दुर्ग : स्वामी आत्मानंद स्कूल अहिवारा के आठवीं कक्षा का छात्र छुट्टी होने के बाद घर जाने के लिए रवाना हुआ था. अहिवारा से नंदिनी के बीच अचानक छात्र की तबीयत बिगडने लगी. ड्राइवर बच्चे को इलाज के लिए फौरन अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे को मजत घोषित कर दिया.
स्कूल से घर जाते समय बिगड़ी तबीयत, फिर मौत : जानकारी के मुताबिक, 13 वर्षीय छात्र रोशन निवासी ग्राम कोडिया रोज स्वामी आत्मानंद स्कूल अहिवारा में पढ़ने के लिए आता था. बुधवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद जैसे ही छात्र बाहर निकला अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी. रास्ते में ही बच्चे को उल्टी होने लगा. ड्राइवर ने गाड़ी रोककर छात्र को पानी पिलाया और फौरन नंदिनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिवारा ले जाने को कहा. ड्राइवर जब बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिवारा पहुंचा, तब डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया.
"बुधवार को छुट्टी के बाद घर जाते वक्त ड्राइवर को बच्चे ने तबीयत खराब होने की जानकारी दी. ड्राइवर ने सीधे अस्पताल ले जाकर डॉक्टरों से छात्र का इलाज कराया. हमें 12:30 बजे अस्पताल से छात्र की तबीयत बिगड़ने की खबर मिली थी, जिसके बाद हम तत्काल अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने छात्र की मौत होने की पुष्टि की." - उत्तम साहू, प्राचार्य, स्वामी आत्मनांद स्कूल अहिवारा
पीलिया से पीड़ित था मृतक छात्र : छात्र के तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही उसके परिजन अहिवारा अस्पताल पहुंचे. जहां बच्चे की मौत खबर मिलते ही उनका रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के पिता ने स्कूल प्रबंधन को बताया कि उसके बेटे को विगत दस दिनों से पीलिया की शिकायत थी, जिसका उपचार भी चल रहा था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह होगी साफ : नंदिनी पुलिस ने मृतक छात्र के शव का पंचनामा किया. जिसके बाद बच्चे के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया गया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ होने की बात कही है. पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है.