फिरोजाबादः जिले में ऑक्सीजन गैस के खाली सिलेंडर के साथ सड़क पर पड़े टीबी के मरीज का वीडियो वायरल होने के बाद हड़ंकप मच गया. वहीं, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट करते हुए एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा है. इसके बाद प्रशासन ने टीबी के मरीज को खोजकर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, जिलाधिकारी ने इस वीडियो को भ्रामक बताया है. डीएम ने कहा कि वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
उप्र में स्वास्थ्य व्यवस्था फुटपाथ पर… और कुछ नहीं कहना है क्योंकि बाकी सब ये तस्वीर कह रही है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 25, 2024
भाजपावाले समझ लें अपनी कुर्सी बचाने से बड़ा काम, जनता की जान बचाना है।
कोई है? pic.twitter.com/L9TYinZGXS
दरअसल, बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में दिख रहा है कि उत्तर थाना क्षेत्र के गांधी पार्क के पास फुटपाथ पर एक टीबी मरीज खाली ऑक्सीजन के साथ लेटा है. वहीं, उसके पास वृद्ध मां बैठी हैं. वायरल वीडियो को अखिलेश यादव ने एक्स पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'उप्र में स्वास्थ्य व्यवस्था फुटपाथ पर… और कुछ नहीं कहना है क्योंकि बाकी सब ये तस्वीर कह रही है. भाजपावाले समझ लें अपनी कुर्सी बचाने से बड़ा काम, जनता की जान बचाना है. कोई है?'
अखिलेश यादव के इस ट्वीट के बाद गुरुवार को जिला प्रशासन हरकत में आया. सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह ने मरीज खचेरपाल के सैलई स्थित घर पहुंचकर उससे जानकारी ली और जिला अस्पताल में भर्ती भी कराया. जिलाधिकारी रमेश रंजन ने भी गुरुवार को जिला अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डीएम रमेश रंजन ने कहा कि यह भ्रामक वीडियो है, जिसने भी बनाया है, उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस पेशेंट का टीबी इलाज आगरा में चल रहा था. यह मरीज सिलेंडर लेने के लिए ई रिक्शा से उतरा था. इसका भाई सिलेंडर लेने के लिए गया था. यह जिला अस्पताल या फिर किसी सरकारी अस्पताल के पास का वीडियो नहीं है, जिससे ऐसा लगे कि उसे इलाज नहीं मिला. मरीज का इलाज परिजन आगरा में करा रहे थे. अब परिजन घर पर ही इलाज करने के लिए वहां से लाए थे. इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है.