ETV Bharat / state

घाटे के बावजूद चाइना स्टील उत्पादन करने वाले सारे देशों के लिए चुनौतीः टीवी नरेंद्रन - TATA STEEL CEO IN JAMSHEDPUR

टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने लोगों को नए साल की बधाई दी. उन्होंने स्टील इंडस्ट्रीज की चुनौतियों के बारे में बताया.

TATA STEEL CEO IN JAMSHEDPUR
मीडिया को संबोधित करते हुए टाटा स्टील के सीईओ (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 1, 2025, 6:55 PM IST

जमशेदपुर: टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने नए साल के मौके पर केक काटकर शहरवासियों को बधाई दी है. इस मौके पर प्रेस कांफ्रेंस कर एमडी ने कहा कि स्टील बाजार में चाइना को घाटा होने के बावजूद उसका उत्पादन करना एक चिंता का विषय है. यह स्टील उत्पादन करने वाले सारे देशों के लिए एक चुनौती है.

टाटा स्टील के सीईओ ने कहा कि भारत में केंद्र सरकार को इस मामले में सहयोग करना होगा. जिससे कि स्टील इंडस्ट्रीज सुरक्षित रहे. जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस परिसर में टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने नये साल पर केक काटकर बधाई दी है. मौके पर टाटा स्टील के वीपी सी एस चाणक्य चौधरी और कई प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे.

स्टील उत्पादन को लेकर जानकारी देते टाटा स्टील के सीईओ (ईटीवी भारत)

नए साल पर केक काटने के बाद टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वर्तमान में वर्ल्ड मार्केट में स्टील बाजार की स्थिति अच्छी नहीं है. चाइना स्टील मार्केट में बिना प्रॉफिट के कारोबार कर उत्पादन कर रहा है, जो अपने आप में एक चुनौती है. कई देश इस मामले में चिंतित हैं.

TATA STEEL CEO IN JAMSHEDPUR
नव वर्ष पर केक काटते हुए टाटा स्टील के पदाधिकारी (ईटीवी भारत)

टाटा स्टील के एमडी ने बताया कि देश में स्टील इंपोर्ट से यहां के उत्पादन पर काफी असर पड़ा है. लेकिन हम हालात को अपने स्तर से कंट्रोल कर रहे हैं, जिससे उत्पादन पर कोई असर ना पड़े. उन्होंने कहा कि झारखंड की नई सरकार से काफी सहयोग मिल रहा है, कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. जमशेदपुर में स्टील उत्पादन 11 मिलियन टन तक ही होगा. जिसको लेकर सेफ्टी पर भी कई कार्य किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- टाटा स्टील कंपनी में कर्मचारियों को बंपर बोनस, जानें कितनी होगी रकम - Bonus 300 crore employees Tata

रांची के बिरसा मुंडा पार्क की खूबसूरती में BILLION IMPRESSIONS ने लगाया चार चांद, टाटा स्टील ने दी सौगात, क्या कहता है यह डिजाइन - Billion Impressions In Park

गांधी जयंती: बापू का लौहनगरी से रहा खास लगाव, जानें पहली मुलाकात में ही कैसे बन गए थे मजदूरों के मसीहा - Gandhi attachment Tata Steel worker

जमशेदपुर: टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने नए साल के मौके पर केक काटकर शहरवासियों को बधाई दी है. इस मौके पर प्रेस कांफ्रेंस कर एमडी ने कहा कि स्टील बाजार में चाइना को घाटा होने के बावजूद उसका उत्पादन करना एक चिंता का विषय है. यह स्टील उत्पादन करने वाले सारे देशों के लिए एक चुनौती है.

टाटा स्टील के सीईओ ने कहा कि भारत में केंद्र सरकार को इस मामले में सहयोग करना होगा. जिससे कि स्टील इंडस्ट्रीज सुरक्षित रहे. जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस परिसर में टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने नये साल पर केक काटकर बधाई दी है. मौके पर टाटा स्टील के वीपी सी एस चाणक्य चौधरी और कई प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे.

स्टील उत्पादन को लेकर जानकारी देते टाटा स्टील के सीईओ (ईटीवी भारत)

नए साल पर केक काटने के बाद टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वर्तमान में वर्ल्ड मार्केट में स्टील बाजार की स्थिति अच्छी नहीं है. चाइना स्टील मार्केट में बिना प्रॉफिट के कारोबार कर उत्पादन कर रहा है, जो अपने आप में एक चुनौती है. कई देश इस मामले में चिंतित हैं.

TATA STEEL CEO IN JAMSHEDPUR
नव वर्ष पर केक काटते हुए टाटा स्टील के पदाधिकारी (ईटीवी भारत)

टाटा स्टील के एमडी ने बताया कि देश में स्टील इंपोर्ट से यहां के उत्पादन पर काफी असर पड़ा है. लेकिन हम हालात को अपने स्तर से कंट्रोल कर रहे हैं, जिससे उत्पादन पर कोई असर ना पड़े. उन्होंने कहा कि झारखंड की नई सरकार से काफी सहयोग मिल रहा है, कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. जमशेदपुर में स्टील उत्पादन 11 मिलियन टन तक ही होगा. जिसको लेकर सेफ्टी पर भी कई कार्य किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- टाटा स्टील कंपनी में कर्मचारियों को बंपर बोनस, जानें कितनी होगी रकम - Bonus 300 crore employees Tata

रांची के बिरसा मुंडा पार्क की खूबसूरती में BILLION IMPRESSIONS ने लगाया चार चांद, टाटा स्टील ने दी सौगात, क्या कहता है यह डिजाइन - Billion Impressions In Park

गांधी जयंती: बापू का लौहनगरी से रहा खास लगाव, जानें पहली मुलाकात में ही कैसे बन गए थे मजदूरों के मसीहा - Gandhi attachment Tata Steel worker

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.