नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. अपनी जीत सुनिश्चित करते हुए राजनीतिक पार्टियां विपक्षी पार्टियों पर निशाना साध रही हैं. वहीं आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने AAP के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अस्पताल, सड़कें, पानी, गलियों के बाद अब सांसद स्वाति मालीवाल पार्क का निरीक्षण करने पहुंची हैं. स्वाति मालीवाल सुल्तानपुर माजरा पहुंचीं यहां उन्होंने पार्कों में फैली गंदगी पर हैरानी जताई. उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी
इस बार उन्होंने सुल्तानपुर माजरा के MLA और दिल्ली सरकार में मंत्री मुकेश अहलावत को घेरते हुए संबंधित मामले की जांच के लिए CBI को पत्र लिखने की बात कही है.
CORRUPTION EXPOSE ‼️
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 12, 2024
जनता ने बताया कि सुल्तानपुर माजरा के MLA और सरकार में मंत्री मुकेश अहलावत के पिता की NGO को क्षेत्र के पार्कों की रखरखाव का ठेका दिया गया है। हर पार्क के लिए लाखों रुपये सरकार से मिलते हैं। सारे पार्क मिलाकर करोड़ों का फण्ड है!
अब इन पार्कों की हालत देखो।… pic.twitter.com/sXD2qeRM85
स्वाति ने अपने X अकाउंट पर लिखा है, 'जनता ने बताया कि सुल्तानपुर माजरा के MLA और सरकार में मंत्री मुकेश अहलावत के पिता के NGO को क्षेत्र के पार्कों के रखरखाव का ठेका दिया गया है. हर पार्क के लिए लाखों रुपये सरकार से मिलते हैं. सारे पार्क मिलाकर करोड़ों का फंड है! अब इन पार्कों की हालत देखो। अगर सच में MLA के पिता को इन पार्कों का ठेका मिला है तो ये भ्रष्टाचार नहीं तो और क्या है? क्षेत्र की जनता ने बताया कि यहां गरीबों से बरात घर के लिए पैसे वसूले जाते हैं. पूरे क्षेत्र में कूड़ा पड़ा है. उन्होंने आगे लिखा है कि इस मामले की जांच के लिए CBI को पत्र लिख रही हूं. यदि ये बात सही है तो ये बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है.'
स्वाति ने अपने इस पोस्ट एक साथ एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें सुल्तानपुर की जनता ने पार्कों में गंदी, प्लास्टिक खाती गाय, पीने के पानी की समस्या, कूड़ेदान बनाने की मांग, गटर के खुले ढक्कन आदि समस्याओं की बारे में बताया. इसमें से एक व्यक्ति ने मंदिर तुड़वाने का भी आरोप लगाया है.
स्वाति पहले भी दिल्ली के कई इलाकों में जा कर लोगों की समस्याएं सुनी हैं. इसमें सबसे से ज्यादा मामले गंदगी और पीने की पानी की समस्या सामने आई है. वहीं AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल का कहना है कि अगर दिल्ली की जनता को मुफ्त पानी, मुफ्त बिजली और सफाई चाहिए तो उनको पार्टी को ही चुने.
बता दें कि स्वाति मालीवाल दिल्ली ने अभी तक कुल 7 अलग-अलग इलाकों का दौरा किया है.
28 अक्टूबर: सांसद स्वाति मालीवाल ने किराड़ी विधानसभा का अचानक निरीक्षण किया. जहां जनता ने उन्हें टूटी सड़कें, कूड़ा-गंदगी और ओवरफ्लो होते सीवर की बदहाली दिखाई.
30 अक्टूबर: पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी विधानसभा का औचक निरीक्षण. इस दौरान उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मेयर शैली ओबेरॉय को आड़े हाथों लिया.
25 नवंबर: दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर में गईं. यहां आम आदमी पार्टी और स्थानीय विधायक पर निशाना साधते हुए टूटी सड़कें, बदबूदार पानी और कूड़े के ढेर की पोल खोली थी.
30 नवंबर: कालकाजी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया, जहां स्वाति ने जन समस्याएं सुनीं और क्षेत्र की खराब स्थिति को उजागर किया था.
9 दिसंबर : स्वाति ने जीबी पंत अस्पताल की सच्चाई की उजागर किया था. यहां उन्होंने दिल्ली सरकार के 'वर्ल्ड-क्लास हेल्थकेयर सिस्टम' के दावों की पोल खोली थी.
9 दिसंबर: स्वाति मालीवाल ने पालम क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे.
12 दिसंबर: स्वाति ने सुल्तानपुर विधानसभा का दौरा किया. यहां माजरा के MLA और दिल्ली सरकार में मंत्री मुकेश अहलावत को घेरे लेते हुए संबंधित मामले की जांच के लिए CBI को पत्र लिखने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- लाखों के पानी का बिल देख भड़की स्वाति मालीवाल, कहा- ये गुंडागर्दी नहीं चलने दूंगी..
ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल की सच्चाई की उजागर, केजरीवाल से की ये मांग