मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला असिस्टेंट इंजीनियर की संदिग्ध स्तिथि में मौत हो गई. उनका शव कमरे के भीतर मिला. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई. वह जल संसाधन विभाग में कार्यरत थीं. पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की का है. जहां महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. वे किराए के मकान में रह रही थीं. घटना के बाद मोहल्ले के लोगों की भीड़ जुट गई. मृतका की पहचान 29 वर्षीय महिमा के रूप में की गई है.
डेड बॉडी पर चोट के निशान : मृत महिला इंजीनियर की डेड बॉडी पर जांघ और पेट पर जूते का निशान मिला है, जबकि उनके नाक से ब्लड गिरा मिला है. पुलिस ने पड़ोस के किराएदार से भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. FSL की टीम गहनता से जांच कर फॉरेन्सिक नमूनों को इकट्ठा कर रही है. स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल अभी तक वजह साफ नहीं हो पाई है.
बंद कमरे में महिला इंजीनियर की मिली लाश : स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी मकान मालिक विनोद कुमार को सूचना दिया. सूचना पर विनोद भागे भागे कमरे की ओर गए. कमरे का दरवाजा खुला हुआ था. उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को दी. जिसके बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, एएसपी नगर भानु प्रताप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. कमरे की तलाशी ली गई. महिमा का मोबाइल बरामद किया गया है. कमरे की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस ने घटना की जानकारी महिमा के परिजनों को दिया.
पुलिस ने परिजनों को दी सूचना : महिमा के मौत की खबर सुनते ही परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों में चीख-पुकर मच गयी थी. मामले में मकान मालिक विनोद कुमार ने बताया की महिमा पिछले दो साल से किराए पर रह रही थी. कमरे में किसी का आना जाना नहीं था. उसके नाना-नानी कभी-कभी आते थे. वे लोग पटना में रहते हैं.
''घटना की जांच की जा रही है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल, हर बिंदु पर जांच की जा रही है.'' - भानु प्रताप सिंह, एएसपी, नगर
ये भी पढ़ें-