नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन और AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट मामले में बिभव कुमार को राहत नहीं मिली. कोर्ट ने बिभव की न्यायिक हिरासत 13 सितंबर तक बढ़ा दी है. इस पर मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा है कि अब दिल्ली सरकार के मंत्री मेरे साथ हुई घटना पर बेशर्मी से हंसते हुए बोल रहे हैं कि स्वाति को कोई पार्टी लेगी नहीं. किसी का नाम लिए बगैर स्वाति ने कहा कि भाई थोड़े दिन पहले तो बोल रहे थे कि मैं भाजपा की एजेंट हूं.
अब दिल्ली सरकार का मंत्री मेरे साथ हुई घटना पर बेशर्मी से हंसते हुए बोल रहे है “स्वाति को कोई पार्टी लेगी नहीं”।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 27, 2024
भाई थोड़े दिन पहले तो बोल रहे थे मैं BJP की एजेंट हूँ। आज कह रहे है कोई पार्टी नहीं लेगी।
कह रहे थे इसके कपड़े नहीं फटे, बटन नहीं टूटे, ये झूठ बोल रही है। एक गुंडे…
आगे स्वाति मालीवाल ने लिखा है, "आज कह रहे हैं कि कोई पार्टी नहीं लेगी. पहले कह रहे थे इसके कपड़े नहीं फटे, बटन नहीं टूटे. ये झूठ बोल रही है. एक गुंडे को बचाने के लिए कितनी मेहनत कर रहे हो, ये सब देख रहे हैं. बड़े से बड़े वकील खड़े करके करोड़ों रुपये खर्च करो, सत्य को झुका नहीं पाओगे. जहां तक मेरा सवाल है, अकेले लड़ती आई हूं और आगे भी लड़ूंगी. संघर्ष ही जिंदगी है."
जो लोग करियर की सोच के चुप चाप मार खा लें, वो कायर हम नहीं। और वैसे भी चुप रह जाती, तो दोस्तों के दोहरे रूप नहीं समझ पाती। अपनो ने मारा तब जाना कि अच्छाई का ढोंग करने वाले तो बुरे लोगों से कई लाख गुना बुरे होते हैं।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 27, 2024
ये भी पढ़ें : AAP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से स्वाति मालीवाल और हरभजन सिंह OUT, नंबर वन और टू पर केजरीवाल दंपती
मंत्री भारद्वाज ने घटना पर उठाए थे सवालः इसके पहले सांसद मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने उनके आरोपों पर सवाल उठाए थे. भारद्वाज ने कहा था, "उन्होंने 13 मई को मारपीट के आरोप लगाए थे. उस दिन सीएम आवास से एक वीडियो में वह सोफे पर बैठी हुई और लोगों को आदेश देती दिखाई दे रही हैं. वह पीड़िता जैसी नहीं लग रही हैं."
सौरभ भारद्वाज ने कहा था, "हालांकि, वीडियो में वह लंगड़ाकर चल रही थीं. यह विरोधाभास एक साजिश की ओर इशारा करता है. वरिष्ठ भाजपा नेता उनके संपर्क में हैं. दिल्ली पुलिस जल्द सीएम आवास से सीसीटीवी फुटेज हासिल करेगी." उन्होंने कहा, "अभी तक, ऐसा लगता है कि उनकी कहानी सच नहीं है"
ये भी पढ़ें : स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत 13 सितंबर तक बढ़ी