दुर्ग : खुर्सीपार थाना क्षेत्र में युवक का शव मिला है.युवक की मौत कैसे हुई इस बात का पता नहीं चल सका है.पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव का पंचनामा करवाया,इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सुपेला अस्पताल में भिजवाया.पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई है. मृतक की पहचान जय सिंह निवासी पावर हाउस नंदिनी रोड के तौर पर हुई है.
कौन है मृतक ?: सुपेला अस्पताल पहुंची जयसिंह की पत्नी पार्वती ने बताया कि जय सिंह सेक्टर 6 में मोची की दुकान चलाता है. उसकी तीन बेटी और एक बेटा है. एक दिन पहले उसकी तबीयत ठीक नहीं थी. शुक्रवार को उसकी नातिन का जन्मदिन था.जिसके लिए वो केक लेने की बात कहकर घर से निकला था.जिस पर घर के लोगों ने गर्मी का हवाला देकर जयसिंह को रोका.फिर भी जयसिंह नहीं रुका.जयसिंह ने कहा कि वो जल्दी ही वापस लौट आएगा.लेकिन सुबह 11 बजे जाने के बाद जयसिंह नहीं लौटा.
मौत के कारणों का खुलासा नहीं : जयसिंह जब शाम तक घर नहीं लौटा परिजनों ने उसकी तलाश की.इसी दौरान शुक्रवार शाम 6 बजे खुर्सीपार गेट के पास स्थित झाड़ियों में किसी का शव देखा गया.इस दौरान शव की शिनाख्ति के लिए जयसिंह की पत्नी को मौके पर बुलाया गया. जिसने अपने पति के तौर पर शव की पहचान की.अचानक जयसिंह की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा है. परिवार वालों ने किसी भी प्रकार की हत्या या अन्य किसी पर आरोप नहीं लगाया है.वहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारणों का पता चल पाएगा.