ETV Bharat / state

चिराग पासवान की पार्टी के 2 नेताओं की मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका - SUSPICIOUS DEATH IN MADHUBANI

मधुबनी में एलजेपीआर के दो नेताओं की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है. जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका जताई जा रही है.

SUSPICIOUS DEATH IN MADHUBANI
जहरीली शराब से मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2024, 12:21 PM IST

Updated : Dec 5, 2024, 2:17 PM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड में लोजपा (रामविलास) के दो स्थानीय नेताओं की संदिग्ध मौत हो गई है. जिनकी पहचान पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष ललितेश्वर पासवान और आईटी सेल के जिला प्रवक्ता डॉ. अमरजीत कुमार यादव के रूप में हुई है. मौत लेकर आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने जहरीली शराब पी थी, जिससे उनकी जान चली गई.

अस्पताल ले जानें के दौरान हुई मौत: मृतक की पत्नी ने बताया कि बीते मंगलवार की रात शराब पीकर उनके पति घर आए थे, जिसके बाद उन्होंने कुछ खाना भी नहीं खाया. कुछ देर बाद तबीयत खराब होने के बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां से डॉक्टर ने डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. हालांकि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. बता दें कि मृतक के दो बेटे और दो बेटियां हैं.

"मंगलवार की रात मेरे पति शराब पीकर घर आए थे. जिसके बाद उन्होंने खाना भी नहीं खाया और सो गए. थोड़ी देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो अस्पताल ले जाया गया. जहां से डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया. डीएमसीएच ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई."- मृतक की पत्नी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा: वहीं पुलिस प्रशासन ने अब तक जहरीली शराब की पुष्टि नहीं की है. मामले को लेकर डीएसपी निशिकांत भारती ने बताया कि डॉ. अमरजीत यादव ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हालांकि ललितेश्वर पासवान का बिना पोस्टमार्टम कराये ही उनके परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है.

"पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है. वहीं एक मृतक ललितेश्वर पासवान का बिना पोस्टमार्टम के परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है."- निशिकांत भारती, डीएसपी

बिहार में जारी है जहरीली शराब का खेल: वहीं गांव में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि दोनों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है या इसके पीछे कोई कारण है. अब देखना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस क्या खुलासा करती है. बता दें कि शराब पीने से मौत का सिलसिल बिहार के कई जिलों में जारी है. इससे पहले सिवान में जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आया था. जिसमें स्थानीय लोगों के मुताबिक तीन लोगों की शराब पीने से जान गई थी. जबकि 2 मृतकों की पुष्टि हुई थी.

पढ़ें-'तस्करी प्रशासन का बिजनेस बन गया है..' सिवान में जहरीली शराब से मौत पर खड़े हुए सवाल

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड में लोजपा (रामविलास) के दो स्थानीय नेताओं की संदिग्ध मौत हो गई है. जिनकी पहचान पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष ललितेश्वर पासवान और आईटी सेल के जिला प्रवक्ता डॉ. अमरजीत कुमार यादव के रूप में हुई है. मौत लेकर आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने जहरीली शराब पी थी, जिससे उनकी जान चली गई.

अस्पताल ले जानें के दौरान हुई मौत: मृतक की पत्नी ने बताया कि बीते मंगलवार की रात शराब पीकर उनके पति घर आए थे, जिसके बाद उन्होंने कुछ खाना भी नहीं खाया. कुछ देर बाद तबीयत खराब होने के बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां से डॉक्टर ने डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. हालांकि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. बता दें कि मृतक के दो बेटे और दो बेटियां हैं.

"मंगलवार की रात मेरे पति शराब पीकर घर आए थे. जिसके बाद उन्होंने खाना भी नहीं खाया और सो गए. थोड़ी देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो अस्पताल ले जाया गया. जहां से डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया. डीएमसीएच ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई."- मृतक की पत्नी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा: वहीं पुलिस प्रशासन ने अब तक जहरीली शराब की पुष्टि नहीं की है. मामले को लेकर डीएसपी निशिकांत भारती ने बताया कि डॉ. अमरजीत यादव ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हालांकि ललितेश्वर पासवान का बिना पोस्टमार्टम कराये ही उनके परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है.

"पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है. वहीं एक मृतक ललितेश्वर पासवान का बिना पोस्टमार्टम के परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है."- निशिकांत भारती, डीएसपी

बिहार में जारी है जहरीली शराब का खेल: वहीं गांव में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि दोनों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है या इसके पीछे कोई कारण है. अब देखना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस क्या खुलासा करती है. बता दें कि शराब पीने से मौत का सिलसिल बिहार के कई जिलों में जारी है. इससे पहले सिवान में जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आया था. जिसमें स्थानीय लोगों के मुताबिक तीन लोगों की शराब पीने से जान गई थी. जबकि 2 मृतकों की पुष्टि हुई थी.

पढ़ें-'तस्करी प्रशासन का बिजनेस बन गया है..' सिवान में जहरीली शराब से मौत पर खड़े हुए सवाल

Last Updated : Dec 5, 2024, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.