अलीगढ़ : पूर्व IPS और AMU के पूर्व रजिस्ट्रार एसएम अफजल के 28 वर्षीय पुत्र सैयद बरकात हैदर का हार्ट अटैक से निधन हो गया. सैय्यद बरकात मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तहसीलदार के पद पर तैनात थे. इनके पिता एसएम अफजल का दिसम्बर 2020 में निधन हुआ था. वह मध्य प्रदेश में एडीजी भी रहे थे. अफजल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 2000 से लेकर 2001 तक रजिस्ट्रार भी रहे. उस समय हामिद अंसारी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति के पद पर थे.
सैयद मोहम्मद अफजल के 28 वर्ष से पुत्र सैयद बरकात हैदर को अचानक दिल का दौरा पड़ा. सैयद बरकात हैदर मध्य प्रदेश में तहसीलदार के पद पर तैनात थे. बुधवार सुबह तड़के 3.30 बजे उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई. आनन-फानन में उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां डाक्टरों के मुताबिक कार्डियक अरेस्ट के चलते सैयद बरकात हैदर की मौत हो गई.
वहीं, एटा के मारहरा शरीफ में शाम 7.00 बजे मगरिब की नमाज के बाद उन्हें दफन किया जाएगा. उनकी मौत से परिवार में शोक की लहर है. उनका आवास अनूपशहर रोड स्थित कबीर कॉलोनी में है. बताया जा रहा है कि सैयद बरकात हैदर अलीगढ़ में अपने आवास में आयोजित उर्स में शामिल होने आए थे. इतनी कम उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत से परिवार के लोग सदमे में हैं.
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में 6 साल की बच्ची की मौत, स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप