वाराणसी: रविवार को फाइनेंशियल ईयर का अंतिम दिन है. 31 मार्च को रविवार पड़ने की वजह से वाराणसी नगर निगम (Municipal Corporation in Varanasi) ने अवकाश के दिन भी कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है. बता दें कि गुड फ्राइडे शुक्रवार को पड़ने की वजह से नगर निगम कार्यालय खोला गया था. रविवार को भी टैक्स जमा करने के लिए नगर निगम कार्यालय को खोला जाएगा. अगर कल तक अपने हाउस टैक्स का भुगतान नहीं किया तो 12 फीसदी अतिरिक्त ब्याज के साथ हाउस टैक्स देना होगा.
दरअसल, वाराणसी नगर निगम ने हाउस टैक्स के मध्य में 50.10 लाख, जबकि जलकल और सीवर कर से 60.4 लाख रुपये जमा किए हैं. वहीं, सरचार्ज में 31 मार्च तक की छूट दी गई है. 31 मार्च तक जलकर और सीवर कर जमा करने पर छूट का लाभ मिलेगा. इसके बाद 1 अप्रैल से हाउस टैक्स पर 12 फीसदी अतिरिक्त ब्याज का भुगतान करना होगा.
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खोले जाएंगे कार्यालय
इसको लेकर नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम वाराणसी के सभी जोनल कार्यालय 31 मार्च तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खोले जाएंगे. लोग हाउस टैक्स अपने पास के जोन पर जाकर जमा कर सकते हैं. इसके अलावा वाराणसी नगर निगम की वेबसाइट www.nnvns.org पर जा कर भी ऑनलाइन टैक्स जमा किया जा सकता है. अगर 31 मार्च तक अपने कर का भुगतान नहीं किया तो अपने रुपये जमा करने होंगे.
ये भी जाने
- वाराणसी में भवन स्वामियों की संख्या 2.20 लाख है.
- अब तक 148695 भवन स्वामियों ने गृहकर जमा किया है.
- नगर निगम को 61.37 करोड़ रुपये इस वित्तीय वर्ष में अब तक गृहकर वसूली से मिले हैं.
- नगर निगम ने इस बार गृहकर वसूली का लक्ष्य 84 करोड़ रुपए रखा है.
- 71305 भवन स्वामियों ने अब तक गृहकर जमा नहीं किया है.