जमशेदपुर: टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने नए साल के मौके पर केक काटकर शहरवासियों को बधाई दी है. इस मौके पर प्रेस कांफ्रेंस कर एमडी ने कहा कि स्टील बाजार में चाइना को घाटा होने के बावजूद उसका उत्पादन करना एक चिंता का विषय है. यह स्टील उत्पादन करने वाले सारे देशों के लिए एक चुनौती है.
टाटा स्टील के सीईओ ने कहा कि भारत में केंद्र सरकार को इस मामले में सहयोग करना होगा. जिससे कि स्टील इंडस्ट्रीज सुरक्षित रहे. जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस परिसर में टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने नये साल पर केक काटकर बधाई दी है. मौके पर टाटा स्टील के वीपी सी एस चाणक्य चौधरी और कई प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे.
नए साल पर केक काटने के बाद टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वर्तमान में वर्ल्ड मार्केट में स्टील बाजार की स्थिति अच्छी नहीं है. चाइना स्टील मार्केट में बिना प्रॉफिट के कारोबार कर उत्पादन कर रहा है, जो अपने आप में एक चुनौती है. कई देश इस मामले में चिंतित हैं.
टाटा स्टील के एमडी ने बताया कि देश में स्टील इंपोर्ट से यहां के उत्पादन पर काफी असर पड़ा है. लेकिन हम हालात को अपने स्तर से कंट्रोल कर रहे हैं, जिससे उत्पादन पर कोई असर ना पड़े. उन्होंने कहा कि झारखंड की नई सरकार से काफी सहयोग मिल रहा है, कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. जमशेदपुर में स्टील उत्पादन 11 मिलियन टन तक ही होगा. जिसको लेकर सेफ्टी पर भी कई कार्य किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- टाटा स्टील कंपनी में कर्मचारियों को बंपर बोनस, जानें कितनी होगी रकम - Bonus 300 crore employees Tata