करौली. टैक्सी ड्राइवर दौलत सिंह हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने और अन्य मांग पूरी नहीं होने पर रविवार शाम को 12 गांव गुडला के परिजनों और ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक करौली हिंडौन स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया. सड़क जाम की सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समाज के लोगों से समझाइश कर जाम को खुलवाया. प्रशासन की ओर से 7 दिन में समाज की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है.
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि युवक दौलत सिंह हत्याकांड के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया. अन्य दो आरोपी हेतन गुर्जर और उसके चचेरे भाई योगेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कई टीमें जगह-जगह दबिश दे रही है. शीघ्र ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
वहीं पुलिस अधीक्षक ने गुर्जर समाज की दो अन्य मांगों के मामले पर बताया कि आरोपी हेतन गुर्जर के करौली मुख्यालय स्थित राजकीय कॉलेज के पीछे बने मकान को जमींदोज करने और आरोपी हेतन गुर्जर की गन के लाइसेंस को रद्द करने के मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस की ओर से लेटर लिख दिया गया है.
वहीं गुर्जर समाज के नेता भानु प्रताप उर्फ बटरू गुर्जर ने बताया कि प्रशासन को कई बार आरोपियों को गिरफ्तार करने सहित अन्य दो मांगों को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं. लेकिन मांग पूरी नहीं हुई. इससे गुर्जर समाज के लोगों ने रविवार को पहले गुडला गांव में पंचायत की. उसके बाद जाम करने का फैसला लिया. दरअसल 5 मार्च को टैक्सी चालक दौलत सिंह की आपसी रंजिश के चलते सूरौठ-बयाना मार्ग स्थित दुर्गेश गांव में पहले युवक का अपहरण कर लिया था. अपहरण के बाद मारपीट कर युवक की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से ही गुर्जर समाज में आक्रोश छाया हुआ है.