ETV Bharat / state

बागेश्वर में राज्यस्तरीय महिला ताईक्वांडो प्रतियोगिता, 100 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 11, 2024, 5:02 PM IST

Taekwondo competition in Bageshwar बागेश्वर में आज राज्य स्तरीय बालिका ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में आठ जिलों के 100 से अधिक महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. पहला मुकाबला देहरादून और चंपावत के बीच खेला गया. जिसमें देहरादून की खिलाड़ी ने बाजी मारी.

Etv Bharat
Etv Bharat

बागेश्वर: खेलो इंडिया के तहत जिले में राज्य स्तरीय सीनियर, जूनियर और कैडेट वर्ग की बालिका ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन इंडोर स्टेडियम में किया गया. इस प्रतियोगिता में आठ जिलों के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता में 67 मैच खेले गए. इसी बीच जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना से खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अपील की.

बालिका ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन: जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि सरकार लगातार खेलो को बढ़ावा देने का काम कर रही है. जिससे युवा नशे से दूर रहें और खुद को फिट रखने के साथ-साथ देश-विदेश में जिले और राज्य का नाम रोशन कर सकें. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन करें. वहीं, राज्य स्तरीय बालिका ताईक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहीं खिलाड़ियों में खेल के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला.

प्रतियोगिता में आठ जिलों के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा:बालिका ताईक्वांडो प्रतियोगिता में अल्मोडा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, देहरादून, चमोली और पिथौरागढ़़ की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. पहला मुकाबला देहरादून और चंपावत के बीच खेला गया. जिसमें देहरादून की खिलाड़ी ने बाजी मारी. वहीं, राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में कई पदक जीत चुके प्रशिक्षक गुंजन बाला और कमलेश तिवारी ने सरकार द्वारा खेलों इंडिया के तहत ताईक्वांडा प्रतियोगिता आयोजित करवाने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि खेलों से युवाओं को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. बता दें कि इससे पहले भी बागेश्वर में ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें 7 जिलों के 155 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.

ये भी पढ़ें-

बागेश्वर: खेलो इंडिया के तहत जिले में राज्य स्तरीय सीनियर, जूनियर और कैडेट वर्ग की बालिका ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन इंडोर स्टेडियम में किया गया. इस प्रतियोगिता में आठ जिलों के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता में 67 मैच खेले गए. इसी बीच जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना से खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अपील की.

बालिका ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन: जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि सरकार लगातार खेलो को बढ़ावा देने का काम कर रही है. जिससे युवा नशे से दूर रहें और खुद को फिट रखने के साथ-साथ देश-विदेश में जिले और राज्य का नाम रोशन कर सकें. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन करें. वहीं, राज्य स्तरीय बालिका ताईक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहीं खिलाड़ियों में खेल के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला.

प्रतियोगिता में आठ जिलों के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा:बालिका ताईक्वांडो प्रतियोगिता में अल्मोडा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, देहरादून, चमोली और पिथौरागढ़़ की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. पहला मुकाबला देहरादून और चंपावत के बीच खेला गया. जिसमें देहरादून की खिलाड़ी ने बाजी मारी. वहीं, राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में कई पदक जीत चुके प्रशिक्षक गुंजन बाला और कमलेश तिवारी ने सरकार द्वारा खेलों इंडिया के तहत ताईक्वांडा प्रतियोगिता आयोजित करवाने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि खेलों से युवाओं को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. बता दें कि इससे पहले भी बागेश्वर में ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें 7 जिलों के 155 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.