को थप्पड़: बता दें कि दोनों शिक्षकों में नोकझोक इतनी बढ़ी कि शिक्षक ने महिला सहकर्मी को को थप्पड़ जड़ दिया. इस मामले के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए. वहीं हंगामा बढ़ा तो मौके पर पटोरी पुलिस की टीम पंहुच हालात को काबू करने में जुट गई. इस घटना की जानकारी पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को मिली तो वो भी स्कूल पंहुच गए. ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मामले को लेकर बीईओ ने बैठक की.

हेडमास्टर को किया निलंबित: इस दौरान ग्रामीणों ने स्कूल में लेटलतीफी और स्कूल के अंदर पूरी तरह से लचर व्यवस्था पर सवाल उठाया. लोगों की माने तो आरोपी शिक्षक और एचएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं किये जाने पर स्कूल में ताला बंद करने तक की बात कही गई. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बीईओ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसकी सूचना दी. जिस पर पटोरी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि डीईओ के निर्देश पर एचएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

"आरोपित शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जा रही है. साथ ही पीड़ित शिक्षिका को आरोपित शिक्षक के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है. एचएम को फिलहाल निलंबित किया गया है."-राकेश कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पटोरी

ये भी पढ़ें-शिक्षिका के पर्स से गायब हुए 35 रुपये तो बच्चों को दुर्गा मंदिर में खिलाई कसम, परिजनों के विरोध के बाद हुआ तबादला

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड का राजकीय सोनावती रेशमा उच्च माध्यमिक विद्यालय जंग का मैदान बन गया. यहां स्कूल के एक शिक्षक ने महिला शिक्षिका को थप्पड़ मार दिया. इस घटना के बाद महौल इतना बिगड़ा कि पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों हालात को संभालने के लिए बुलाया गया. मामले को लेकर स्थानीय लोगों के हंगामे के बाद बीईओ ने आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की बात की, वंही स्कूल के हेडमास्टर को निलंबित कर दिया.

क्या थी विवाद की वजह: इनायतपुर धमौन के राजकीय सोनावती रेशमा उच्च माध्यमिक विद्यालय का चाभी बड़े हंगामे की वजह बन गया. स्थानीय लोगों के अनुसार आज जब शिक्षिका सुबह स्कूल पहुंची तो वहां ताला बंद था. जिसके बाद स्कूल की चाभी रखने वाले शिक्षक के रोज देर से आने शिक्षिका ने विरोध किया. इंतजार करने के बाद चाबी रखने वाले शिक्षक वहां पहुंचे तो शिक्षिका ने नाराजगी जताने के साथ ही एचएम के आने के बाद स्कूल खोलने की अपनी बात पर अड़ गयी. इस मामले को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गयी.

शिक्षक ने क्यों जड़ा महिला सहकर्मी को थप्पड़: बता दें कि दोनों शिक्षकों में नोकझोक इतनी बढ़ी कि शिक्षक ने महिला सहकर्मी को को थप्पड़ जड़ दिया. इस मामले के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए. वहीं हंगामा बढ़ा तो मौके पर पटोरी पुलिस की टीम पंहुच हालात को काबू करने में जुट गई. इस घटना की जानकारी पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को मिली तो वो भी स्कूल पंहुच गए. ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मामले को लेकर बीईओ ने बैठक की.

हेडमास्टर को किया निलंबित: इस दौरान ग्रामीणों ने स्कूल में लेटलतीफी और स्कूल के अंदर पूरी तरह से लचर व्यवस्था पर सवाल उठाया. लोगों की माने तो आरोपी शिक्षक और एचएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं किये जाने पर स्कूल में ताला बंद करने तक की बात कही गई. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बीईओ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसकी सूचना दी. जिस पर पटोरी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि डीईओ के निर्देश पर एचएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

"आरोपित शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जा रही है. साथ ही पीड़ित शिक्षिका को आरोपित शिक्षक के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है. एचएम को फिलहाल निलंबित किया गया है."-राकेश कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पटोरी

ये भी पढ़ें-शिक्षिका के पर्स से गायब हुए 35 रुपये तो बच्चों को दुर्गा मंदिर में खिलाई कसम, परिजनों के विरोध के बाद हुआ तबादला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.