ETV Bharat / state

'हेलो पापा..रोहित सोने का चेन मांग रहा है', इसके अगले दिन नवविवाहिता की मौत, मायके वालों ने कहा-'दहेज के लिए हुई हत्या' - Woman Died In Aurangabad

Suspicious Death Of Married Woman: औरंगाबाद में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई है. उसकी शादी अभी से महज 5 महीने पहले ही हुई थी. मौत के बाद महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Woman Died In Aurangabad
औरंगाबाद में महिला की संदिग्ध मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2024, 10:35 AM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में शादी के 5 महीने बाद ही एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई है. इसी साल 18 अप्रैल को बड़े ही धूमधाम से रेणु की शादी हुई थी लेकिन उसके परिजनों को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि जिस बेटी को वह डोली में बिठाकर विदा कर रहे हैं, उसे अर्थी पर देखना पड़ेगा. सोमवार को संदिग्ध अवस्था में रेणु का शव ससुराल में मिला. जिसके बाद मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है.

शादी के पांच महीने बाद मौत: शादी के पांच महीने बाद ही नवविवाहिता की मौत से लोग हैरान है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं नवविवाहिता के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. मामला औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नघारा गांव की है. मृतका की पहचान रोहित कुमार साव की पत्नी रेणु कुमारी के रूप में हुई है. मृतका का मायका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही पिपरा गांव में था.

औरंगाबाद में नव विवाहिता की मौत से शोकाकुल परिजन
औरंगाबाद में नव विवाहिता की मौत से शोकाकुल परिजन (ETV Bharat)

पति कर रहा था चेन की डिमांड: घटना के संबंध में मृतका के परिजन दीपक गुप्ता ने बताया कि इसी साल 18 अप्रैल को रीति-रिवाज से शादी की थी. ससुराल वालों की सारी मांगों को पूरा किया गया था. मौत से दो दिन पहले रेणु ने अपने पिता अंतू साव को फोन पर बताया था कि उसका पति सोने की चेन की डिमांड कर रहा है. नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दे रहा है. जिसके बाद गुरुवार को रेणु की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई.

"रेणु ने दो दिन पहले पिता को कॉल करके बताया था कि उसका पति सोने के चेन की डिमांड कर रहा है. वहीं नहीं मिलने पर उसके पति ने जान से मारने की धमकी दी थी. ससुराल वालों ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए रेणु के शव को फंदे से लटका दिया."-मृतका के परिजन

औरंगाबाद में नव विवाहिता की मौत से शोकाकुल परिजन
औरंगाबाद में नव विवाहिता की मौत से शोकाकुल परिजन (ETV Bharat)

महिला का शव छोड़ ससुराल वाले फरार: वहीं इस घटना की सूचना मायके वालों को पड़ोसियों द्वारा दी गई. सूचना के बाद पहुंचे मायके वालों ने देखा कि ससुराल वाले घर से फरार हैं. जबकि शव घर में पड़ा हुआ है. इधर पुलिस ने शव के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पुरी कर परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि एक नवविवाहिता का शव बरामद किया गया है. इस संदर्भ में जांच-पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएंगी.

"एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत का ममाला सामने आया है. महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएंगी."- अशोक कुमार, थानाध्यक्ष

पढ़ें-Bihar News: पलायन का दर्द... पति परदेश गया तो 'सितारा' ने 2 बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में शादी के 5 महीने बाद ही एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई है. इसी साल 18 अप्रैल को बड़े ही धूमधाम से रेणु की शादी हुई थी लेकिन उसके परिजनों को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि जिस बेटी को वह डोली में बिठाकर विदा कर रहे हैं, उसे अर्थी पर देखना पड़ेगा. सोमवार को संदिग्ध अवस्था में रेणु का शव ससुराल में मिला. जिसके बाद मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है.

शादी के पांच महीने बाद मौत: शादी के पांच महीने बाद ही नवविवाहिता की मौत से लोग हैरान है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं नवविवाहिता के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. मामला औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नघारा गांव की है. मृतका की पहचान रोहित कुमार साव की पत्नी रेणु कुमारी के रूप में हुई है. मृतका का मायका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही पिपरा गांव में था.

औरंगाबाद में नव विवाहिता की मौत से शोकाकुल परिजन
औरंगाबाद में नव विवाहिता की मौत से शोकाकुल परिजन (ETV Bharat)

पति कर रहा था चेन की डिमांड: घटना के संबंध में मृतका के परिजन दीपक गुप्ता ने बताया कि इसी साल 18 अप्रैल को रीति-रिवाज से शादी की थी. ससुराल वालों की सारी मांगों को पूरा किया गया था. मौत से दो दिन पहले रेणु ने अपने पिता अंतू साव को फोन पर बताया था कि उसका पति सोने की चेन की डिमांड कर रहा है. नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दे रहा है. जिसके बाद गुरुवार को रेणु की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई.

"रेणु ने दो दिन पहले पिता को कॉल करके बताया था कि उसका पति सोने के चेन की डिमांड कर रहा है. वहीं नहीं मिलने पर उसके पति ने जान से मारने की धमकी दी थी. ससुराल वालों ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए रेणु के शव को फंदे से लटका दिया."-मृतका के परिजन

औरंगाबाद में नव विवाहिता की मौत से शोकाकुल परिजन
औरंगाबाद में नव विवाहिता की मौत से शोकाकुल परिजन (ETV Bharat)

महिला का शव छोड़ ससुराल वाले फरार: वहीं इस घटना की सूचना मायके वालों को पड़ोसियों द्वारा दी गई. सूचना के बाद पहुंचे मायके वालों ने देखा कि ससुराल वाले घर से फरार हैं. जबकि शव घर में पड़ा हुआ है. इधर पुलिस ने शव के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पुरी कर परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि एक नवविवाहिता का शव बरामद किया गया है. इस संदर्भ में जांच-पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएंगी.

"एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत का ममाला सामने आया है. महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएंगी."- अशोक कुमार, थानाध्यक्ष

पढ़ें-Bihar News: पलायन का दर्द... पति परदेश गया तो 'सितारा' ने 2 बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.