ETV Bharat / state

रांची में स्वाइन फ्लू की दस्तक! मेडिका अस्पताल में मिले तीन संदिग्ध मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - रांची में स्वाइन फ्लू

Swine flu in Ranchi. रांची में स्वाइन फ्लू के संदिग्ध तीन मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. तीनों मरीजों को आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है. मरीजों का सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेज दिया गया है.

Suspected Swine Flu Patients Found
Swine Flu In Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 5, 2024, 6:22 PM IST

रांची: झारखंड में मौसम बदलते ही लोगों में फ्लू के लक्षण बढ़ने लगे हैं. सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी अस्पतालों में इन दिनों सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की तादाद बढ़ गई है. वहीं राजधानी के मेडिका अस्पताल में स्वाइन फ्लू के संदिग्ध तीन मरीज मिले हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद पूरा स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने मामले को लेकर विशेष निर्देश जारी किया है. वहीं डॉक्टर लगातार संदिग्ध मरीजों पर नजर बनाए हुए हैं.

स्वाइन फ्लू के सस्पेक्टेड मरीजों का सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा गया

रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती तीन मरीजों में H1N1 वायरस के लक्षण मिले हैं. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी राकेश कुमार दयाल ने बताया कि फिलहाल मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. जब तक मरीजों की जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती है, तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है. वहीं डॉक्टर राकेश कुमार दयाल ने कहा कि बदलते मौसम में फ्लू के मरीजों का आना बहुत आम बात है. इसलिए जब भी लोग बारिश के मौसम में बीमार होते हैं तो उनमें सर्दी-खांसी और छींक जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं.

स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों को किया गया आइसोलेट

स्वाइन फ्लू में भी मरीजों में सर्दी-खांसी, नाक का बहना जैसे लक्षण मिलते हैं. इसलिए स्वास्थ्य संस्था ऐसे मौसम में ऐसे लक्षणों से ग्रसित मरीजों को गंभीरता से लेती है. उन्होंने कहा कि मेडिका में जो मरीज मिले हैं उन्हें आइसोलेट कर रखा गया है. उनका सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेज दिया गया है. यदि सैंपल जांच के बाद मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो फिर H1N1 के ट्रीटमेंट गाइडलाइन के साथ इलाज किया जाएगा.

इस संबंध में गुरुनानक अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक और लैब संचालिका डॉ पूजा सहाय ने बताया कि वर्तमान में जो भी सैंपल जांच के लिए आ रहे हैं उसमें 6 से 7 मरीज ऐसे पाए गए हैं जिनमें H1N1 जैसे लक्षण मिले हैं. वैसे मरीजों का समुचित इलाज किया जा रहा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अब तक स्वाइन फ्लू के एक भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है.

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

गौरतलब है कि राजधानी के मेडिका अस्पताल में स्वाइन फ्लू के तीन संदिग्ध मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. यदि जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जाती है तो टीम के लोग अपनी जिम्मेदारी को निभाने से पीछे नहीं हटेंगे.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में स्वाइन फ्लू की दस्तक, अस्पताल में भर्ती हुए चार मरीज

झारखंड में स्वाइन फ्लू के मरीजों की बढ़ी संख्या, अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग

Alert For Influenza Virus In Jharkhand: झारखंड में H1N3 और इन्फ्लुएंजा वायरस को लेकर अलर्ट जारी, अपर मुख्य सचिव ने जारी की एडवाइजरी

रांची: झारखंड में मौसम बदलते ही लोगों में फ्लू के लक्षण बढ़ने लगे हैं. सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी अस्पतालों में इन दिनों सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की तादाद बढ़ गई है. वहीं राजधानी के मेडिका अस्पताल में स्वाइन फ्लू के संदिग्ध तीन मरीज मिले हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद पूरा स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने मामले को लेकर विशेष निर्देश जारी किया है. वहीं डॉक्टर लगातार संदिग्ध मरीजों पर नजर बनाए हुए हैं.

स्वाइन फ्लू के सस्पेक्टेड मरीजों का सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा गया

रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती तीन मरीजों में H1N1 वायरस के लक्षण मिले हैं. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी राकेश कुमार दयाल ने बताया कि फिलहाल मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. जब तक मरीजों की जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती है, तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है. वहीं डॉक्टर राकेश कुमार दयाल ने कहा कि बदलते मौसम में फ्लू के मरीजों का आना बहुत आम बात है. इसलिए जब भी लोग बारिश के मौसम में बीमार होते हैं तो उनमें सर्दी-खांसी और छींक जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं.

स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों को किया गया आइसोलेट

स्वाइन फ्लू में भी मरीजों में सर्दी-खांसी, नाक का बहना जैसे लक्षण मिलते हैं. इसलिए स्वास्थ्य संस्था ऐसे मौसम में ऐसे लक्षणों से ग्रसित मरीजों को गंभीरता से लेती है. उन्होंने कहा कि मेडिका में जो मरीज मिले हैं उन्हें आइसोलेट कर रखा गया है. उनका सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेज दिया गया है. यदि सैंपल जांच के बाद मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो फिर H1N1 के ट्रीटमेंट गाइडलाइन के साथ इलाज किया जाएगा.

इस संबंध में गुरुनानक अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक और लैब संचालिका डॉ पूजा सहाय ने बताया कि वर्तमान में जो भी सैंपल जांच के लिए आ रहे हैं उसमें 6 से 7 मरीज ऐसे पाए गए हैं जिनमें H1N1 जैसे लक्षण मिले हैं. वैसे मरीजों का समुचित इलाज किया जा रहा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अब तक स्वाइन फ्लू के एक भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है.

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

गौरतलब है कि राजधानी के मेडिका अस्पताल में स्वाइन फ्लू के तीन संदिग्ध मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. यदि जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जाती है तो टीम के लोग अपनी जिम्मेदारी को निभाने से पीछे नहीं हटेंगे.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में स्वाइन फ्लू की दस्तक, अस्पताल में भर्ती हुए चार मरीज

झारखंड में स्वाइन फ्लू के मरीजों की बढ़ी संख्या, अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग

Alert For Influenza Virus In Jharkhand: झारखंड में H1N3 और इन्फ्लुएंजा वायरस को लेकर अलर्ट जारी, अपर मुख्य सचिव ने जारी की एडवाइजरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.