ETV Bharat / state

सुशील मोदी के निधन पर शोक की लहर, ललन-चिराग ने बताया अपूरणीय क्षति, फूट-फूटकर रोए अश्विनी चौबे - SUSHIL MODI DEATH - SUSHIL MODI DEATH

SUSHIL MODI DEATH: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के कद्दावर नेता सुशील कुमार मोदी के निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर है. सुशील मोदी के निधन पर जेडीयू नेता ललन सिंह और एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान ने गहरा शोक जाहिर किया है, पढ़िये पूरी खबर

सुमो के निधन पर शोक की लहर
सुमो के निधन पर शोक की लहर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 14, 2024, 12:43 PM IST

Updated : May 14, 2024, 12:52 PM IST

सुमो के निधन से शोक की लहर (ETV BHARAT)

पटनाः बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिवंगत सुशील कुमार मोदी का मंगलवार को पटना के गुलबी घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. सुमो के निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर है. जेडीयू नेता ललन सिंह ने सुमो के निधन पर गहरा शोक जताया है तो चिराग पासवान ने इसे अपनी व्यक्तिगत क्षति बताया है.

'निधन से मर्माहत हैं': जेडीयू नेता और मोकामा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे ललन सिंह ने सुशील मोदी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. ललन सिंह ने कहा कि "सुशील मोदी जमीन से जुड़े हुए नेता थे. वे 74 के आंदोलन से हमारे साथी रहे और संघर्ष के दिनों में भी हमारे साथ रहे.आज सुशील मोदी जी के निधन से हम सभी मर्माहत हैं. बिहार की सियासत में उनकी क्षतिपूर्ति संभव नहीं है."
'हमारे मार्गदर्शक के रूप में रहे': वहीं एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि उनका जीवन सादगी से भरा था. उन्होंने अपने लंबे राजनीतिक जीवन से बिहार और देश की राजनीति को नयी दिशा दी.हम युवाओं के लिए वो आदर्श थे. युवा राजनीति में आएं तो क्या करें इसको लेकर वो हमेशा मुझे बताते रहे. वो पिता के बाद हमारे मार्गदर्शक के रूप में रहे.उनके निधन से मैं काफी मर्माहत हूं. भगवान इनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दे.

नीरज कुमार ने जताया शोकः जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी सुशील मोदी के निधन पर शोक जाहिर किया है. नीरज कुमार ने कहा कि " सुशील कुमार मोदी राजनीति के एक अप्रतिम योद्धा थे. इन्होंने जीवन में एक ऐसी पटकथा लिखी और कैंसर जैसे असाध्य रोग कैंसर से उन्होंने जिस तरह से लड़ाई लड़ी वो अनुकरणीय है. वो राजनीति में धनबल और बाहुबल के खिलाफ थे, इस हिसाब से उनका निधन न सिर्फ बिहार बल्कि देश के लिए अपूरणीय क्षति है."

बीजेपी नेता प्रदीप कुमार सिंह ने व्यक्त किया दुःखः बीजेपी नेता और अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने सुमो के निधन पर दुःख व्यक्त किया और कहा कि सुशील कुमोर मोदी के निधन पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. राजनीतिक जीवन के साथ व्यक्तिगत तौर पर भी मुझे हमेशा उनका आशीर्वाद मिला. बिहार की राजनीति में उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी.

फूट-फूटकर रोए अश्विनी चौबेः इधर सुशील मोदी के निधन की खबर मिलते ही पार्टी के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे फूट-फूटकर रोने लगे. उन्होंने एक वीडियो जारी कर उनके निधन पर शोक जाहिर किया और कहा कि मेरे मित्र ही नहीं बल्कि भाई थे सुशील कुमार मोदी.

दिल्ली के AIIMS में ली आखिरी सांसः बता दें कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का सोमवार को निधन हो गया. दिल्ली के AIIMS में उन्होंने आखिरी सांस ली. सुशील कुमार मोदी कैंसर से पीड़ित थे और कुछ ही दिनों पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी थी.

आज होगा अंतिम संस्कारः दिवंगत सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर दिल्ली से आज पटना लाया जाएगा. अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर उनके पटना आवास पर रखा जाएगा. बाद में उनके पार्थिव शरीर को बिहार विधानसभा और बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में ले रखा जाएगा, जहां उन्हें पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि दी जाएगी.उनका अंतिम संस्कार शाम 5 बजकर 50 मिनट पर किया जाएगा. अंतिम संस्कार में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.

सुमो के निधन से शोक की लहर (ETV BHARAT)

पटनाः बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिवंगत सुशील कुमार मोदी का मंगलवार को पटना के गुलबी घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. सुमो के निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर है. जेडीयू नेता ललन सिंह ने सुमो के निधन पर गहरा शोक जताया है तो चिराग पासवान ने इसे अपनी व्यक्तिगत क्षति बताया है.

'निधन से मर्माहत हैं': जेडीयू नेता और मोकामा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे ललन सिंह ने सुशील मोदी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. ललन सिंह ने कहा कि "सुशील मोदी जमीन से जुड़े हुए नेता थे. वे 74 के आंदोलन से हमारे साथी रहे और संघर्ष के दिनों में भी हमारे साथ रहे.आज सुशील मोदी जी के निधन से हम सभी मर्माहत हैं. बिहार की सियासत में उनकी क्षतिपूर्ति संभव नहीं है."
'हमारे मार्गदर्शक के रूप में रहे': वहीं एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि उनका जीवन सादगी से भरा था. उन्होंने अपने लंबे राजनीतिक जीवन से बिहार और देश की राजनीति को नयी दिशा दी.हम युवाओं के लिए वो आदर्श थे. युवा राजनीति में आएं तो क्या करें इसको लेकर वो हमेशा मुझे बताते रहे. वो पिता के बाद हमारे मार्गदर्शक के रूप में रहे.उनके निधन से मैं काफी मर्माहत हूं. भगवान इनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दे.

नीरज कुमार ने जताया शोकः जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी सुशील मोदी के निधन पर शोक जाहिर किया है. नीरज कुमार ने कहा कि " सुशील कुमार मोदी राजनीति के एक अप्रतिम योद्धा थे. इन्होंने जीवन में एक ऐसी पटकथा लिखी और कैंसर जैसे असाध्य रोग कैंसर से उन्होंने जिस तरह से लड़ाई लड़ी वो अनुकरणीय है. वो राजनीति में धनबल और बाहुबल के खिलाफ थे, इस हिसाब से उनका निधन न सिर्फ बिहार बल्कि देश के लिए अपूरणीय क्षति है."

बीजेपी नेता प्रदीप कुमार सिंह ने व्यक्त किया दुःखः बीजेपी नेता और अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने सुमो के निधन पर दुःख व्यक्त किया और कहा कि सुशील कुमोर मोदी के निधन पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. राजनीतिक जीवन के साथ व्यक्तिगत तौर पर भी मुझे हमेशा उनका आशीर्वाद मिला. बिहार की राजनीति में उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी.

फूट-फूटकर रोए अश्विनी चौबेः इधर सुशील मोदी के निधन की खबर मिलते ही पार्टी के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे फूट-फूटकर रोने लगे. उन्होंने एक वीडियो जारी कर उनके निधन पर शोक जाहिर किया और कहा कि मेरे मित्र ही नहीं बल्कि भाई थे सुशील कुमार मोदी.

दिल्ली के AIIMS में ली आखिरी सांसः बता दें कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का सोमवार को निधन हो गया. दिल्ली के AIIMS में उन्होंने आखिरी सांस ली. सुशील कुमार मोदी कैंसर से पीड़ित थे और कुछ ही दिनों पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी थी.

आज होगा अंतिम संस्कारः दिवंगत सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर दिल्ली से आज पटना लाया जाएगा. अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर उनके पटना आवास पर रखा जाएगा. बाद में उनके पार्थिव शरीर को बिहार विधानसभा और बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में ले रखा जाएगा, जहां उन्हें पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि दी जाएगी.उनका अंतिम संस्कार शाम 5 बजकर 50 मिनट पर किया जाएगा. अंतिम संस्कार में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.

Last Updated : May 14, 2024, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.