ETV Bharat / state

विराट कोहली का छत्तीसगढ़ से है खास कनेक्शन, चाचा ने दी पूरी टीम के साथ विराट को शुभकामनाएं - Virat Kohli Chhattisgarh connection - VIRAT KOHLI CHHATTISGARH CONNECTION

विराट कोहली का छत्तीसगढ़ से खास कनेक्शन है. विराट कोहली के चाचा भिलाई में रहते हैं. उन्होंने इंडिया टीम की ऐतिहासिक जीत पर पूरी टीम के साथ विराट कोहली को शुभकामनाएं दी हैं.

Virat Kohli Chhattisgarh connection
विराट कोहली का छत्तीसगढ़ कनेक्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 1, 2024, 11:00 PM IST

दुर्ग: क्रिकेटर विराट कोहली ने टी-20 फाइनल में अपना दमदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया इस बार T20 वर्ल्डकप मैच जीत गई. विराट ने फाइनल मैच में 59 गेंद पर 76 रन बनाए. उनके पारी में 6 चौके और दो छक्के जड़े. साथ ही विराट ने कई रिकॉर्डस भी बना डाले. इस कामयाबी पर विराट के चाचा ने भी खुशी जाहिर की है.

भिलाई में रहते हैं विराट के चाचा: दरअसल, विराट के चाचा जितेन्द्र कोहली भिलाई में रहते हैं. उन्होंने इंडिया की जीत के बाद ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि, " हमारे पिताजी और उनके पिताजी पाकिस्तान बनने के बाद हिंदुस्तान आ गए थे, तब से हम भिलाई में और वो दिल्ली में रहते हैं. रिश्तेदारी में वो मेरे बड़े पिताजी के बेटे के बेटे हैं. विराट मेरे भतीजा लगते हैं. पहले हमारे पारिवार की अच्छी स्थिति नहीं थी. पाकिस्तान पार्टीशन से आने के बाद घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, लेकिन धीरे-धीरे हमारे पिताजी और चाचाजी ने फैक्ट्री लगाई थी. बिजनेस धीरे-धीरे डेवलप हुआ. अभी सब ठीक है. विराट के पिताजी ने लॉ प्रैक्टिस की हाईकोर्ट में. उन्होंने पहले जॉब की थी, लेकिन फिर हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर अपने परिवार को खड़ा किया. विराट के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया."

विराट हमेशा कहता था कि मैं अपने बलबूते इंडिया टीम में आऊंगा.उनको पूरा विश्वास था कि विराट भारतीय टीम में आएंगा. टी-20 पारी बहुत कम देखने को मिलती है. फाइनल में जब ऐसा कोई मैच होता है तो आपकी परफॉर्मेंस बहुत ज्यादा आंकी जाती है. जल्दी-जल्दी विकेट गिरने के बाद उन्होंने भारतीय पारी को संभाला और भारत को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. जिससे इंडिया को फाइट बैक करने का मौका मिला. सभी खिलाड़ी एक साथ जुट के खेले, बैटिंग, फिल्डिंग और सूर्य कुमार के कैच ने मैच जिताया. भारतीय टीम को शुभकामनाएं हैं. पूरे भारत देशवासियों की शुभकामनाएं हैं और विराट को भी शुभकामनाएं. वह ऐसी ही तरक्की करता रहे.-जितेन्द्र कोहली, विराट कोहली के चाचा

बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप मैच में इंडिया के एतिहासिक जीत पर जहां एक ओर पूरा देश जश्न मना रहा है. वहीं, क्रिकेटर्स के घरवाले भी खुद को गौरवांन्वित महसूस कर रहे हैं. क्रिकेटर विराट कोहली के चाचा भिलाई में रहते हैं. उन्होंने भी इंडिया टीम की जीत पर खुशी जाहिर की है.

'माय लव...', टी20 विश्व कप जीत के बाद विराट कोहली ने रोमांटिक अंदाज में अनुष्का शर्मा का जताया आभार - Virat Kohli Anushka Sharma
रोहित और विराट के टी20 से एक साथ संन्यास पर मोहम्मद शमी हैरान, बोली बड़ी बात - Mohammed Shami on Stars Retirement
क्या चैंपियन ट्रॉफी में खेलेंगे कोहली और रोहित शर्मा, जय शाह की इस बात से फैंस हो जाएंगे खुश - Jay Shah on Champion trophy

दुर्ग: क्रिकेटर विराट कोहली ने टी-20 फाइनल में अपना दमदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया इस बार T20 वर्ल्डकप मैच जीत गई. विराट ने फाइनल मैच में 59 गेंद पर 76 रन बनाए. उनके पारी में 6 चौके और दो छक्के जड़े. साथ ही विराट ने कई रिकॉर्डस भी बना डाले. इस कामयाबी पर विराट के चाचा ने भी खुशी जाहिर की है.

भिलाई में रहते हैं विराट के चाचा: दरअसल, विराट के चाचा जितेन्द्र कोहली भिलाई में रहते हैं. उन्होंने इंडिया की जीत के बाद ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि, " हमारे पिताजी और उनके पिताजी पाकिस्तान बनने के बाद हिंदुस्तान आ गए थे, तब से हम भिलाई में और वो दिल्ली में रहते हैं. रिश्तेदारी में वो मेरे बड़े पिताजी के बेटे के बेटे हैं. विराट मेरे भतीजा लगते हैं. पहले हमारे पारिवार की अच्छी स्थिति नहीं थी. पाकिस्तान पार्टीशन से आने के बाद घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, लेकिन धीरे-धीरे हमारे पिताजी और चाचाजी ने फैक्ट्री लगाई थी. बिजनेस धीरे-धीरे डेवलप हुआ. अभी सब ठीक है. विराट के पिताजी ने लॉ प्रैक्टिस की हाईकोर्ट में. उन्होंने पहले जॉब की थी, लेकिन फिर हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर अपने परिवार को खड़ा किया. विराट के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया."

विराट हमेशा कहता था कि मैं अपने बलबूते इंडिया टीम में आऊंगा.उनको पूरा विश्वास था कि विराट भारतीय टीम में आएंगा. टी-20 पारी बहुत कम देखने को मिलती है. फाइनल में जब ऐसा कोई मैच होता है तो आपकी परफॉर्मेंस बहुत ज्यादा आंकी जाती है. जल्दी-जल्दी विकेट गिरने के बाद उन्होंने भारतीय पारी को संभाला और भारत को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. जिससे इंडिया को फाइट बैक करने का मौका मिला. सभी खिलाड़ी एक साथ जुट के खेले, बैटिंग, फिल्डिंग और सूर्य कुमार के कैच ने मैच जिताया. भारतीय टीम को शुभकामनाएं हैं. पूरे भारत देशवासियों की शुभकामनाएं हैं और विराट को भी शुभकामनाएं. वह ऐसी ही तरक्की करता रहे.-जितेन्द्र कोहली, विराट कोहली के चाचा

बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप मैच में इंडिया के एतिहासिक जीत पर जहां एक ओर पूरा देश जश्न मना रहा है. वहीं, क्रिकेटर्स के घरवाले भी खुद को गौरवांन्वित महसूस कर रहे हैं. क्रिकेटर विराट कोहली के चाचा भिलाई में रहते हैं. उन्होंने भी इंडिया टीम की जीत पर खुशी जाहिर की है.

'माय लव...', टी20 विश्व कप जीत के बाद विराट कोहली ने रोमांटिक अंदाज में अनुष्का शर्मा का जताया आभार - Virat Kohli Anushka Sharma
रोहित और विराट के टी20 से एक साथ संन्यास पर मोहम्मद शमी हैरान, बोली बड़ी बात - Mohammed Shami on Stars Retirement
क्या चैंपियन ट्रॉफी में खेलेंगे कोहली और रोहित शर्मा, जय शाह की इस बात से फैंस हो जाएंगे खुश - Jay Shah on Champion trophy
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.