ETV Bharat / state

नई दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगी बूंदी की स्वच्छता टीम - republic day parade

बूंदी स्वच्छता टीम को गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए नई दिल्ली आमंत्रित किया गया है. यहां की टीम के कार्यों को केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय एवं राज्य सरकार ने सराहा है.

Swachhata team of Bundi
बूंदी की स्वच्छता टीम
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 24, 2024, 7:38 PM IST

बूंदी. स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बेहतरीन बूंदी अभियान के तहत जिले में कराए जा रहे स्वच्छता के कार्यों को केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय एवं राज्य सरकार ने सराहा है. बूंदी स्वच्छता टीम को गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए नई दिल्ली आमंत्रित किया गया है.

जिला परियोजना समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन निजामुद्दीन ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन योजना के द्वितीय चरण के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के बेहतरीन कार्य करवाकर ग्राम एवं ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस बनाए जाने के लिए बेहतरीन बून्दी अभियान समुदायों को प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है. बेहतरीन बून्दी अभियान के तहत जिले को मॉडल ओडीएफ प्लस बनाना है. साथ ही मॉडल खेल मैदान, तालाब, बावड़ियों का जीर्णोद्वार एवं सौन्दर्यकरण, विद्यालय एवं आंगनबाड़ी स्वच्छता प्रबंधन एवं विरासती कचरा प्रबंधन के कार्य करवाए जा रहे हैं. बेहतरीन बून्दी अभियान अन्तर्गत जिले को कीचड़, कचरा और प्लास्टिक मुक्त बनाया जा रहा है.

पढ़ें: बीकानेर नगर निगम की स्वच्छता टीम ने प्रतिबंधित पॉलिथीन के गोदाम पर की कार्रवाई

उन्होंने बताया कि बेहतरीन बून्दी अभियान के तहत स्वच्छ भारत मिशन के तहत करवाए जा रहे कार्यों को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सराहा गया है. सराहनीय कार्य करने पर स्वच्छता टीम को नई दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. इसी प्रकार गणतंत्र दिवस 2024 कार्यक्रम में राजस्थान के अन्य 8 जिलों की स्वच्छता टीमों को भी आमंत्रित किया गया है.

पढ़ें: स्वच्छ सर्वेक्षण में राजस्थान के दो शहर जयपुर नगर निगम हेरिटेज और डूंगरपुर सम्मानित

उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन में सराहनीय कार्य करने वाली टीम में भाग लेने वाले सरपंच ग्राम पंचायत ठीकरदा रजनी सैनी, राज्य संदर्भ समूह (एसआरजी) अनिता जैन, जिला परियोजना समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन निजामुद्दीन, ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन पंचायत समिति हिंडोली राकेश शर्मा, ग्राम पंचायत ठीकरदा रामकिशन सैनी एवं राज्य संदर्भ समूह (एसआरजी) ग्राम पंचायत रोणिजा भरतराज शर्मा सहित जिले से टीम में 6 सदस्य भाग लेंगे.

बूंदी. स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बेहतरीन बूंदी अभियान के तहत जिले में कराए जा रहे स्वच्छता के कार्यों को केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय एवं राज्य सरकार ने सराहा है. बूंदी स्वच्छता टीम को गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए नई दिल्ली आमंत्रित किया गया है.

जिला परियोजना समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन निजामुद्दीन ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन योजना के द्वितीय चरण के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के बेहतरीन कार्य करवाकर ग्राम एवं ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस बनाए जाने के लिए बेहतरीन बून्दी अभियान समुदायों को प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है. बेहतरीन बून्दी अभियान के तहत जिले को मॉडल ओडीएफ प्लस बनाना है. साथ ही मॉडल खेल मैदान, तालाब, बावड़ियों का जीर्णोद्वार एवं सौन्दर्यकरण, विद्यालय एवं आंगनबाड़ी स्वच्छता प्रबंधन एवं विरासती कचरा प्रबंधन के कार्य करवाए जा रहे हैं. बेहतरीन बून्दी अभियान अन्तर्गत जिले को कीचड़, कचरा और प्लास्टिक मुक्त बनाया जा रहा है.

पढ़ें: बीकानेर नगर निगम की स्वच्छता टीम ने प्रतिबंधित पॉलिथीन के गोदाम पर की कार्रवाई

उन्होंने बताया कि बेहतरीन बून्दी अभियान के तहत स्वच्छ भारत मिशन के तहत करवाए जा रहे कार्यों को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सराहा गया है. सराहनीय कार्य करने पर स्वच्छता टीम को नई दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. इसी प्रकार गणतंत्र दिवस 2024 कार्यक्रम में राजस्थान के अन्य 8 जिलों की स्वच्छता टीमों को भी आमंत्रित किया गया है.

पढ़ें: स्वच्छ सर्वेक्षण में राजस्थान के दो शहर जयपुर नगर निगम हेरिटेज और डूंगरपुर सम्मानित

उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन में सराहनीय कार्य करने वाली टीम में भाग लेने वाले सरपंच ग्राम पंचायत ठीकरदा रजनी सैनी, राज्य संदर्भ समूह (एसआरजी) अनिता जैन, जिला परियोजना समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन निजामुद्दीन, ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन पंचायत समिति हिंडोली राकेश शर्मा, ग्राम पंचायत ठीकरदा रामकिशन सैनी एवं राज्य संदर्भ समूह (एसआरजी) ग्राम पंचायत रोणिजा भरतराज शर्मा सहित जिले से टीम में 6 सदस्य भाग लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.