जैसलमेर : स्वर्णनगरी के विश्व विख्यात सोनार दुर्ग में गुरुवार रात को एक संदिग्ध मोबाइल बॉक्स से एक डायरी और विजिटिंग कार्ड बरामद हुआ था. वहीं, डायरी में आपत्तिजनक बातें लिखी मिली. इस पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. साथ ही मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिससे इस मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है.
शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया कि युवक को जैसलमेर के बबर मगरा से गिरफ्तार किया गया, जिसकी शिनाख्त इशाक खान पुत्र इलियास खान फलोदी निवासी के रूप में हुई है. फिलहाल वो जैसलमेर में रहकर मजदूरी का काम करता है. पुलिस युवक से डायरी में लिखी बातों को लेकर पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें - कासम खान की ढाणी में मिला संदिग्ध गुब्बारा, साथ में अटैच है मशीन और एंटीना - BALLOON AT INDO PAK BORDER
कोतवाल ने बताया कि इशाक खान नशेड़ी प्रवृत्ति का है. डायरी में लिखी आपत्तिजनक बातों को लेकर वो सही से जवाब नहीं दे पा रहा है. संदिग्ध डायरी मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर को उक्त संदिग्ध शख्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर तत्काल दस्तयाब करने के विशेष दिशा निर्देश दिए थे.
इस पर थानाधिकारी सवाई सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाई की गई. साथ ही सोनार किले के दशहरा चौक परिसर से एक मोबाइल बॉक्स बरामद किया गया, जिससे एक डायरी और विजिटिंग कार्ड जब्त किया गया. इसके बाद पुलिस ने मौके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और एक संदिग्ध की शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए संदिग्ध से पूछताछ कर रही है.