ETV Bharat / state

12वीं में 97 परसेंट स्कोर करने वाले दिल्ली के तनिष त्यागी ने बताए सक्सेस के टिप्स, जानिए आगे क्या है तैयारी - CBSE TOPPER TANISH TYAGI

CBSE TOPPER TANISH TYAGI: मयूर विहार फेस-3 स्थित विद्या बाल भवन पब्लिक स्कूल के 12वीं के छात्र तनिष त्यागी. जिन्होंने 97 परसेंट स्कोर किया है. तनिष ने 12वीं की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने से पहले जेईई मैंस में भी रैंक लाकर स्कूल और अपने परिवार का नाम रोशन किया था. तनिष ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में अपने 97 प्रतिशत अंक लाने के पीछे की मेहनत और आगे की अपनी करियर की योजना के बारे में भी बातचीत की.

12वीं में 97 परसेंट स्कोर करने वाले दिल्ली के तनिष त्यागी
12वीं में 97 परसेंट स्कोर करने वाले दिल्ली के तनिष त्यागी (SOURCE: ETV BHARAT REPORTER)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 14, 2024, 1:06 PM IST

Updated : May 14, 2024, 1:27 PM IST

नई दिल्लीः सीबीएसई बोर्ड के 10वीं एवं 12वीं के नतीजे अनाउंस कर दिये गये हैं. इस परीक्षा में दिल्ली के काफी बच्चों ने 95 परसेंट से लेकर 97 परसेंट तक या उससे भी ज्यादा नंबर हासिल किये हैं.

इन्हीं में से एक हैं मयूर विहार फेस-3 स्थित विद्या बाल भवन पब्लिक स्कूल के 12वीं के छात्र तनिष त्यागी. जिन्होंने 97 परसेंट स्कोर किया है. तनिष ने 12वीं की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने से पहले जेईई मैंस में भी रैंक लाकर स्कूल और अपने परिवार का नाम रोशन किया था. तनिष ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में अपने 97 प्रतिशत अंक लाने के पीछे की मेहनत और आगे की अपनी करियर की योजना के बारे में भी बातचीत की. तनिष की मां हाउस वाइफ हैं और पिताजी अपना बिजनेस करते हैं. उनका परिवार मयूर विहार फेस-3 में ही रहता है. विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सतवीर शर्मा ने तनिष को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने बताया कि विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है. कोई बच्चा फेल नहीं हुआ है. तनिष के साथ ईटीवी संवाददाता राहुल चौहान की बातचीत की

तनिष त्यागी, CBSE टॉपर से खास बातचीत (SOURCE: ETV BHARAT REPORTER)

सवाल:12वीं की परीक्षा का आज रिजल्ट आया है. आपके 97 प्रतिशत अंक आए हैं?
जवाब: मेरे शुरू से ही एक शेड्यूल बना हुआ है. रात 10 बजे तक सो जाना. फिर सुबह जल्दी उठना व्यायाम करना. इसके बाद इस बात पर फोकस रहता है कि स्कूल में रेग्युलर रहा जाए. अनुपस्थित न हों. प्रतिदिन कक्षाएं लेने से टीचरों के साथ वार्तालाप बना रहता है. इससे पढ़ाई अच्छी होती है. साथ ही तैयारी के लिए भी मार्गदर्शन मिलता है.

सवाल: परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए स्कूल से किस तरह सपोर्ट मिला?
जवाब: मेरी इस सफलता के पीछे सिर्फ मेरा नहीं, मेरे स्कूल के टीचर्स का भी काफी योगदान है. टीचर्स ने मुझे काफी टेस्ट पेपर दिए. टीचर्स ने जैसी गाइडेंस दी मैं उसी तरह से तैयारी करता चला गया, इससे मेरी तैयारी अच्छी हो पाई.

सवाल: परीक्षा की तैयारी के लिए घर पर कितने घंटे पढ़ाई करते थे?
जवाब: स्कूल से घर पहुंचने पर खाना खाने के बाद थोड़ी देर आराम करके पढ़ाई करता था. इसके बाद शाम को दो घंटे के लिए बैडमिंटन खेलने जाता था. उसके बाद भी फिर अधिकतर समय पढ़ाई करता था. परीक्षा के समय बैडमिंटन भी खेलना बंद कर दिया था. पूरी तरह पढ़ाई पर ही फोकस था.

सवाल:जैसा आपने बताया कि आप साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ) से हो तो कौन सा विषय आपको कठिन लगता था, जिसमें आप सबसे ज्यादा समय देते थे?
जवाब: मुझे सभी विषयों में फिजिक्स सबसे ज्यादा कठिन लगता है. इसलिए मेरा सबसे ज्यादा समय फिजिक्स पढ़ने में जाता था. फिजिक्स में प्रश्नों को याद भी करना पड़ता है और लॉजिक भी लगाना पड़ता है. कैमिस्ट्री में अधिकतर प्रश्नों को याद करके काम चल जाता है. इसी तरह मैथ में प्रैक्टिस करनी पड़ती है.

सवाल: आपके सबसे ज्यादा नंबर किस विषय में आए हैं और आपका पसंदीदा विषय कौन सा है?

जवाब: मेरे सबसे ज्यादा नंबर इंग्लिश और कंप्यूटर साइंस में आए हैं. मेरा सबसे पसंदीदा विषय फिजिक्स ही है. उसी में सबसे ज्यादा समय दिया है और प्रैक्टिस भी की है प्रश्नों की.

सवाल: आगे आपकी क्या तैयारी है? किस फील्ड में आपको करियर बनाना है?

जवाब: मुझे करियर तो कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में बनाना है. इसके लिए मेरी तैयारी चल रही है. मैंने जेईई मैंस की परीक्षा दी थी, जिसमें मेरे 97.9 परसेंट आए थे. मैं जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई हो गया हूं. दो सप्ताह बाद जेईई एडवांस की परीक्षा है, जिसके आधार पर आईआईटी में सेलेक्शन होना है. मैं उसकी तैयारी में लगा हूं.

सवाल: आपने तैयारी के लिए कोई ट्यूशन लगाई या खुद से ही तैयारी की? घर से किस तरह आपको सपोर्ट मिला?

जवाब: मैंने तैयारी के लिए कोई ट्यूशन नहीं लगाई. स्कूल में पढ़ाई की और घर पर पढ़ाई करता था. इसी तरह तैयारी हुई. घर वालों का मुझे पूरा सपोर्ट मिलता था. घर वाले मुझसे घर का ज्यादा काम नहीं कराते थे.

ये भी पढ़ें-दिल्ली के 5 नामी अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी

ये भी पढ़ें- राजनीतिक पार्टियों को चुनाव आयोग की हिदायत, नोटिस मिलने पर 3 घंटे के अंदर सोशल मीडिया से हटाना होगा फेक पोस्ट

नई दिल्लीः सीबीएसई बोर्ड के 10वीं एवं 12वीं के नतीजे अनाउंस कर दिये गये हैं. इस परीक्षा में दिल्ली के काफी बच्चों ने 95 परसेंट से लेकर 97 परसेंट तक या उससे भी ज्यादा नंबर हासिल किये हैं.

इन्हीं में से एक हैं मयूर विहार फेस-3 स्थित विद्या बाल भवन पब्लिक स्कूल के 12वीं के छात्र तनिष त्यागी. जिन्होंने 97 परसेंट स्कोर किया है. तनिष ने 12वीं की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने से पहले जेईई मैंस में भी रैंक लाकर स्कूल और अपने परिवार का नाम रोशन किया था. तनिष ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में अपने 97 प्रतिशत अंक लाने के पीछे की मेहनत और आगे की अपनी करियर की योजना के बारे में भी बातचीत की. तनिष की मां हाउस वाइफ हैं और पिताजी अपना बिजनेस करते हैं. उनका परिवार मयूर विहार फेस-3 में ही रहता है. विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सतवीर शर्मा ने तनिष को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने बताया कि विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है. कोई बच्चा फेल नहीं हुआ है. तनिष के साथ ईटीवी संवाददाता राहुल चौहान की बातचीत की

तनिष त्यागी, CBSE टॉपर से खास बातचीत (SOURCE: ETV BHARAT REPORTER)

सवाल:12वीं की परीक्षा का आज रिजल्ट आया है. आपके 97 प्रतिशत अंक आए हैं?
जवाब: मेरे शुरू से ही एक शेड्यूल बना हुआ है. रात 10 बजे तक सो जाना. फिर सुबह जल्दी उठना व्यायाम करना. इसके बाद इस बात पर फोकस रहता है कि स्कूल में रेग्युलर रहा जाए. अनुपस्थित न हों. प्रतिदिन कक्षाएं लेने से टीचरों के साथ वार्तालाप बना रहता है. इससे पढ़ाई अच्छी होती है. साथ ही तैयारी के लिए भी मार्गदर्शन मिलता है.

सवाल: परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए स्कूल से किस तरह सपोर्ट मिला?
जवाब: मेरी इस सफलता के पीछे सिर्फ मेरा नहीं, मेरे स्कूल के टीचर्स का भी काफी योगदान है. टीचर्स ने मुझे काफी टेस्ट पेपर दिए. टीचर्स ने जैसी गाइडेंस दी मैं उसी तरह से तैयारी करता चला गया, इससे मेरी तैयारी अच्छी हो पाई.

सवाल: परीक्षा की तैयारी के लिए घर पर कितने घंटे पढ़ाई करते थे?
जवाब: स्कूल से घर पहुंचने पर खाना खाने के बाद थोड़ी देर आराम करके पढ़ाई करता था. इसके बाद शाम को दो घंटे के लिए बैडमिंटन खेलने जाता था. उसके बाद भी फिर अधिकतर समय पढ़ाई करता था. परीक्षा के समय बैडमिंटन भी खेलना बंद कर दिया था. पूरी तरह पढ़ाई पर ही फोकस था.

सवाल:जैसा आपने बताया कि आप साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ) से हो तो कौन सा विषय आपको कठिन लगता था, जिसमें आप सबसे ज्यादा समय देते थे?
जवाब: मुझे सभी विषयों में फिजिक्स सबसे ज्यादा कठिन लगता है. इसलिए मेरा सबसे ज्यादा समय फिजिक्स पढ़ने में जाता था. फिजिक्स में प्रश्नों को याद भी करना पड़ता है और लॉजिक भी लगाना पड़ता है. कैमिस्ट्री में अधिकतर प्रश्नों को याद करके काम चल जाता है. इसी तरह मैथ में प्रैक्टिस करनी पड़ती है.

सवाल: आपके सबसे ज्यादा नंबर किस विषय में आए हैं और आपका पसंदीदा विषय कौन सा है?

जवाब: मेरे सबसे ज्यादा नंबर इंग्लिश और कंप्यूटर साइंस में आए हैं. मेरा सबसे पसंदीदा विषय फिजिक्स ही है. उसी में सबसे ज्यादा समय दिया है और प्रैक्टिस भी की है प्रश्नों की.

सवाल: आगे आपकी क्या तैयारी है? किस फील्ड में आपको करियर बनाना है?

जवाब: मुझे करियर तो कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में बनाना है. इसके लिए मेरी तैयारी चल रही है. मैंने जेईई मैंस की परीक्षा दी थी, जिसमें मेरे 97.9 परसेंट आए थे. मैं जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई हो गया हूं. दो सप्ताह बाद जेईई एडवांस की परीक्षा है, जिसके आधार पर आईआईटी में सेलेक्शन होना है. मैं उसकी तैयारी में लगा हूं.

सवाल: आपने तैयारी के लिए कोई ट्यूशन लगाई या खुद से ही तैयारी की? घर से किस तरह आपको सपोर्ट मिला?

जवाब: मैंने तैयारी के लिए कोई ट्यूशन नहीं लगाई. स्कूल में पढ़ाई की और घर पर पढ़ाई करता था. इसी तरह तैयारी हुई. घर वालों का मुझे पूरा सपोर्ट मिलता था. घर वाले मुझसे घर का ज्यादा काम नहीं कराते थे.

ये भी पढ़ें-दिल्ली के 5 नामी अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी

ये भी पढ़ें- राजनीतिक पार्टियों को चुनाव आयोग की हिदायत, नोटिस मिलने पर 3 घंटे के अंदर सोशल मीडिया से हटाना होगा फेक पोस्ट

Last Updated : May 14, 2024, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.