रांची: झारखंड के रामगढ़ जिले में हुए ट्रैफिक एएसआई राहुल कुमार सिंह की मौत के मामले में निलंबित टाउन थानेदार अजय कुमार साहू की तबियत बिगड़ गयी है. अजय कुमार साहू को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती करवाया गया है. राहुल कुमार सिंह के मौत के बाद झारखंड के डीजीपी ने अजय कुमार साहू को निलंबित कर दिया था जबकि सरकार ने रामगढ़ एसपी को भी रातों रात हटा दिया था.
अचानक तबियत बिगड़ी
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम अचानक अजय कुमार साहू की तबीयत बिगड़ गई. परिजनों के अनुसार वे अत्यधिक तनाव में थे. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज के लाया गया जहां उन्हें रिम्स के कार्डियो के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि अजय कुमार का रिम्स में एंजियोग्राफी करने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है. चिकित्सकों के देख रेख में उनका इलाज चल रहा है.
अजय कुमार साहू पर आरोप
गौरतलब है कि रामगढ़ के तत्कालीन टाउन थाना प्रभारी अजय कुमार के दबाव से एएसआई राहुल परेशान थे. मामले की जानकारी मौखिक रूप से एएसआई राहुल ने रामगढ़ एसपी को दी और रामगढ़ टाउन थाना से तबादला करने का अनुरोध किया. इसके बाद उनका तबादला रामगढ़ ट्रैफिक थाने में कर दिया गया था. हालांकि इसके बाद वह बीमार पड़ गये और 20 दिनों की छुट्टी पर चले गये. 20 जुलाई को अपने पद पर योगदान दिया. रविवार को ड्यूटी के दौरान उन्हें अचानक उल्टी होने लगी और वह बेहोश हो गये. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. राहुल कुमार सिंह के परिजनों ने अस्पताल में उस दौरान जमकर हंगामा मचाया और आरोप लगाया कि अजय कुमार साहू की वजह से ही उनकी मौत हुई है.
एसपी का तबादला, अजय साहू को डीजीपी ने किया निलंबित
एएसआई राहुल कुमार सिंह की मौत के बाद रामगढ़ एसपी का रातों-रात पुलिस मुख्यालय में तबादला कर दिया गया. वहीं झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिन्हा ने रामगढ़ के टाउन थाना प्रभारी अजय कुमार साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. डीजीपी ने अजय कुमार साहू को निलंबित करते हुए आदेश दिया है कि पूरे मामले में वह अपना स्पष्टीकरण एक सप्ताह के अंदर समर्पित करें.
ये भी पढ़ें: