ETV Bharat / state

डेंगू का बढ़ता जा रहा है डंक, जानिए क्या है लक्षण और बचने के उपाय ? - Dengue is dangerous - DENGUE IS DANGEROUS

Dengue is dangerous छत्तीसगढ़ में बारिश के दिनों में डेंगू का प्रकोप देखने को मिलता है. आईए जानते हैं क्या है डेंगू के लक्षण और इससे बचने के उपाय.Symptoms and ways to avoid dengue

Dengue is dangerous
डेंगू का बढ़ता जा रहा है डंक (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 12, 2024, 4:27 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बारिश के दौरान मौसमी बीमारियों के साथ मच्छर जनित बीमारियों में बढ़ोतरी देखी जाती है. अक्सर ये देखने में आता है कि बारिश के दौरान और उसके बाद मलेरिया डेंगू का प्रकोप बढ़ता है. ये बीमारियां मच्छरों के कारण होती है.इनमें डेंगू खतरनाक माना जाता है.कई बार डेंगू गंभीर होने पर आदमी की मौत भी हो सकती है. डेंगू कब और कैसे होता है और इसमें कौन-कौन से लक्षण दिखाई पड़ते हैं. डेंगू बीमारी से ग्रसित होने पर कैसे उपचार किया जा सकता है. बचाव के क्या उपाय किए जा सकते हैं. आज हम इस बारे में जानेंगे.

साफ पानी के मच्छर में पनपता है डेंगू : डेंगू बीमारी दिन में काटने वाले मच्छर के काटने से होती है.डेंगू मच्छर की खास बात ये होती है कि ये गंदे पानी के बजाए साफ पानी में पनपता है. बारिश के दिनों में घर के आसपास या घर के अंदर साफ पानी जमा होने पर डेंगू के मच्छर पनपने लगते हैं. ऐसे में डेंगू बीमारी होने पर इसका कैसे बचाव और उपचार संभव है. मेकाहारा के एमडी मेडिसिन डॉ आरएल खरे ने बताया कि "डेंगू बीमारी मच्छर से फैलने वाली बीमारी है. डेंगू बीमारी में सबसे खास बात यह होती है, कि डेंगू का मच्छर गंदे पानी के बजाय साफ पानी में पनपता है.

डेंगू मच्छर नालियों के गंदे पानी या मटमैले पानी के बजाय साफ पानी में डेंगू के मच्छर पनपते हैं. बारिश के शुरुआती दिनों में घर के आसपास साफ पानी जमा होने के साथ ही घर के कूलर में जो पानी रहता है उसमें भी डेंगू के मच्छर को पनपने के लिए जगह मिल जाती है. इसके साथ ही घर में रखे हुए डब्बे, टूटी हुई कुर्सी ऐसी जगह पर जहां पर पानी जमा होता है उन जगहों पर डेंगू के मच्छर जल्दी पनपते हैं.

जानिए क्या है लक्षण और बचने के उपाय (ETV Bharat Chhattisgarh)

''डेंगू मच्छर एक वायरस फैलाता है जो कि डेंगू वायरस कहलाता है. 90% लोगों में यह चार से पांच दिनों में आसानी से ठीक हो जाता है. लेकिन 10% लोगों में डेंगू बढ़ने की वजह से यह घातक और खतरनाक साबित हो सकता है."- आरएल खरे, मेडिसिन मेकाहारा

क्या है डेंगू के लक्षण ?: मेकाहारा के एमडी मेडिसिन डॉक्टर आर एल खरे ने बताया कि "डेंगू बीमारी होने पर लक्षणों की बात करें तो 4 से 5 दिनों तक बुखार आता है. सर दर्द कमर दर्द हाथ पैरों में दर्द होने के साथ ही अगर डेंगू बढ़ जाता है तो उल्टी होना पेट में दर्द होना प्लेटलेट की कमी के साथ ही खून की उल्टियां भी होती है. सीरियस कंडीशन में इस तरह के लक्षण दिखाई पड़ते हैं. लेकिन 90% लोग 4 से 5 दिनों में ठीक हो जाते हैं. सावधानी और सतर्कता के साथ रहे तो डेंगू बीमारी स्वत ही 5 दिनों में ठीक हो जाती है."

कितने दिनों में ठीक होता है डेंगू ?: डॉ आर एल खरे ने बताया कि "सामान्य तौर पर डेंगू बीमारी चार से पांच दिनों में ठीक हो जाती है लेकिन चौथे या पांचवें दिन अगर बुखार ठीक होने लगता है, लेकिन 5 से 10% लोग गंभीर डेंगू के शिकार हो सकते हैं. इन लक्षणों में मरीज बहुत ज्यादा सुस्त दिख रहा हो. अपने रुटीन के कामों को नहीं कर पा रहा है. खाना पीना नहीं कर पा रहा है. बहुत तेज या लगातार उल्टियां हो रही है. लगातार 6 से 8 घंटे तक पेशाब का ना होना. ऐसे में मरीज गंभीर डेंगू में जा सकता है या गंभीर डेंगू की आशंका है. ऐसी स्थिति में मरीज को अस्पताल में भर्ती करवाना भी जरूरी हो जाता है."

सरगुजा में मौसमी बीमारी का कहर, अंबिकापुर में मरीजों की संख्या 800 के पार
छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर: बढ़ती गर्मी और लू से कैसे करें बचाव, जानिए डॉक्टर की राय
बिलासपुर: वायरल फीवर के बढ़ते मामलों को देख दहशत में लोग


रायपुर: छत्तीसगढ़ में बारिश के दौरान मौसमी बीमारियों के साथ मच्छर जनित बीमारियों में बढ़ोतरी देखी जाती है. अक्सर ये देखने में आता है कि बारिश के दौरान और उसके बाद मलेरिया डेंगू का प्रकोप बढ़ता है. ये बीमारियां मच्छरों के कारण होती है.इनमें डेंगू खतरनाक माना जाता है.कई बार डेंगू गंभीर होने पर आदमी की मौत भी हो सकती है. डेंगू कब और कैसे होता है और इसमें कौन-कौन से लक्षण दिखाई पड़ते हैं. डेंगू बीमारी से ग्रसित होने पर कैसे उपचार किया जा सकता है. बचाव के क्या उपाय किए जा सकते हैं. आज हम इस बारे में जानेंगे.

साफ पानी के मच्छर में पनपता है डेंगू : डेंगू बीमारी दिन में काटने वाले मच्छर के काटने से होती है.डेंगू मच्छर की खास बात ये होती है कि ये गंदे पानी के बजाए साफ पानी में पनपता है. बारिश के दिनों में घर के आसपास या घर के अंदर साफ पानी जमा होने पर डेंगू के मच्छर पनपने लगते हैं. ऐसे में डेंगू बीमारी होने पर इसका कैसे बचाव और उपचार संभव है. मेकाहारा के एमडी मेडिसिन डॉ आरएल खरे ने बताया कि "डेंगू बीमारी मच्छर से फैलने वाली बीमारी है. डेंगू बीमारी में सबसे खास बात यह होती है, कि डेंगू का मच्छर गंदे पानी के बजाय साफ पानी में पनपता है.

डेंगू मच्छर नालियों के गंदे पानी या मटमैले पानी के बजाय साफ पानी में डेंगू के मच्छर पनपते हैं. बारिश के शुरुआती दिनों में घर के आसपास साफ पानी जमा होने के साथ ही घर के कूलर में जो पानी रहता है उसमें भी डेंगू के मच्छर को पनपने के लिए जगह मिल जाती है. इसके साथ ही घर में रखे हुए डब्बे, टूटी हुई कुर्सी ऐसी जगह पर जहां पर पानी जमा होता है उन जगहों पर डेंगू के मच्छर जल्दी पनपते हैं.

जानिए क्या है लक्षण और बचने के उपाय (ETV Bharat Chhattisgarh)

''डेंगू मच्छर एक वायरस फैलाता है जो कि डेंगू वायरस कहलाता है. 90% लोगों में यह चार से पांच दिनों में आसानी से ठीक हो जाता है. लेकिन 10% लोगों में डेंगू बढ़ने की वजह से यह घातक और खतरनाक साबित हो सकता है."- आरएल खरे, मेडिसिन मेकाहारा

क्या है डेंगू के लक्षण ?: मेकाहारा के एमडी मेडिसिन डॉक्टर आर एल खरे ने बताया कि "डेंगू बीमारी होने पर लक्षणों की बात करें तो 4 से 5 दिनों तक बुखार आता है. सर दर्द कमर दर्द हाथ पैरों में दर्द होने के साथ ही अगर डेंगू बढ़ जाता है तो उल्टी होना पेट में दर्द होना प्लेटलेट की कमी के साथ ही खून की उल्टियां भी होती है. सीरियस कंडीशन में इस तरह के लक्षण दिखाई पड़ते हैं. लेकिन 90% लोग 4 से 5 दिनों में ठीक हो जाते हैं. सावधानी और सतर्कता के साथ रहे तो डेंगू बीमारी स्वत ही 5 दिनों में ठीक हो जाती है."

कितने दिनों में ठीक होता है डेंगू ?: डॉ आर एल खरे ने बताया कि "सामान्य तौर पर डेंगू बीमारी चार से पांच दिनों में ठीक हो जाती है लेकिन चौथे या पांचवें दिन अगर बुखार ठीक होने लगता है, लेकिन 5 से 10% लोग गंभीर डेंगू के शिकार हो सकते हैं. इन लक्षणों में मरीज बहुत ज्यादा सुस्त दिख रहा हो. अपने रुटीन के कामों को नहीं कर पा रहा है. खाना पीना नहीं कर पा रहा है. बहुत तेज या लगातार उल्टियां हो रही है. लगातार 6 से 8 घंटे तक पेशाब का ना होना. ऐसे में मरीज गंभीर डेंगू में जा सकता है या गंभीर डेंगू की आशंका है. ऐसी स्थिति में मरीज को अस्पताल में भर्ती करवाना भी जरूरी हो जाता है."

सरगुजा में मौसमी बीमारी का कहर, अंबिकापुर में मरीजों की संख्या 800 के पार
छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर: बढ़ती गर्मी और लू से कैसे करें बचाव, जानिए डॉक्टर की राय
बिलासपुर: वायरल फीवर के बढ़ते मामलों को देख दहशत में लोग


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.