ETV Bharat / state

नातिन के लिए केक लेने निकले नाना की मौत, कहीं तेज गर्मी का असर तो नहीं - Bhilai temperature effect

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 1, 2024, 12:30 PM IST

Suspicious death of middle खुर्सीपार थाना क्षेत्र में अधेड़ का झाड़ियों में शव मिला है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अधेड़ की लू लगने से मौत हुई होगी.फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

Suspicious death of middle aged man
नातिन के लिए केक लेने निकले नाना की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग : खुर्सीपार थाना क्षेत्र में युवक का शव मिला है.युवक की मौत कैसे हुई इस बात का पता नहीं चल सका है.पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव का पंचनामा करवाया,इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सुपेला अस्पताल में भिजवाया.पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई है. मृतक की पहचान जय सिंह निवासी पावर हाउस नंदिनी रोड के तौर पर हुई है.

कौन है मृतक ?: सुपेला अस्पताल पहुंची जयसिंह की पत्नी पार्वती ने बताया कि जय सिंह सेक्टर 6 में मोची की दुकान चलाता है. उसकी तीन बेटी और एक बेटा है. एक दिन पहले उसकी तबीयत ठीक नहीं थी. शुक्रवार को उसकी नातिन का जन्मदिन था.जिसके लिए वो केक लेने की बात कहकर घर से निकला था.जिस पर घर के लोगों ने गर्मी का हवाला देकर जयसिंह को रोका.फिर भी जयसिंह नहीं रुका.जयसिंह ने कहा कि वो जल्दी ही वापस लौट आएगा.लेकिन सुबह 11 बजे जाने के बाद जयसिंह नहीं लौटा.

मौत के कारणों का खुलासा नहीं : जयसिंह जब शाम तक घर नहीं लौटा परिजनों ने उसकी तलाश की.इसी दौरान शुक्रवार शाम 6 बजे खुर्सीपार गेट के पास स्थित झाड़ियों में किसी का शव देखा गया.इस दौरान शव की शिनाख्ति के लिए जयसिंह की पत्नी को मौके पर बुलाया गया. जिसने अपने पति के तौर पर शव की पहचान की.अचानक जयसिंह की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा है. परिवार वालों ने किसी भी प्रकार की हत्या या अन्य किसी पर आरोप नहीं लगाया है.वहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारणों का पता चल पाएगा.

भिलाई के खुर्सीपार में ठेकेदार की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश
कोरबा में मिले दो अज्ञात शव, मड़वारानी के पास पटरी में मिला युवक, सतरेंगा में युवती का शव पानी से बरामद - Unknown Dead Bodies Found
भिलाई में घर पर हो रही थी शादी की तैयारी, पटरी के पास मिली लाश

दुर्ग : खुर्सीपार थाना क्षेत्र में युवक का शव मिला है.युवक की मौत कैसे हुई इस बात का पता नहीं चल सका है.पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव का पंचनामा करवाया,इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सुपेला अस्पताल में भिजवाया.पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई है. मृतक की पहचान जय सिंह निवासी पावर हाउस नंदिनी रोड के तौर पर हुई है.

कौन है मृतक ?: सुपेला अस्पताल पहुंची जयसिंह की पत्नी पार्वती ने बताया कि जय सिंह सेक्टर 6 में मोची की दुकान चलाता है. उसकी तीन बेटी और एक बेटा है. एक दिन पहले उसकी तबीयत ठीक नहीं थी. शुक्रवार को उसकी नातिन का जन्मदिन था.जिसके लिए वो केक लेने की बात कहकर घर से निकला था.जिस पर घर के लोगों ने गर्मी का हवाला देकर जयसिंह को रोका.फिर भी जयसिंह नहीं रुका.जयसिंह ने कहा कि वो जल्दी ही वापस लौट आएगा.लेकिन सुबह 11 बजे जाने के बाद जयसिंह नहीं लौटा.

मौत के कारणों का खुलासा नहीं : जयसिंह जब शाम तक घर नहीं लौटा परिजनों ने उसकी तलाश की.इसी दौरान शुक्रवार शाम 6 बजे खुर्सीपार गेट के पास स्थित झाड़ियों में किसी का शव देखा गया.इस दौरान शव की शिनाख्ति के लिए जयसिंह की पत्नी को मौके पर बुलाया गया. जिसने अपने पति के तौर पर शव की पहचान की.अचानक जयसिंह की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा है. परिवार वालों ने किसी भी प्रकार की हत्या या अन्य किसी पर आरोप नहीं लगाया है.वहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारणों का पता चल पाएगा.

भिलाई के खुर्सीपार में ठेकेदार की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश
कोरबा में मिले दो अज्ञात शव, मड़वारानी के पास पटरी में मिला युवक, सतरेंगा में युवती का शव पानी से बरामद - Unknown Dead Bodies Found
भिलाई में घर पर हो रही थी शादी की तैयारी, पटरी के पास मिली लाश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.