आगरा : ताजमहल और यहां आने वाले वीवीआई पर्यटकों को आगरा में हाईराइज बिल्डिंग से खतरा बढ़ रहा है. ताज सुरक्षा पुलिस ने ताजमहल के आसपास की 19 हाईराइज (ऊंची) बिल्डिंग को चिन्हित किया है. इनमें 3 बिल्डिंग को सबसे खतरनाक बताया गया है. इसके चलते इन बिल्डिंगों पर पुलिसकर्मी तैनात किए जाने की योजना है.
ताजमहल का दीदार करने रोजाना हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं. देश और विदेश से वीवीआईपी भी आते हैं. ताजमहल की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हमेशा निगरानी रखती हैं. यह सुरक्षा तीन जोन में होती है. ग्रीन और यलो जोन और ताज की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस जबकि रेड जोन की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ के कंधों पर है.
हाल ही में मिली थी बम से उड़ाने की धमकी : बीते दिनों ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली तो पुलिस, सीआईएसएफ, एएसआई और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं. अब ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था और टाइट कर दी गई है. इससे पहले ही ताजमहल के आसपास की कॉलोनियों और बाजारों की हाईराइज बिल्डिंग के रूफटॉप, रेस्टोरेंट और बिल्डिंग चिन्हित की गईं थीं. इनकी संख्या करीब 16 थी. यहां से ताजमहल के अंदर नजर रखी जा सकती है. इन हाईराइज बिल्डिंग से हमला भी हो सकता है.
हाईराइज बिल्डिंग की संख्या हुई 19 : एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल की सुरक्षा को लेकर बसई क्षेत्र की तीन बिल्डिंग और चिन्हित की गई हैं. इससे अब ताजमहल के आसपास हाईराइज बिल्डिंग की संख्या 19 हो गई है. इन सभी 19 बिल्डिंग की छत से लॉंग रेंज हथियारों से ताजमहल और वीवीआईपी टूरिस्टों पर हमले होने का खतरा हो सकता है. इसलिए अब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं हैं. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इन हाईराइज बिल्डिंग और रूफटॉप चिन्हित किए हैं. इन इमारतों की छतों पर पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. जिससे टूरिस्टों की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर की जा सके.
यह भी पढ़ें : ताज महल की सुरक्षा से हटाए गए 15 पुलिसकर्मी, जानें वजह
यह भी पढ़ें : आगरा: शिव सेना ने किया ताज महल में पूजा करने का एलान, सुरक्षा कड़ी