ETV Bharat / state

मुंबई में जांच के बाद बिभव को लेकर वापस लौटी दिल्ली पुलिस, अब स्वाति के सामने बैठाकर हो सकती है पूछताछ - Swati Maliwal assault case - SWATI MALIWAL ASSAULT CASE

Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली पुलिस स्वाती मालीवाल केस में आरोपी बिभव कुमार को लेकर मंबई से वापस लौट आई है. बता दें बिभव ने मुंबई में अपना फोन फॉर्मेंट कर दिया था. जिससे सारा डेटा नष्ट हो गया. पुलिस उसी डेटा की रिकवरी के लिए मुंबई पहुंची थी. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल और बिभव को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करने की तैयारी में है

बिभव को लेकर वापस लौटी दिल्ली पुलिस
बिभव को लेकर वापस लौटी दिल्ली पुलिस (Source: Ani)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 22, 2024, 12:48 PM IST

नई द‍िल्‍ली: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथ‍ित मारपीट और दुर्व्‍यवहार मामले की जांच और तेज हो गई है. दिल्ली पुलिस बिभव कुमार को मुंबई से वापस दिल्ली ले आई है. दिल्ली पुलिस ने अदालत में दलील दी थी क‍ि आरोपी बिभव कुमार ने मुंबई में अपने मोबाइल को फॉर्मेट कर द‍िया था. इसलिए पुलिस अब बिभव के मोबाइल से ड‍िलीट या फॉर्मेट क‍िए गए डेटा का र‍िट्रीव करने का प्रयास कर रही है.

स्‍वात‍ि से ब‍िभव कुमार की ओर से की गई कथ‍ित मारपीट मामले में पुल‍िस ये भी पता लगाने का प्रयास कर रही है क‍ि मुंबई में उसने किस-किस से संपर्क क‍िया था. पुल‍िस को उम्‍मीद है कि ब‍िभव की ओर से फॉर्मेट क‍िए गए डेटा को दोबारा हास‍िल करने के बाद ही मामले की वास्‍तव‍िकता सामने आ सकती है.

इस प्रकरण की तेजी से जांच में जुटी पुल‍िस ब‍िभव कुमार को द‍िल्‍ली सीएम हाऊस, स‍िव‍िल लाइन भी ले जा चुकी है. सोमवार को उनको मुख्‍यमंत्री आवास ले जाकर क्राइम सीन को रीक्र‍िएट करने का काम क‍िया गया. इस दौरान नॉर्थ ज‍िला की एड‍िशनल डीसीपी भी पहुंचीं थीं.

इस बीच देखा जाए तो सोमवार को ही AAP सांसद स्‍वात‍ि मालीवाल ने द‍िल्‍ली के उप-राज्‍यपाल वीके सक्‍सेना से मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान उन्‍होंने पूरे मामले से द‍िल्‍ली एलजी को अवगत कराया था. इसके बाद एलजी सक्‍सेना की ओर से मंगलवार को एक स्‍टेटमेंट भी जारी क‍िया था और कहा था क‍ि इस मामले में पर सीएम केजरीवाल का यूटर्न लेना सही नहीं है. द‍िल्‍ली के उपराज्‍यपाल ने स्‍वात‍ि को भरोसा द‍िया था क‍ि इस मामले में सही तरीके से जांच की जाएगी है.

सूत्र बताते हैं क‍ि आने वाले द‍िनों में पुल‍िस स्‍वात‍ि मालीवाल और ब‍िभव कुमार को आमने सामने ब‍ैठाकर भी पूछताछ कर सकती है. आरोप लगाया जा रहा है क‍ि ब‍िभव कुमार पुल‍िस जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. बता दें क‍ि द‍िल्‍ली पुल‍िस इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद सभी सबूतों को एकत्र करने में जुटी है. एड‍िशनल डीसीपी की अगुवाई में हाल ही में एक टीम सीएम हाऊस भी पहुंची थी ज‍िसने सीसीटीवी और डीवीआर को अपने कब्‍जे में ले ल‍िया.

ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल से बात के बाद LG बोले- केजरीवाल का यूटर्न लेना हैरान करने वाला, AAP ने दिया जवाब -

ये भी पढ़ें- द‍िल्‍ली मेट्रो में CM केजरीवाल को धमकी भरे मैसेज ल‍िखने वाला ग‍िरफ्तार, केजरीवाल से नाराजगी का दावा!

नई द‍िल्‍ली: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथ‍ित मारपीट और दुर्व्‍यवहार मामले की जांच और तेज हो गई है. दिल्ली पुलिस बिभव कुमार को मुंबई से वापस दिल्ली ले आई है. दिल्ली पुलिस ने अदालत में दलील दी थी क‍ि आरोपी बिभव कुमार ने मुंबई में अपने मोबाइल को फॉर्मेट कर द‍िया था. इसलिए पुलिस अब बिभव के मोबाइल से ड‍िलीट या फॉर्मेट क‍िए गए डेटा का र‍िट्रीव करने का प्रयास कर रही है.

स्‍वात‍ि से ब‍िभव कुमार की ओर से की गई कथ‍ित मारपीट मामले में पुल‍िस ये भी पता लगाने का प्रयास कर रही है क‍ि मुंबई में उसने किस-किस से संपर्क क‍िया था. पुल‍िस को उम्‍मीद है कि ब‍िभव की ओर से फॉर्मेट क‍िए गए डेटा को दोबारा हास‍िल करने के बाद ही मामले की वास्‍तव‍िकता सामने आ सकती है.

इस प्रकरण की तेजी से जांच में जुटी पुल‍िस ब‍िभव कुमार को द‍िल्‍ली सीएम हाऊस, स‍िव‍िल लाइन भी ले जा चुकी है. सोमवार को उनको मुख्‍यमंत्री आवास ले जाकर क्राइम सीन को रीक्र‍िएट करने का काम क‍िया गया. इस दौरान नॉर्थ ज‍िला की एड‍िशनल डीसीपी भी पहुंचीं थीं.

इस बीच देखा जाए तो सोमवार को ही AAP सांसद स्‍वात‍ि मालीवाल ने द‍िल्‍ली के उप-राज्‍यपाल वीके सक्‍सेना से मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान उन्‍होंने पूरे मामले से द‍िल्‍ली एलजी को अवगत कराया था. इसके बाद एलजी सक्‍सेना की ओर से मंगलवार को एक स्‍टेटमेंट भी जारी क‍िया था और कहा था क‍ि इस मामले में पर सीएम केजरीवाल का यूटर्न लेना सही नहीं है. द‍िल्‍ली के उपराज्‍यपाल ने स्‍वात‍ि को भरोसा द‍िया था क‍ि इस मामले में सही तरीके से जांच की जाएगी है.

सूत्र बताते हैं क‍ि आने वाले द‍िनों में पुल‍िस स्‍वात‍ि मालीवाल और ब‍िभव कुमार को आमने सामने ब‍ैठाकर भी पूछताछ कर सकती है. आरोप लगाया जा रहा है क‍ि ब‍िभव कुमार पुल‍िस जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. बता दें क‍ि द‍िल्‍ली पुल‍िस इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद सभी सबूतों को एकत्र करने में जुटी है. एड‍िशनल डीसीपी की अगुवाई में हाल ही में एक टीम सीएम हाऊस भी पहुंची थी ज‍िसने सीसीटीवी और डीवीआर को अपने कब्‍जे में ले ल‍िया.

ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल से बात के बाद LG बोले- केजरीवाल का यूटर्न लेना हैरान करने वाला, AAP ने दिया जवाब -

ये भी पढ़ें- द‍िल्‍ली मेट्रो में CM केजरीवाल को धमकी भरे मैसेज ल‍िखने वाला ग‍िरफ्तार, केजरीवाल से नाराजगी का दावा!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.