बोकारोः पुलिस हिरासत में युवक की मौत मामले में मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है. लोगों का आरोप है कि पुलिस तीन दिनों तक युवक की हिरासत में पिटाई करती रही. इस कारण युवक की मौत हो गई है. उधर, मामले में पुलिस विभाग के पदाधिकारियों का कहना है कि आरोपी ज्ञान कमर ने थाना हाजत के शौचालय में आत्महत्या कर ली है.
सदर अस्पताल पहुंचने पर युवक को किया गया था मृत घोषित
घटना मंगलवार देर रात की है. घायल अवस्था में आरोपी ज्ञान कुमार को पेटरवार सीएचसी ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया था. सदर अस्पताल पहुंचने पर युवक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मंगलवार देर रात ही मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव को मोर्चरी में रख दिया गया है.
लड़की के अपहरण के मामले में तीन दिन पूर्व युवक को पुलिस ने लिया था हिरासत में
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंगवाली की रहने वाली एक लड़की के अपहरण के मामले में शक के आधार पर पुलिस ने युवक ज्ञान कमर को तीन दिन पहले उसके घर से उठाया था. लड़की की मंगलवार को लाश मिल गई थी. लड़की की लाश मिलने के बाद पुलिस युवक से पूछताछ कर रही थी. इसी दौरान संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत हो गई. पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि आरोपी युवक ने खुदकुशी कर ली है.
युवकों के परिजनों और ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर जताया रोष
वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों में रोष है. मामले में परिजनों ने पुलिस पर युवक को तीन दिनों तक यातना देकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. आक्रोशित परिजन बुधवार को ग्रामीणों के साथ थाना पहुंचे थे, लेकिन किसी को थाना में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई.
उत्तेजित लोगों को शांत कराने में जुटी है पुलिस
फिलहाल इस घटना से उत्तेजित लोगों को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को बुला लिया गया है. हिरासत में इस मौत के मामले की पुष्टि बोकारो के एसपी ने भी की है.
ये भी पढ़ें-