गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात को लेकर संशय बरकरार है. कयास लगाए जा रहे थे कि शनिवार को सीएम योगी की आरएसएस प्रमुख से मुलाकात हो सकती है. लेकिन शनिवार देर शाम तक योगी आदित्यनाथ भागवत से मिलने मनीराम क्षेत्र स्थित सरस्वती विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल नहीं पहुंचे थे.
बता दें कि, शनिवार सुबह से ही मीडिया कर्मियों का जमावड़ा सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के बाहर लगा हुआ है. और संभावना जताई जा रही थी कि शाम को दोनों योगी आदित्यनाथ और मोहन भागवत की मुलाकात हो सकती है.
बताया जा रहा है कि, दोनों के मुलाकात को लेकर किसी तरह का कोई प्रोटोकॉल जारी नहीं हुआ है, लेकिन अंदरखाने से इस बात की चर्चा है कि दोनों की मुलाकात के दौरान यूपी में भाजपा की हार पर मंथन, संघ के विस्तार समेत कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हो सकती है. संघ प्रमुख मोहन भागवत 12 जून की शाम से ही गोरखपुर में हैं.
संघ प्रमुख मोहन भागवत गोरखपुर में संघ के कार्यकर्ता विकास कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. 5 दिवसीय इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वह 17 जून को गोरखपुर से प्रस्थान कर जाएंगे. वहीं सीएम योगी को मोहन भागवत की मुलाकात को लेकर भाजपाई उत्साहित हैं. वे दोनों की मीटिंग को अहम मानकर चल रहे हैं. संघ प्रमुख ने अपने इस दौर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि, समय की जरूरत है कि संघ का विस्तार बड़े स्तर पर और ब्लॉक से लेकर गांव स्तर पर मजबूती के साथ किया जाए.