ETV Bharat / state

होटल के कमरे से मिला कंपनी के अधिकारी का शव, संदिग्ध परिस्थिति में मौत - Dead body found in hotel - DEAD BODY FOUND IN HOTEL

Odisha official killed in Adityapur. सरायकेला के आदित्यपुर के एक होटल में निजी कंपनी के एक अधिकारी का शव मिला है. अधिकारी मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले थे.

Odisha official killed in Adityapur
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 6, 2024, 7:18 PM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित होटल क्रूज के कमरे से कांड्रा स्थित अमलगम कंपनी के एक अधिकारी का शव संदिग्ध अवस्था में कमरे से बरामद किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद आदित्यपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधिकारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांड्रा अमलगम कंपनी के अधिकारी समूर्ति रंजन दास बीते 4 अगस्त से क्रूज होटल के कमरा नंबर 315 में ठहरे हुए थे. इस बीच वे सोमवार की रात खाना खाने के बाद कमरे में सोने गए थे. मंगलवार सुबह उनका शव कमरे के बेड पर पड़ा हुआ मिला. मृतक मूल रूप से ओडिशा के खुरदा रोड निवासी थे. पुलिस द्वारा बताया गया कि मंगलवार सुबह देर तक जब कमरे से बाहर नहीं निकले तो उन्हें बार-बार टेलीफोन किया जा रहा था लेकिन फोन नहीं रिसीव करने के बाद होटल प्रबंधन द्वारा कमरा खोला गया तो वे बेड पर बेसुध पड़े मिले.

परिजनों की शिकायत के बाद होगा मामला दर्ज

घटना के संबंध में आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया है कि घटना के बाद होटल प्रबंधन द्वारा समूर्ति रंजन दास को टीएमएच अस्पताल ले जाया गया था. चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की लिखित शिकायत के बाद आगे मामला दर्ज कर किया जाएगा.

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित होटल क्रूज के कमरे से कांड्रा स्थित अमलगम कंपनी के एक अधिकारी का शव संदिग्ध अवस्था में कमरे से बरामद किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद आदित्यपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधिकारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांड्रा अमलगम कंपनी के अधिकारी समूर्ति रंजन दास बीते 4 अगस्त से क्रूज होटल के कमरा नंबर 315 में ठहरे हुए थे. इस बीच वे सोमवार की रात खाना खाने के बाद कमरे में सोने गए थे. मंगलवार सुबह उनका शव कमरे के बेड पर पड़ा हुआ मिला. मृतक मूल रूप से ओडिशा के खुरदा रोड निवासी थे. पुलिस द्वारा बताया गया कि मंगलवार सुबह देर तक जब कमरे से बाहर नहीं निकले तो उन्हें बार-बार टेलीफोन किया जा रहा था लेकिन फोन नहीं रिसीव करने के बाद होटल प्रबंधन द्वारा कमरा खोला गया तो वे बेड पर बेसुध पड़े मिले.

परिजनों की शिकायत के बाद होगा मामला दर्ज

घटना के संबंध में आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया है कि घटना के बाद होटल प्रबंधन द्वारा समूर्ति रंजन दास को टीएमएच अस्पताल ले जाया गया था. चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की लिखित शिकायत के बाद आगे मामला दर्ज कर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

पलामू में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, पिता ने ससुरालवालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.