ETV Bharat / state

आधी रात श्मशान में होगी करोड़ों की बारिश, तांत्रिक के झांसे में आए शख्स को लगा लाखों का चूना - Tantrik cheated in Bilha - TANTRIK CHEATED IN BILHA

बिल्हा थाना क्षेत्र में श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया के बाद पैसे बरसाने की बात कहकर लाखों रूपए की ठगी का मामला सामने आया है. इस केस में पीड़ित ने बिल्हा थाना में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित की माने तो उसे जल्दी अमीर बनने के ख्वाब को पूरा करना था.इसलिए उसने तंत्र का सहारा लिया.लेकिन तंत्र के चक्कर में प्रार्थी लुट गया.

Tantrik cheated in Bilha
तांत्रिक के झांसे में आए शख्स को लगा लाखों का चूना
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 5, 2024, 6:22 PM IST

बिलासपुर : बिल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत दगौरी के श्मशान घाट में ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस श्मशान घाट में बिलासपुर से एक तांत्रिक आया था.जिसने पीड़ित को बताया कि वो तंत्र क्रिया से पैसों की बरसात कर सकता है. पीड़ित का भरोसा जीतने के लिए तांत्रिक ने गुरुवार रात डेढ़ बजे श्मशान घाट में बुलाया.इसके बाद तंत्र क्रिया करके करीब 23 हजार रुपयों की बारिश करवाई. अपनी आंखों के सामने पैसों का ढेर देखकर पीड़ित का दिमाग हिल गया.ये सब देखकर पीड़ित को भरोसा हो गया.

भरोसा जीतकर हुई ठगी : पीड़ित ने बताया कि उसे तांत्रिक के बारे में जानकारी कृष्णा कुर्रे नाम के व्यक्ति से हुई थी. जिसमें कृष्णा ने कहा था कि 5 लाख के बदल डेढ़ करोड़ रुपए की बारिश तांत्रिक करवा सकता है.ये बातें सुनकर पीड़ित दगौरी श्मशान घाट पहुंचा था. भरोसा जीतने के लिए तांत्रिक ने श्मशान घाट में मौजूद अन्य लोगों से पैसे लेकर 23 हजार रुपए की बारिश करवाने का ढोंग किया.जब पीड़ित को भरोसा हो गया तो उसने डेढ़ लाख रुपए तांत्रिक को दे दिए. तांत्रिक ने इस दौरान कहा कि वो डेढ़ लाख रुपए सिर्फ जड़ी बूटियों के लिए ले रहा है.

पैसा लेने के बाद भागा तांत्रिक : पैसा लेने का बाद तांत्रिक ने कहा कि जिस जगह पर है वहां पर को शक्ति साधना नहीं करने दे रही है.इसलिए वो किसी दूसरी जगह तंत्र करेगा.ऐसा बोलकर वो मौके से चला गया.उसके साथ अन्य लोग भी चले गए. इस दौरान पीड़ित के साथ कृष्णा कुर्रे मौजूद था. जब तांत्रिक लौटकर वापस नहीं आया तो प्रार्थी ने खुद को ठगा हुआ महसूस किया.इसके बाद रात तीन बजे बिल्हा थाने में जाकर अपने साथ हुई ठगी का मामला दर्ज कराया. प्रार्थी की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है. इस मामले में तांत्रिक समेत दूसरे लोग फरार हैं.जबकि तांत्रिक का साथी कृष्णा कुर्रे पुलिस की गिरफ्त में है.

आपको बता दें कि पैसा की बरसात करने का लालच देकर ठगी करने का या कोई पहला मामला नहीं है. आज भी ऐसे कई दलाल सक्रिय है जो भोले भाले लोगों को कभी 20 नखूनबाले कछुआ, तो कभी काली बिल्ली, जड़ी बूटी, हनुमान सिक्का, तो कभी दो मुंह वाले सांप से करोड़ों रुपए की बारिश करने का झांसा देते हैं.ऐसे में हमें इन लोगों से सावधान रहने की जरुरत है.

एक्शन मोड में भिलाई पुलिस, चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
कवर्धा में चोर बने पुलिस के लिए चुनौती, सांसद निवास को निशाना बनाने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद घटना
जांजगीर के मनका दाई मंदिर में चोरी करने वाले ओडिशा से गिरफ्तार, इस तकनीक की मदद से धरे गए आरोपी

बिलासपुर : बिल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत दगौरी के श्मशान घाट में ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस श्मशान घाट में बिलासपुर से एक तांत्रिक आया था.जिसने पीड़ित को बताया कि वो तंत्र क्रिया से पैसों की बरसात कर सकता है. पीड़ित का भरोसा जीतने के लिए तांत्रिक ने गुरुवार रात डेढ़ बजे श्मशान घाट में बुलाया.इसके बाद तंत्र क्रिया करके करीब 23 हजार रुपयों की बारिश करवाई. अपनी आंखों के सामने पैसों का ढेर देखकर पीड़ित का दिमाग हिल गया.ये सब देखकर पीड़ित को भरोसा हो गया.

भरोसा जीतकर हुई ठगी : पीड़ित ने बताया कि उसे तांत्रिक के बारे में जानकारी कृष्णा कुर्रे नाम के व्यक्ति से हुई थी. जिसमें कृष्णा ने कहा था कि 5 लाख के बदल डेढ़ करोड़ रुपए की बारिश तांत्रिक करवा सकता है.ये बातें सुनकर पीड़ित दगौरी श्मशान घाट पहुंचा था. भरोसा जीतने के लिए तांत्रिक ने श्मशान घाट में मौजूद अन्य लोगों से पैसे लेकर 23 हजार रुपए की बारिश करवाने का ढोंग किया.जब पीड़ित को भरोसा हो गया तो उसने डेढ़ लाख रुपए तांत्रिक को दे दिए. तांत्रिक ने इस दौरान कहा कि वो डेढ़ लाख रुपए सिर्फ जड़ी बूटियों के लिए ले रहा है.

पैसा लेने के बाद भागा तांत्रिक : पैसा लेने का बाद तांत्रिक ने कहा कि जिस जगह पर है वहां पर को शक्ति साधना नहीं करने दे रही है.इसलिए वो किसी दूसरी जगह तंत्र करेगा.ऐसा बोलकर वो मौके से चला गया.उसके साथ अन्य लोग भी चले गए. इस दौरान पीड़ित के साथ कृष्णा कुर्रे मौजूद था. जब तांत्रिक लौटकर वापस नहीं आया तो प्रार्थी ने खुद को ठगा हुआ महसूस किया.इसके बाद रात तीन बजे बिल्हा थाने में जाकर अपने साथ हुई ठगी का मामला दर्ज कराया. प्रार्थी की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है. इस मामले में तांत्रिक समेत दूसरे लोग फरार हैं.जबकि तांत्रिक का साथी कृष्णा कुर्रे पुलिस की गिरफ्त में है.

आपको बता दें कि पैसा की बरसात करने का लालच देकर ठगी करने का या कोई पहला मामला नहीं है. आज भी ऐसे कई दलाल सक्रिय है जो भोले भाले लोगों को कभी 20 नखूनबाले कछुआ, तो कभी काली बिल्ली, जड़ी बूटी, हनुमान सिक्का, तो कभी दो मुंह वाले सांप से करोड़ों रुपए की बारिश करने का झांसा देते हैं.ऐसे में हमें इन लोगों से सावधान रहने की जरुरत है.

एक्शन मोड में भिलाई पुलिस, चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
कवर्धा में चोर बने पुलिस के लिए चुनौती, सांसद निवास को निशाना बनाने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद घटना
जांजगीर के मनका दाई मंदिर में चोरी करने वाले ओडिशा से गिरफ्तार, इस तकनीक की मदद से धरे गए आरोपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.