ETV Bharat / state

यूपी में चौथा मोर्चा! 'आजाद' को 'स्वामी' ने दिया समर्थन; बोले- चंद्रशेखर युवा क्रांतिकारी नेता, बेरोजगारी का मुद्दा उठाएंगे - Election 2024

Nagina Lok Sabha Seat: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने पोस्ट कर ये जानकारी दी है. इसके बाद सियासी गलियारों में यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि अब स्वामी प्रसाद मौर्य और चंद्रशेखर आजाद मिलकर थर्ड फ्रंट भी गठित कर सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 1:14 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 4:02 PM IST

लखनऊ: Lok Sabha Election 2024: नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को लोकसभा चुनाव 2024 में स्वामी प्रसाद मौर्य की राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी ने समर्थन देने का ऐलान किया है.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि नगीना सीट पर हमारी पार्टी चंद्रशेखर आजाद का समर्थन करती है. चंद्रशेखर को उन्होंने युवा क्रांतिकारी नेता करार दिया. कहा कि वह बेरोजगारों को मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने पोस्ट कर ये जानकारी दी है. इसके बाद सियासी गलियारों में यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि अब स्वामी प्रसाद मौर्य और चंद्रशेखर आजाद मिलकर थर्ड फ्रंट भी गठित कर सकते हैं.

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि बीजेपी के राज में देश के करोड़ों नौजवान बेरोजगारी झेल रहे हैं. भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर नौजवान और कर्मठ एवं सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित युवा नेता हैं.

मैं नगीना की जनता से चंद्रशेखर आजाद को भारी मतों से विजय बनाने की अपील भी करता हूं. स्वामी प्रसाद मौर्य की इस अपील का जनता पर क्या असर होगा यह तो चुनाव के नतीजे बताएंगे, लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि स्वामी प्रसाद मौर्य का भी अपना वोट बैंक है और नगीना सीट पर चंद्रशेखर आजाद का समर्थन करने से कहीं न कहीं आजाद समाज पार्टी को थोड़ा फायदा जरूर हो सकता है.

नगीना लोकसभा सीट से ही बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने अपनी पहली जनसभा की थी. आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर जमकर निशाना साधा था. अपने वोटरों को आगाह किया था कि नीला पटका पहने लोगों के झांसे में न आएं.

आपकी हितैषी बहुजन समाज पार्टी ही है. पहले चंद्रशेखर आजाद इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरने वाले थे, लेकिन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन में चंद्रशेखर आजाद को पूछा ही नहीं गया. लिहाजा, अपनी ही पार्टी से मैदान में उतरे हैं.

इस लोकसभा चुनाव में यूपी में इसे चौथा चुनावी मोर्चा कहा जा सकता है. भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए, सपा-कांग्रेस का इंडिया गठबंधन, ओवैसी-पल्लवी पटेल का पहले से ही चुनावी साथ पक्का हो चुका है.

ये भी पढ़ेंः ओवैसी-पल्लवी पटेल के गठबंधन PDM ने यूपी में उतारे 7 उम्मीदवार, केवल एक मुस्लिम को टिकट

ये भी पढ़ेंः अतीक, मुख्तार और आजम की यारी में खत्म हो गई सपा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश पर हमला

लखनऊ: Lok Sabha Election 2024: नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को लोकसभा चुनाव 2024 में स्वामी प्रसाद मौर्य की राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी ने समर्थन देने का ऐलान किया है.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि नगीना सीट पर हमारी पार्टी चंद्रशेखर आजाद का समर्थन करती है. चंद्रशेखर को उन्होंने युवा क्रांतिकारी नेता करार दिया. कहा कि वह बेरोजगारों को मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने पोस्ट कर ये जानकारी दी है. इसके बाद सियासी गलियारों में यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि अब स्वामी प्रसाद मौर्य और चंद्रशेखर आजाद मिलकर थर्ड फ्रंट भी गठित कर सकते हैं.

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि बीजेपी के राज में देश के करोड़ों नौजवान बेरोजगारी झेल रहे हैं. भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर नौजवान और कर्मठ एवं सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित युवा नेता हैं.

मैं नगीना की जनता से चंद्रशेखर आजाद को भारी मतों से विजय बनाने की अपील भी करता हूं. स्वामी प्रसाद मौर्य की इस अपील का जनता पर क्या असर होगा यह तो चुनाव के नतीजे बताएंगे, लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि स्वामी प्रसाद मौर्य का भी अपना वोट बैंक है और नगीना सीट पर चंद्रशेखर आजाद का समर्थन करने से कहीं न कहीं आजाद समाज पार्टी को थोड़ा फायदा जरूर हो सकता है.

नगीना लोकसभा सीट से ही बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने अपनी पहली जनसभा की थी. आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर जमकर निशाना साधा था. अपने वोटरों को आगाह किया था कि नीला पटका पहने लोगों के झांसे में न आएं.

आपकी हितैषी बहुजन समाज पार्टी ही है. पहले चंद्रशेखर आजाद इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरने वाले थे, लेकिन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन में चंद्रशेखर आजाद को पूछा ही नहीं गया. लिहाजा, अपनी ही पार्टी से मैदान में उतरे हैं.

इस लोकसभा चुनाव में यूपी में इसे चौथा चुनावी मोर्चा कहा जा सकता है. भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए, सपा-कांग्रेस का इंडिया गठबंधन, ओवैसी-पल्लवी पटेल का पहले से ही चुनावी साथ पक्का हो चुका है.

ये भी पढ़ेंः ओवैसी-पल्लवी पटेल के गठबंधन PDM ने यूपी में उतारे 7 उम्मीदवार, केवल एक मुस्लिम को टिकट

ये भी पढ़ेंः अतीक, मुख्तार और आजम की यारी में खत्म हो गई सपा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश पर हमला

Last Updated : Apr 13, 2024, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.