ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में खाली ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सड़क पर लेटा रहा मरीज; अखिलेश का तंज- यूपी में हेल्थ सिस्टम फुटपाथ पर - Firozabad Oxygen Cylinder - FIROZABAD OXYGEN CYLINDER

यूपी के फिरोजाबाद का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. वहीं, अखिलेश यादव ने वीडियो को लेकर योगी सरकार को घेरा है. अब जिला प्रशासन ने वीडियो लेकर सफाई दी है.

ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ फुटपाथ पर लेटा मरीज.
ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ फुटपाथ पर लेटा मरीज. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 25, 2024, 5:43 PM IST

Updated : Jul 25, 2024, 6:07 PM IST

वायरल वीडियो की सच्चाई डीएम ने बताई. (Video Credit; Social media and ETV Bharat)

फिरोजाबादः जिले में ऑक्सीजन गैस के खाली सिलेंडर के साथ सड़क पर पड़े टीबी के मरीज का वीडियो वायरल होने के बाद हड़ंकप मच गया. वहीं, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट करते हुए एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा है. इसके बाद प्रशासन ने टीबी के मरीज को खोजकर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, जिलाधिकारी ने इस वीडियो को भ्रामक बताया है. डीएम ने कहा कि वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में दिख रहा है कि उत्तर थाना क्षेत्र के गांधी पार्क के पास फुटपाथ पर एक टीबी मरीज खाली ऑक्सीजन के साथ लेटा है. वहीं, उसके पास वृद्ध मां बैठी हैं. वायरल वीडियो को अखिलेश यादव ने एक्स पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'उप्र में स्वास्थ्य व्यवस्था फुटपाथ पर… और कुछ नहीं कहना है क्योंकि बाकी सब ये तस्वीर कह रही है. भाजपावाले समझ लें अपनी कुर्सी बचाने से बड़ा काम, जनता की जान बचाना है. कोई है?'

अखिलेश यादव के इस ट्वीट के बाद गुरुवार को जिला प्रशासन हरकत में आया. सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह ने मरीज खचेरपाल के सैलई स्थित घर पहुंचकर उससे जानकारी ली और जिला अस्पताल में भर्ती भी कराया. जिलाधिकारी रमेश रंजन ने भी गुरुवार को जिला अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डीएम रमेश रंजन ने कहा कि यह भ्रामक वीडियो है, जिसने भी बनाया है, उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस पेशेंट का टीबी इलाज आगरा में चल रहा था. यह मरीज सिलेंडर लेने के लिए ई रिक्शा से उतरा था. इसका भाई सिलेंडर लेने के लिए गया था. यह जिला अस्पताल या फिर किसी सरकारी अस्पताल के पास का वीडियो नहीं है, जिससे ऐसा लगे कि उसे इलाज नहीं मिला. मरीज का इलाज परिजन आगरा में करा रहे थे. अब परिजन घर पर ही इलाज करने के लिए वहां से लाए थे. इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है.

इसे भी पढ़ें-मुफ्त में मारे गए नेता जी! पूर्व BJP सांसद उपेंद्र रावत ने जिस अश्लील VIDEO के चलते लोकसभा टिकट लौटाया वो किसी और का निकला

वायरल वीडियो की सच्चाई डीएम ने बताई. (Video Credit; Social media and ETV Bharat)

फिरोजाबादः जिले में ऑक्सीजन गैस के खाली सिलेंडर के साथ सड़क पर पड़े टीबी के मरीज का वीडियो वायरल होने के बाद हड़ंकप मच गया. वहीं, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट करते हुए एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा है. इसके बाद प्रशासन ने टीबी के मरीज को खोजकर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, जिलाधिकारी ने इस वीडियो को भ्रामक बताया है. डीएम ने कहा कि वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में दिख रहा है कि उत्तर थाना क्षेत्र के गांधी पार्क के पास फुटपाथ पर एक टीबी मरीज खाली ऑक्सीजन के साथ लेटा है. वहीं, उसके पास वृद्ध मां बैठी हैं. वायरल वीडियो को अखिलेश यादव ने एक्स पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'उप्र में स्वास्थ्य व्यवस्था फुटपाथ पर… और कुछ नहीं कहना है क्योंकि बाकी सब ये तस्वीर कह रही है. भाजपावाले समझ लें अपनी कुर्सी बचाने से बड़ा काम, जनता की जान बचाना है. कोई है?'

अखिलेश यादव के इस ट्वीट के बाद गुरुवार को जिला प्रशासन हरकत में आया. सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह ने मरीज खचेरपाल के सैलई स्थित घर पहुंचकर उससे जानकारी ली और जिला अस्पताल में भर्ती भी कराया. जिलाधिकारी रमेश रंजन ने भी गुरुवार को जिला अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डीएम रमेश रंजन ने कहा कि यह भ्रामक वीडियो है, जिसने भी बनाया है, उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस पेशेंट का टीबी इलाज आगरा में चल रहा था. यह मरीज सिलेंडर लेने के लिए ई रिक्शा से उतरा था. इसका भाई सिलेंडर लेने के लिए गया था. यह जिला अस्पताल या फिर किसी सरकारी अस्पताल के पास का वीडियो नहीं है, जिससे ऐसा लगे कि उसे इलाज नहीं मिला. मरीज का इलाज परिजन आगरा में करा रहे थे. अब परिजन घर पर ही इलाज करने के लिए वहां से लाए थे. इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है.

इसे भी पढ़ें-मुफ्त में मारे गए नेता जी! पूर्व BJP सांसद उपेंद्र रावत ने जिस अश्लील VIDEO के चलते लोकसभा टिकट लौटाया वो किसी और का निकला

Last Updated : Jul 25, 2024, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.